Doctor Verified

Hair Care Tips: कैसे चुनें बालों के लिए सही शैंपू, जानें एक्सपर्ट से

Best Ways To Choose Your Shampoo In Hindi: बालों को केमिककल बेस्ड शैंपू यूज करने के बजाय हर्बल शैंपू का उपयोग करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Care Tips: कैसे चुनें बालों के लिए सही शैंपू, जानें एक्सपर्ट से


Best Ways To Choose Your Shampoo In Hindi: बालों की केयर करने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के हेयर केयर रूटीन अपनाते हैं। कई बार, तमाम उपायों के बावजूद बालों की चमक फीकी रहती है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? इसकी वजह है केमिकल युक्त शैंपू का यूज करना। खासकर, सल्फेट और पैराबेन बेस्ड (paraben based) केमिकल शैंपू बालों के लिए बहुत ही हार्मफुल होते हैं। पैराबेन एक ऐसा कंपाउंड का ग्रुप है, जिसका इस्तेमाल फार्मास्युटिकल, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और फूड इंडस्ट्री में प्रिजर्वेटिव के रूप किया जाता है। एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि केमिकल फ्री शैंपू का यूज करें। इससे बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। बाल नॉरिश और मॉइस्चर होते हैं। साथ ही, बालों को मजबूती भी मिलती है। यहां हम आपको बता रहे हैं अपने बालों के लिए सही शैंपू कैसे चूज करें। इस बारे में हमने दादू मेडिकल सेंटर की फाउंडर और चेयरमैन, डर्मोटोलॉजिस्ट डॉ. निवेदिता से बात की।

बालों के लिए सही शैंपू कैसे चुनें- Best Ways To Choose Your Shampoo In Hindi

Benefits Of Using Chemical Free Shampoo In Hindi

अपने बालों और स्कैल्प का टाइप जानकर सही शैंपू का सेलेक्शन करना आसान होता है। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनकी मददे स आप अपने लिए सूटेबल शैंपू चुन सकते हैं।

ड्राई स्कैल्प

अगर किसी की ड्राई स्कैल्प और बाल हैं, तो जरूरी है कि आप ऐसे शैंपू चुनें, जिससे बालों को पोषण मिले और बाल मॉइस्चर भी हों। जब भी आप शैंपू खरीदने जाएं, तो चेक करें कि शैंपू में ग्लिसरीन है या नहीं। ग्लिसरीन युक्त शैंपू बालों और स्कैल्प को हाइड्रेट रखते हैं। इससे बालों का रूखापन दूर होता है।

इसे भी पढ़ें: अपने बालों के अनुसार इस तरह चुनें सही शैंपू, जानें शैंपू करने का सही तरीका

ऑयली स्कैल्प

बढ़ते प्रदूषण और खराब जीवनशैली और खानपान के कारण अक्सर बाल और स्कैल्प पर बुरा प्रभाव पड़ता है। खराब डाइट लेने की वजह से बाल और स्कैल्प ऑयली हो जाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप ऐसे शैंपू का प्रयोग करें, जिसमें अदरक के अर्क का इस्तेमाल किया गया हो। अदरक का अर्क बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इससे स्कैल्प में ओवर ऑयल का प्रोडक्शन रुकता है और बाल सिल्की नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाना चाहते हैं रेशमी और ख़ूबसूरत बाल? जानें कैसे करें शैंपू का चुनाव और क्या है इसके इस्तेमाल करने का तरीका

कॉम्बीनेशन स्कैल्प

कॉम्बीनेशन स्कैल्प ड्राई और ऑयली दोनों का मिक्सचर होती है। इस तरह के स्कैल्प को हाइड्रेट रखना भी जरूरी है। ऐसा न किए जाने पर बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। अगर आपकी स्कैल्प भी इसी तरह की है, तो आप टी-ट्रीट ऑयल जिंक जिंक पाइरिथियोन के मिक्सचर वाले शैंपू का यूज करें। बालों को लाभ होगा।

केमिकल फ्री शैंपू यूज करने का फायदा- Benefits Of Using Chemical Free Shampoo In Hindi

Benefits Of Using Chemical Free Shampoo In Hindi

  • केमिकल फ्री, खासकर सल्फेट और पैराबेन फ्री शैंपू यूज करने से स्कैल्प की हेल्थ बेहतर होती है और जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे बालों को मजबूती मिलती है।
  • केमिकल फ्री शैंपू यूज करने से बालों का रूखापन दूर होता है। असल में नेचुरल प्रोडक्ट से बने शैंपू का यूज करने से बालों की नमी बनी रहती है, दोमुंहे बाल कम होते हैं और डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
  • लंबे समय तक बालों पर केमिकल यूज करने से बालों का झड़ना बढ़ सकता है। वहीं, अगर आप हर्बल शैंपू का यूज करते हैं, तो इससे हेयर फॉल कम होता है और बालों की खोई हुई चमक भी लौट आती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

रात को सोने से पहले करें ये 3 काम, झड़ते और गिरते बालों से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version