Doctor Verified

शिशु के दांत निकलने पर दिखाई देते हैं ये 5 संकेत, जानें किन दिक्कतों का करना पड़ता है सामना

शिशुओं को दांत निकलना शिशुओं के लिए काफी असुविधा देने वाला होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दांत निकलते समय बच्चों को क्या क्या परेशानियां होती हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के दांत निकलने पर दिखाई देते हैं ये 5 संकेत, जानें किन दिक्कतों का करना पड़ता है सामना


Signs Of Baby Teething: बच्चे का पहला दांत निकलना हर पेरेंट्स के लिए काफी खुशी की बात होती है। हर बच्चा दांत निकलने की इस प्रक्रिया से गुजरता है। पहला दांत निकलने का मतलब यह होता है कि शिशु अब हल्के ठोस पदार्थ खा सकता है। दूध के दांत निकलना हर बच्चे के लिए काफी तकलीफ देने वाला होता है। दरअसल, कई शिशुओं को दांत निकलने के दौरान मसूड़ों में काफी दर्द, खिंचाव और जलन का अनुभव होता है, जिसे सहपाना उनके लिए मुश्किल होता है। ऐसे में पेरेंट्स का भी उन्हें संभाल पाना काफी मुश्किल होता है। अगर आपके बच्चे के भी दांत निकल रहे हैं और आप उनके चिड़चिड़ेपन का कारण नहीं जान पा रहे हैं तो आइए किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया से जानते हैं कि कैसे पता करें कि बच्चे के दांत निकल रहे हैं? (How To Know When Baby Is Teething)

बच्चों के दांत निकलने पर क्या-क्या दिक्कत होती है? - What Are the Signs Of Baby Teething in Hindi?

  • दांत मसूड़ों से बाहर निकलने के कारण शिशु ज्यादा चिड़चिड़े हो सकते हैं।
  • दांत निकलने के कारण कुछ बच्चों के शरीर का तापमान में बढ़ सकता है, जिससे बच्चों को हल्का बुखार हो सकता है। 
  • दांत निकलने के कारण होने वाली असुविधा के कारण बच्चे अक्सर असुविधा महसूस करते हैं, जिससे कम करने के लिए मुंह में चीजें या अपना हाथ डालकर चबाते हैं। 
  • शिशुओं के दांत निकलते समय लार का उत्पादन बढ़ जाता है, जिससे उनके मुंह से बहुत ज्यादा लार टपक सकती है। 
  • कुछ शिशुओं को दांत निकलते वक्त मुंह से निकलने वाली लार के कारण पेरिओरल रैश हो सकता है, जिसमें मुंह के आस-पास रैश हो सकता है। 
  • कुछ माता-पिता दांत निकलने के दौरान शिशुओं के ढीले मल करने की शिकायत करते हैं। 
  • दांत निकलने के कारण बच्चों के नींद के पैटर्न में बदलाव हो सकता है, क्योंकि दांत निकलने से होने वाली असुविधा बच्चे की सामान्य नींद के पैटर्न को बाधित कर सकता है। 
  • दांत निकलने के कारण होने वाली असुविधा के कारण बच्चों के भूख में कमी भी आ सकती है। 

ये सभी लक्षण शिशुओं के दांत निकलने से जुड़े होते हैं, लेकिन अगर बच्चों को ज्यादा समस्या हो रही है, तो बच्चों के डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

बार-बार बीमार हो जाता है शिशु, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, स्वस्थ रहेगा बच्चा

Disclaimer