सिस्टिक एक्ने क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें सूजन वाले मुंहासे होने पर क्या नहीं लगाना चाहिए?

सिस्टिक एक्ने (सूजन वाले एक्ने) होने पर आपको कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाने से बचना चाहिए। आइये डॉक्टर से जानते हैं क्या नहीं लगाना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सिस्टिक एक्ने क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें सूजन वाले मुंहासे होने पर क्या नहीं लगाना चाहिए?


एक्ने त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है, जो आपके लुक को प्रभावित कर सकती है। एक्ने कई प्रकार के होते हैं, जिसमें से एक है सिस्टिक (सूजन वाले मुहासे)। यह एक्ने आमतौर पर शरीर में हार्मोन्स बदलने के कारण होते हैं। आमतौर पर यह एक्ने बहुत कम लोगों में देखने को मिलते हैं। सिस्टिक एक्ने होने पर आपको कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाने से बचना चाहिए। यह प्रोडक्ट्स आपकी समस्या को और बढ़ा सकते हैं। आइये एमबीबीएस, फीजिशियन डॉ. सारु सिंह से जानते हैं सिस्टिक एक्ने होने पर क्या नहीं लगाना चाहिए। 

क्या है सिस्टिक एक्ने? 

सिस्टिक एक्ने में मुहासों में पस भर जाती है, जो त्वचा के अंदर गहराई तक होती है। इस स्थिति में मुहासों वाले हिस्से में तेज दर्द महसूस हो सकता है। यह समस्या आमतौर पर हेयर फॉलिकल्स के ऑयल और डेड स्किन सेल्स के संपर्क में आने से होती है। टीनेजर्स को यह समस्या होने का ज्यादा खतरा रहता है। कई बार हार्मोन्स में आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण भी यह एक्ने हो सकता है। 

साबुन 

कई लोगों को मुंह पर साबुन लगाने की आदत होती है। अगर आप सिस्टिक एक्ने से परेशान हैं तो ऐसे में साबुन बिलकुल न लगाएं। साबुन लगाने से त्वचा में खुरदुरापन आ सकता है, जिससे त्वचा पर मौजूद नैचुरल ऑयल प्रभावित होता है। ऐसा करने से एक्ने की समस्या और बढ़ सकती है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by DR SARU SINGH (@dr.sarusingh)

AHA/BHA Peels 

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक एचए और बीएचए पील्स का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे स्किन बैरियर डैमेज हो सकते हैं। इसके बजाय आप क्लिंडामाइसिन और नियासिनामाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अल्कोहल वाले टोनर्स 

अगर आप सिस्टिक एक्ने से परेशान हैं तो ऐसी स्थिति में अल्कोहल वाले टोनर्स का इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए। यह त्वचा को ड्राई बना देते हैं, जिससे त्वचा पर खुजली हो सकती है। इसके लिए आपको अल्कोहल और कैमिकल फ्री टोनर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - मुंहासों में होता है दर्द और निकलता है पानी तो हो सकता है सिस्टिक एक्ने, जानें इसका कारण और इलाज

ज्यादा मॉइश्चुराइजर 

कुछ लोग मुहासों में भी मॉइश्चुराइज का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको ज्यादा चिकनी क्रीम्स या मॉइश्चुराइजर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे कई बार रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। 

Read Next

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये 6 चीजें, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा

Disclaimer