Expert

क्या फ्लैट निप्पल में कम दूध आता है? एक्सपर्ट से जानें फ्लैट निप्पल के साथ बच्चे को दूध कैसे पिलाएं

Can flat nipple produce milk doctor tells in Hindi: क्या फ्लैट निप्पल में कम दूध आता है? आइये एक्सपर्ट से जानते हैं फ्लैट निप्पल वाली महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग कैसे करानी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फ्लैट निप्पल में कम दूध आता है? एक्सपर्ट से जानें फ्लैट निप्पल के साथ बच्चे को दूध कैसे पिलाएं

Can Flat Nipple Produce Milk Doctor Tells in Hindi: मां बनने के बाद ब्रेस्टफीडिंग कराना एक खूबसूरत सफर होता है। यह प्रेग्नेंसी के बाद की एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें मां शिशु को दूध पिलाती है। ब्रेस्ट मिल्क भी प्रेग्नेंसी के दौरान ही बनता है। अगर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल बाहर की ओर उभरे हों तो इससे शिशु को फीड कराने में आसानी होती है। लेकिन कई बार कुछ महिलाओं के फ्लैट निप्पल होते हैं। हालांकि, ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए ब्रेस्ट में से दूध का आना जरूरी होता है। कुछ महिलाओं में यह संदेह रहता है कि कहीं फ्लैट निप्पल होने से मिल्क आता है या नहीं? क्या आपको भी ऐसी समस्या है। अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये न्यूट्रिश्नस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ सिंधु से जानते हैं इसके बारे में।

क्या फ्लैट निप्पल में कम दूध आता है?

बहुत सी महिलाओं के मन में यह सवाल रहता है कि फ्लैट निप्पल होने पर उसमें से दूध आता है या नहीं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रेग्नेंसी से पहले इस विषय में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। फ्लैट निप्पल का असर आपके ब्रेस्ट और उससे होने वाले उत्पादन पर नहीं बढ़ता है। फ्लैट निप्पल वाली महिलाओं में भी सामान्य रूप से उतना ही दूध आता है, जितना कि किसी उभरे हुए निप्पल वाली महिला में आता है। इस स्थिति में डॉक्टर आपको अपने निप्पल की डायरेक्शन या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पोजिशन बदलने की सलाह दे सकते हैं, जिससे बच्चा आसानी से दूध पी सके। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by sindhu s (@motherhoodvibes.sindhu)

फ्लैट निप्पल वाली महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग कैसे करें?

अगर आपके निप्पल फ्लैट हैं और आप शिशु को ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं तो सबसे पहले अपने एरोला यानि निप्पल के आस-पास के काले हिस्से को हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसे में निप्पल को हल्के हाथों से रगड़ें, इससे निप्पल से दूध सामान्य तरीके से आता है और शिशु को स्तनपान करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होती है। आप चाहें तो ब्रेस्ट पंप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकती हैं।

Read Next

एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन्स के असंतुलन का संकेत हो सकते हैं ये 8 लक्षण, जानें इन हार्मोन्स का काम

Disclaimer