Doctor Verified

क्या शिशु की स्किन पर चंदन लगाना सेफ होता है? जानें एक्सपर्ट से

कई लोग बच्चों को भी चंदन लगाते हैं। लेकिन क्या बच्चों की त्वचा पर चंदन लगाना सेफ होता है? लेख में एक्सपर्ट से जानें यह सेफ है या नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या शिशु की स्किन पर चंदन लगाना सेफ होता है? जानें एक्सपर्ट से

Is It Safe To Use Sandalwood For Baby: त्वचा के लिए चंदन का इस्तेमाल लोग लंबे समय से कर रहे हैं। इसे पूजा-पाठ में भी इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि चंदन का टीका लगाने से दिमाग को शांत रखने में मदद मिलती है। इसलिए कई लोग इसे टीके के रूप में इस्तेमाल करते हैं। चंदन में मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा को ठंड़क देने में मदद करते हैं। इसलिए फेस वॉश और फेस मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। होली पर भी चंदन को गुलाल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। शिशु की त्वचा पर गुलाल लगाने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए लोग शिशुओं की त्वचा पर चंदन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है शिशु की त्वचा पर चंदन लगाना सेफ है या नहीं। क्या इसे लगाने से शिशु की त्वचा को नुकसान होता है? इस बारे में जानने के लिए सिरसा के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से बात की। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।

1 (3)

क्या शिशु की स्किन पर चंदन लगाना सेफ होता है? Is Sandalwood Safe For Baby Skin

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक अगर शिशु की त्वचा पर नेचुरल चंदन इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह पूरी तरह सेफ है। इसके इस्तेमाल से शिशु की त्वचा को नुकसान नहीं होगा। लेकिन अगर आप मार्केट का केमिकलयुक्त चंदन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बाजार में मिलने वाले चंदन में प्रिजर्वेटिव्स और केमिकल्स मौजूद होते हैं। इसे लगाने से शिशु को साइड इफेक्ट्स का खतरा भी हो सकता है। लेकिन अगर आप चंदन की लकड़ियों को पीसकर घर में चंदन बना रहे हैं, तो यह शिशु के लिए फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे को ठंडक देने के लिए केसर के साथ करें हल्दी और चंदन का प्रयोग, जानें तरीका और फायदे

शिशु की त्वचा पर चंदन कब और कैसे इस्तेमाल करें? How To Use Sandalwood For Baby Skin

चंदन की तासीर ठंडी होती है इसलिए गर्मियों में इसे इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। गर्मियों में अगर बच्चे को घमौरियां हो गई, तो चंदन का लेप लगाया जा सकता है। अगर बच्चे को डायपर पहनने से रैशेज हो गए हैं या त्वचा में कोई एलर्जी है, तो डॉक्टर की सलाह पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। शिशुओं के अलावा बढ़ती उम्र के बच्चों की त्वचा पर भी चंदन इस्तेमाल किया जा सकता है। शिशुओं की त्वचा पर चंदन का लेप लगाकर लगाया जा सकता है। इसके अलावा, दूध या दही में मिलाकर भी चंदन बच्चों की त्वचा पर लगाया जा सकता है। इससे बच्चे की त्वचा को ठंडक मिलेगी। साथ ही, नेचुरल होने के कारण साइड इफेक्ट का खतरा भी नहीं होगा। लेकिन अगर चंदन लगाने के बाद आपको शिशु की त्वचा में कोई रैशेज नजर आते हैं, तो इसे इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर का पेस्ट, दूर होंगी ये 4 समस्याएं

एक्सपर्ट से हमने जाना बच्चों की त्वचा पर चंदन लगाना सेफ होता है। लेकिन ये तभी सेफ है अगर आप नेचुरल चंदन इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर बच्चे को कोई स्किन प्रॉब्लम या स्वास्थ्य समस्या है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें। इस लेख में हमने आपको सामान्य जानकारी दी है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से बात करें।

Read Next

National Protein Day: 1 से 5 साल तक के बच्चों को रोजाना कितने प्रोटीन की जरूरत होती है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer