Doctor Verified

Sore Nipples: निप्पल्स में रहता है दर्द, डॉक्टर से जानें इसके 5 कारण

Common Causes Of Sore Nipples In Hindi: ब्रेस्ट फीडिंग करवाना या मेंस्ट्रुएशन साइकिल के कारण अक्सर महिलाओं को निप्पल में दर्द की समस्या हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Sore Nipples: निप्पल्स में रहता है दर्द, डॉक्टर से जानें इसके 5 कारण


Common Causes Of Sore Nipples In Hindi: आमतौर पर पीरियड्स के आसपास महिलाओं को ब्रेस्ट में दर्द या सूजन हो जाती है। कभी-कभी महिलाओं को निप्पल में भी दर्द का अहसास होने लगता है। इसकी वजह से काफी ज्यादा असहजता हो जाती है और निप्पल का दर्द असहनीय भी हो जाता है। ऐसे में निप्पल में खुजली, रेडनेस और भारीपन का अहसास होता है। वैसे तो एक्सपर्ट्स की मानें, तो निप्पल में दर्द होने का मुख्य कारण पीरियड्स हो सकता है। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिलाओं के निप्पल में दर्द होता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि किसी बीमारी के कारण भी निप्पल में दर्द की समस्या हो सकती है। इसमें ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी शामिल हैं। इसलिए, अगर किसी महिला को ब्रेस्ट के बजाय निप्पल में दर्द हो, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसके बजाय, तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं निप्पल में दर्द (Nipple Me Dard Kyu Hota Hai In Hindi) होने के कारण। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

निप्पल में दर्द होने के कारण- Common Causes Of Sore Nipples In Hindi

Common Causes Of Sore Nipples In Hindi

पीरियड्स के कारण

जैसा कि हमने कुछ देर पहले ही इस बात का जिक्र किया है, पीरियड्स के कारण ब्रेस्ट के साथ-साथ निप्पल में दर्द (Nipple Me Dard Hone Ke Karan In Hindi) की शिकायत हो सकती है। ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि मेंस्ट्रुएशन के ठीक कुछ दिनों पहले से ही ब्रेस्ट और निप्पल में दर्द तथा टेंडरनेस महसूस होने लगती है। ऐसा एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन के कारण होता है। इसी तरह, प्यूबर्टी और मेनोपॉज की वजह से भी निप्पल में दर्द की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: 30 की उम्र के बाद महिलाओं के निप्पल में दर्द के हो सकते हैं ये 6 कारण, जानें इसे ठीक करने के उपाय

प्रेग्नेंसी की वजह से

common-causes-of-sore-nipples-tmb

निप्पल या ब्रेस्ट में दर्द की सबसे आम वजह है, प्रेग्नेंसी। वास्तव में, प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। इसमें हार्मोनल बदलाव भी शामिल है। कई बार निप्पल में दर्द होना, प्रेग्नेंसी का संकेत भी होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के निप्पल का साइज सामान्य से बड़ा और रंग में अधिक डार्क हो जाता है। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी की वजह से निप्पल ज्यादा सेंसिटिव भी हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: निप्पल में दर्द का कारण हो सकती हैं ब्रा से जुड़ी ये 5 आदतें, जानें निप्पल को हेल्दी रखने के 7 टिप्स

ब्रेस्ट मिल्क फीडिंग करवाने से

ब्रेस्ट मिल्क करवाने वाली महिलाओं को अक्सर निप्पल में दद बना रहता है। असल में, बच्चा किस तरह दूध पीता है, निप्पल पेन से छुटकारा पाने के लिए यह बात बहुत ज्यादा मायने रखती है। इसके अलावा, बच्चे द्वारा निप्पल को चूसने के तरीके पर भी गौर किया जाना चाहिए। वहीं, अगर स्तन का दूध सूख जाए, तो भी उसे निकालते समय महिला को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। हालांकि, स्तनपान करा रही महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि ब्रेस्ट मिल्क फीड करवाते हुए ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। इसके उलट, महिला को बहुत आराम महसूस होता है। इसलिए, अगर महिला को कई दिनों तक निप्पल में दर्द बना रहता है, तो ऐसे में जरूरी है कि वे डॉक्टर से संपर्क करें।

संक्रमण है कारण

कई बार निप्पल में दर्द का बड़ा कारण संक्रमण का होना होता है। मास्टिटिस, थ्रश जैस निप्पल इंफेक्शन हो, तो महिला को तीव्र दर्द हो सकता है। मास्टिटिस, ब्रेस्टफीडिंग करवाती महिलाओं में ज्यादा होता है, जबकि थ्रश एक किस्म का यीस्ट इंफेक्शन है। इसी तरह, फॉलिकुलिटिस भी निप्पल पेन का मुख्य कारण है। इसका मतलब है निप्पल के आसपास मौजूद हेयर फॉलिसाइल्स का संक्रमित होना, जिससे निप्पल में दर्द होना।

गंभीर बीमारी

अगर महिला को ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है, तो निप्पल में दर्द हो सकता है। इसके साथ ही, निप्पल में तीव्र खुजली, निप्पल डिस्चार्ज और गांठ भी नजर आ सकते हैं। यही नहीं, कई बार इस तरह की गंभीर बीमारी के होने पर निप्पल की शेप बदल जाती है, जो कि अंदर की ओर मुड़ जाती है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निप्पल में दर्द होने जैसी समस्या बहुत कम देखी जाती है। इसके बावजूद, यहां बताई गई बिंदुओं पर गौर जरूर करें। ऐसा कुछ भी नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Shark Tank में Namita Thapar ने किया पेरिमेनोपॉज का जिक्र, जानें Perimenopause के लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer