Small Pimples on Nipples in Hindi: महिलाओं को अपने जीवन में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्हें ब्रेस्ट यानी स्तन से जुड़ी समस्याएं भी परेशान करती हैं। इसमें निप्पल्स पर होने वाले छोटे-छोटे दाने भी शामिल हैं। कुछ महिलाओं को निप्पल पर दाने होते हैं। वैसे तो ये आम होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ये किसी समस्या का संकेत भी हो सकते हैं। आपको बता दें कि निप्पल पर दाने पसीने या हार्मोनल बदलाव की वजह से भी हो सकते हैं। नारायण हेल्थ सिटी, बैंगलोर की क्लिनिकल लीड और वरिष्ठ सलाहकार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सपना रैना से जानते हैं निप्पल पर दाने होने के कारण-
निप्पल पर छोटे-छोटे दाने होने के कारण- Causes of Small Pimples on Nipples in Hindi
1. एरिओलर ग्रंथियां
एरिओलर ग्रंथियां, एरिओला पर छोटी-छोटी गांठें होती हैं, जो तेल का स्त्राव करती हैं। ये हर व्यक्ति में होते हैं। लेकिन इनका आकार सभी लोगों में अलग-अलग हो सकता है। आपको बता दें कि ये गांठें दर्द रहित होती हैं।
2. यीस्ट इंफेक्शन
निप्पल पर यीस्ट इंफेक्शन की वजह से भी छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं। इसकी वजह से आपको निप्पल पर रेडनेस और खुजली जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या है यीस्ट इंफेक्शन? जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार
3. हार्मोनल बदलाव
निप्पल पर छोटे-छोटे दाने, हार्मोनल बदलाव की वजह से भी हो सकते हैं। अगर आपको निप्पल पर दाने हो रहे हैं, तो इस स्थिति में आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए। हार्मोनल बदलाव की वजह से निप्पल पर मुंहासे निकल सकते हैं।
4. स्तन कैंसर
कुछ मामलों में स्तन कैंसर की वजह से भी निप्पल पर दाने निकल सकते हैं। स्तन पर उभार, स्तन कैंसर का लक्षण भी सकतो है। हालांकि, ये दाने अलग नजर आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं में निप्पल की ग्रोथ न होने के क्या कारण होते हैं? जानें एक्सपर्ट से
निप्पल पर होने वाले छोटे-छोटे दानों से बचने के उपाय
- निप्पल पर होने वाले छोटे दानों से बचने के लिए आपको टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
- गर्मियों में पसीने की वजह से भी त्वचा चिपचिपी हो सकती है। इससे भी छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं। ऐसे में आपको स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है।
- निप्पल को दानों से बचाने के लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे इरिटेशन और जलन से बचा जा सकता है।