How To Use Tomato For Acne Scars In Hindi: चेहरे पर कील-मुंहासे होना एक आम समस्या है। प्रदूषण, धूल-मिट्टी, खराब खानपान, तनाव और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के प्रयोग के कारण चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। आमतौर पर, स्किन की सही देखभाल करने से मुंहासे तो ठीक हो जाते हैं, लेकिन इनके दाग-धब्बे त्वचा पर रह जाते हैं। मुंहासों के निशान देखने में काफी भद्दे लगते हैं और आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग मुंहासों और इनके निशान से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कुछ खास रिजल्ट नहीं मिलता है। वहीं, इनमें मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो मुंहासों के निशान हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, टमाटर त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए एक प्रभावी उपाय है। यह एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। टमाटर चेहरे से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है और कील-मुहासों को भी दूर कर सकता है। इसमें विटामिन-सी, बीटा-कैरोटीन और ल्यूटिन जैसे तत्व होते हैं, जो दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। चेहरे पर टमाटर लगाने से त्वचा की सूजन, पिगमेंटेशन, झुर्रियों और ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह त्वचा की रंगत में सुधार करने में भी बहुत प्रभावी हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि टमाटर से पिंपल के निशान कैसे हटाएं? इस लेख में हम आपको टमाटर की मदद से मुंहासों के दाग-धब्बे हटाने के 4 तरीके बता रहे हैं -
टमाटर से पिंपल के निशान कैसे हटाएं? - How To Use Tomato For Acne Scars In Hindi
टमाटर का रस
मुंहासों के निशान हटाने के लिए आप चेहरे पर टमाटर का रस लगा सकते हैं। इसके लिए टमाटर के रस को कॉटन की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 4-5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। टमाटर चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर मुंहासों को दूर करता है। साथ ही, दाग-धब्बों को साफ करने और त्वचा की रंगत सुधारने में भी मदद करता है। आप इसे रोज अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
टमाटर और दही
आप टमाटर को दही के साथ मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकते हैं। दही में लैक्टिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है और कील-मुंहासों भी हटाता है। टमाटर और दही का मिश्रण दाग-धब्बों को साफ करने के साथ ही त्वचा को मुलायम भी बनाता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच टमाटर का गूदा लें। इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिलज्ट के लिए हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर निखार लाने के लिए इन 4 तरीकों से करें टमाटर का इस्तेमाल
टमाटर और शहद
शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। यह चेहरे पर मुंहासों को निकलने से रोकता है और उनके दाग-धब्बों को भी कम करता है। पिंपल्स के निशान हटाने के लिए आप टमाटर और शहद का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच टमाटर का गूदा लें। इसमें एक चम्मच शहद और चुटकीभर हल्दी पाउडर मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
टमाटर और एलोवेरा
टमाटर और एलोवेरा, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और पिंपल्स को कम करने में भी मदद करता है। वहीं, टमाटर में मौजूद विटामिन-सी और लाइकोपीन दाग-धब्बों और टैनिंग को साफ करने में मदद करते हैं। इन दोनों को एक साथ मिक्स करके लगाने से आपका चेहरा काफी चमकदार नजर आएगा। इसके लिए बाउल में एक चम्मच टमाटर का गूदा और एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। सप्ताह में 1-2 इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स के निशान काफी हद तक कम हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे से सन टैनिंग हटाने के लिए लगाएं टमाटर का फेस पैक, जानें तरीका
पिंपल्स के निशान हटाने के लिए आप इन तरीकों से टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।