Lack of Breast Tissue Development: बचपन से लेकर बड़े होने पर हमारे शरीर में कई बदलाव आते हैं। इस दौरान हमारे शरीर के अंगों के आकार भी बदलते हैं। कई बार हमें पता नहीं होता कि हमारे शरीर में क्या चीज नॉर्मल है और क्या नहीं। ऐसे में सभी चीजें सामान्य लगने के बावजूद हमें ध्यान देने की जरूरत होती है। लड़कियों में पीरियड्स शुरू होना और ब्रेस्ट साइज बढ़ना भी इन्हीं बदलावों में शामिल होता है। उम्र बढ़ने के साथ ब्रेस्ट साइज तो बढ़ता ही है, साथ ही निप्पल की ग्रोथ भी होने लगती है। लेकिन कई महिलाओं में सही उम्र पर आकर भी निप्पल की ग्रोथ नहीं होती है। ऐसा होना हमेशा नॉर्मल नहीं होता है, बल्कि यह कई समस्याओं का कारण भी हो सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि कानपुर के सूरी हॉस्पिटल की एचओडी- गायनेकोलॉजिस्ट डॉ वंदना अग्रवाल से।
महिलाओं में निप्पल की ग्रोथ न होने के क्या कारण होते हैं- Causes of Flat Nipples In Women
जेनेटिक कारण- Genetic
कुछ महिलाओं में जेनेटिक कारणों से भी निप्पल की ग्रोथ रूक सकती है। ऐसे में निप्पल का आकार छोटा हो सकता है या निप्पल की ग्रोथ में रूकावट आ सकती है।
हार्मोन्स असंतुलित होना- Hormones Imbalance
अगर महिला के हार्मोन्स असंतुलित हैं, तो इसके कारण भी उसमें निप्पल ग्रोथ प्रभावित हो सकती है। यह समस्या ब्यूबर्टी और प्रेग्नेंसी के समय हो सकती है, जिससे निप्पल की ग्रोथ पर असर पड़ता है। इसके अलावा एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स के असंतुलित होने से भी यह समस्या हो सकती है। यह निप्पल के साइज और शेप को प्रभावित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Breast Growth Tips: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके, धीरे-धीरे होने लगेगी ग्रोथ
मेडिकल कंडीशन- Medical Condition
कुछ मेडिकल कंडीशन जैसे कि हाइपोपिटुटेरिज्म या टर्नर सिंड्रोम भी निप्पल की ग्रोथ न होने का कारण बन सकते हैं। इसके कारण ब्रेस्ट की ग्रोथ पर भी असर पड़ सकता है। इसके अलावा पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) जैसे हार्मोनल डिसऑर्डर भी निपल की शेप और साइज पर असर डाल सकते हैं।
पोषक तत्वों की कमी होना- Nutrition Deficit
अगर लड़की के शरीर में पोषक तत्वों की कमी है, तो भी उसके निप्पल की ग्रोथ रूक सकती है। खासकर जब किसी लड़की की प्यूबर्टी के दौरान ग्रोथ हो रही हो। इसके कारण निप्पल की ग्रोथ रूकने के साथ पूरे शरीर पर असर पड़ सकता है।
दवाओं के कारण- Medicines
अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए दवा लेते हैं, तो इससे भी निप्पल की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। खासकर अगर आप गर्भनिरोधक दवाएं या हार्मोन्स संतुलित करने की दवा लेते हो। इसके कारण ब्रेस्ट और निप्पल के साइज और ग्रोथ में फर्क आ सकता है।
इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी परफेक्ट फिगर और शेप
ट्रॉमा और चोट लगना- Trauma or Injury
अगर महिला को किसी तरह का ट्रॉमा और चोट लगी है, तो भी निप्पल की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। ऐसे में नर्वस सिस्टम को नुकसान होने के मेमरी ग्लैंड पर भी असर पड़ता है। इसके कारण निप्पल के साइज और शेप में फर्क नजर आ सकता है।
अगर आपको इनमें से कोई समस्या नहीं, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करके अपनी समस्या का पता लगाना चाहिए। सही चेकअप के जरिए इस समस्या का पता लगाना आसान हो सकता है। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
Read Next
पीसीओएस (PCOS) में इंसुलिन रेसिस्टेंस को कम करने के लिए फॉलो करें डॉक्टर के बताए ये 5 तरीके
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version