Doctor Verified

नाक पर एक्ने होने के पीछे हो सकते हैं ये कारण, जानें डॉक्टर से

Causes of Acne on Nose in Hindi: एक्ने कई बार गाल, माथे आदि पर न होकर कुछ लोगों की नाक पर भी हो जाते हैं। जब त्वचा ऑयली हो जाती है तो उसपर धूल-मिट्टी जम जाती है, इससे उस हिस्से पर एक्ने पैदा होने लगते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
नाक पर एक्ने होने के पीछे हो सकते हैं ये कारण, जानें डॉक्टर से


Causes of Acne on Nose in Hindi: एक्ने त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है, यह समस्या आमतौर पर तब होती है, जब त्वचा की तेल ग्रंथियां ज्यादा तेल का उत्पादन करने लगती हैं। इसके साथ ही साथ अगर आपका खान-पान खराब है या आप एक गलत लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं तो भी आप एक्न से पीड़ित हो सकते हैं। एक्ने की समस्या हार्मोनल इंबैलेंस के चलते भी हो सकती है। एक्ने कई बार गाल, माथे आदि पर न होकर कुछ लोगों की नाक पर भी हो जाते हैं। जब त्वचा ऑयली हो जाती है तो उसपर धूल-मिट्टी जम जाती है, इससे उस हिस्से पर एक्ने पैदा होने लगते हैं।

हालांकि, नाक के पीछे एक्ने होने के पीछे अन्य कारण भी जिम्मेदारी हो सकती है। स्ट्रेस, बैक्टीरिया और खराब डाइट फॉलो करने से पोर्स में ब्लॉकेज आने लगती है, जिससे एक्ने हो सकता है। इसके लिए, राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन एंड होमियो क्लिनिक में एस्थेटिक फिजिशियन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं नाक पर एक्ने होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। (Nose Acne Causes in Hindi) - 

नाक पर एक्ने होने के कारण

1. हार्मोनल इंबैलेंस

नाक पर एक्ने होने के पीछे कई बार हार्मोनल इंबैलेंस भी जिम्मेदार हो सकता है। हार्मोन में होने वाले बदलाव के कारण कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ जाते हैं, जिससे स्ट्रेस होने लगता है और साथ-साथ सीबम का उत्पादन भी बढ़ जाता है। इसके चलते नाक पर एक्ने हो सकता है। जब बैक्टीरिया हो जाते हैं तो इससे त्वचा पर सूजन आने लगती है, जिससे एक्ने हो सकता है। 

stress-inside

2. स्ट्रेस

नाक पर एक्ने होने के पीछे स्ट्रेस को भी एक बड़ा कारण माना जाता है। अगर आप जरूरत से ज्यादा तनाव लेते हैं तो इससे कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने लगते हैं और त्वचा पर सीबम का उत्पादन बढ़ जाता है। इससे एक्ने केवल मुंह के अलग-अलग हिस्सों पर न होकर कई बार नाक पर भी हो सकता है। ज्यादा तनाव लेने से एक्ने और ज्यादा गंभीर हो सकता है। इसलिए इससे बचने के लिए तनाव और एंग्जाइटी से बचें।

3. खराब डाइट

खान-पान भी काफी हद तक एक्ने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। अगर आपकी डाइट खराब है तो इससे शरीर में सूजन बढ़ने के साथ ही हार्मोन्स में भी बदलाव होने लगते हैं, जिसके चलते त्वचा जरूरत से ज्यादा सीबम का उत्पादन करने लगती है। अगर आपकी नाक पर एक्ने है तो हो सकता है कि यह लंबे समय से खराब डाइट फॉलो करने की वजह से हुआ हो। 

इसे भी पढ़ें - चेहरे पर सूजन का कारण: इन 10 कारणों से चेहरे पर आ सकती है सूजन, नजरअंदाज करना ठीक नहीं

4. ज्यादा दवाएं खाना

अगर आप जरूरत से ज्यादा दवाएं खाते हैं या किसी गंभीर बीमारी की दवा ले रहे हैं तो हो सकता है आप नाक पर होने वाले एक्ने के शिकार हो सकते हैं। कुछ हेवी डोज की दवाएं आपके एंड्रोजन हार्मोन को बढ़ा सकती हैं, जिसके चलते रोमछिद्र ब्लॉक हो सकते हैं और एक्ने ब्रेकआउट हो सकता है। अगर आप स्टेरॉइड्स ले रहे हैं तो भी इससे त्वचा पर ऑयल का उत्पादन बढ़ सकता है और आपकी नाक पर एक्ने हो सकता है। 

Read Next

टैनिंग को दूर करना है तो चेहरे पर लगाएं फिटकरी और गुलाब जल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer