Doctor Verified

अगर आपके बच्चे के भी निकल रहे हैं दांत तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बढ़ सकती है समस्या

Baby Teething in Hindi: दांत निकलते समय शिशुओं को काफी असुविधा महसूस होती है, जिससे बाचव के लिए माता-पिता उन्हें कुछ ऐसी चीजें दे देते हैं, जो उनके सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अगर आपके बच्चे के भी निकल रहे हैं दांत तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बढ़ सकती है समस्या


Mistakes To Avoid With Teething Baby in Hindi: नवजात शिशुओं की देखभाल करना बहुत मुश्किल काम होता है। खालकर अगर आप पहली बार माता-पिता बने हैं तो पहला साल शिशुओं की देखभाल करते समय आपको कई बातों के बारे में पता ही नहीं होता है, जिस कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। शिशुओं में दांत निकलने की प्रक्रिया भी ऐसी है, जिस दौरान शिशुओं को संभालना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। दांत निकलते समय बच्चों में चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है, और उन्हें काफी असुविधा भी महसूस होती है। ऐसे में पेरेंट्स उन्हें राहत दिलाने के लिए कुछ ऐसी चीजें देने की गलती (What not to do with a teething baby in hindi) कर देते हैं, जो उनके सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए गाजियाबाद के ब्लॉसम किड्स क्लिनिक की पीडियाट्रिशियन डॉ. निमिषा अरोड़ा से जानते हैं कि बच्चे के दांत निकल रहे हैं तो क्या नहीं करना चाहिए?

शिशुओं के दांत निकलते समय क्या गलती नहीं करनी चाहिए? - What To Avoid When Baby is Teething in Hindi?

1. शहद में डूबा हुआ पेसिफायर

अक्सर दांत निकलने वाले बच्चों को माता-पिता शहद में डूबा हुआ पेसिफायर उपयोग के लिए देते हैं, लेकिन आप ऐसा करने से बचें। हालांकि, शहद नेचुरल है, लेकिन क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम बीजाणुओं के कारण यह एक साल से कम उम्र के बच्चों में बोटुलिज़्म का कारण बन सकता है। बोटुलिज्म एक गंभीर बीमारी है, जो बच्चे के नर्व सिस्टम को प्रभावित कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: शिशुओं के दांत निकलने के वक्त अक्सर माता-पिता के मन में उठते हैं ये सवाल, डॉक्टर से जानें जवाब

2. होम्योपैथिक टीथिंग टैबलेट या दवाएं देना

होम्योपैथिक टीथिंग प्रोडक्ट्स में अक्सर असुरक्षित तत्व होते हैं। ऐसे में बच्चों को होम्योपैथिक टीथिंग टैबलेट या दवाइयां देना शिशुओं के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है। इसलिए, आप खुद से कभी भी ऐसी चीदें अपने शिशुओं को देने की कोशिश न करें और हमेशा किसी डॉक्टर से कंसल्ट करें।

3. टीथिंग जेल का उपयोग

कई पेरेंट्स शिशुओं के दांत निकलने पर होने वाली असुविधा से राहत के लिए टीथिंग जेल का उपयोग करते हैं। बेंजोकेन युक्त टीथिंग जेल से मेथेमोग्लोबिनेमिया हो सकता है, जो ब्लड के ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम करती है। शिशुओं में ये समस्या जानलेवा हो सकता है। इसके बजाय, ठंडे टीथिंग रिंग या मसूड़ों की हल्की मालिश जैसे सुरक्षित विकल्पों को चुनने की कोशिश करें।

Baby Teething Mistakes To Avoid

4. नुकीली या कठोर चीजें देना

टीथर के रूप में चम्मच या कोई अन्य नुकीली चीजें देना आपके बच्चे के मसूड़ों में चोट लगने के जोखिम को बढ़ा सकता है या उनके दम घूटने का कारण बन सकता है। इसलिए, शिशु की सुरक्षा और आराम का ध्यान रखते हुए आप नरम, और सुरक्षित टीथर विकल्पों को ही चुनें।

इसे भी पढ़ें: दांत निकलते समय बच्चे को सोने में हो सकती है परेशानी, राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय 

5. टीथर के रूप में आर्टिफिशियल मीठी चीजें

बच्चों को आर्टिफिशियल मीठी चीजें, जैसे बिस्कुट देना हानिकारक हो सकता ह। ये भले ही आपके बच्चों को स्वदिष्ट लग सकते हैं, लेकिन इससे शिशुओं के मसूड़ों में सूजन या सड़न की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए आप बच्चों के लिए नेचुरल मीठी चीजें जैसे फल, गाजर आधि चीजें चुनें।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Nimisha Arora (@baby_doc_mom)

निष्कर्ष

दांत निकल रहे शिशुओं के साथ ये सामान्य गलतियां करने से बचने और सुरक्षित टीथर विकल्पों को चुनकर आप अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही, आप अपने शिशु को टीथर के रूप में या दांत निकलते समय होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हमेशा डॉक्टर से कंसल्ट करें और उसके बाद ही कोई चीज उन्हें दें।

Image Credit: Freepik 

Read Next

शिशु को जूते किस उम्र से पहनाने चाहिए? जानें जूते चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें

Disclaimer