Doctor Verified

बच्चों के दांत में कीड़ा लगने से कैसे बचाएं? जानें डेंटिस्ट से

How to Prevent Worm in Children Teeth: चॉकलेट और कैंडी खाने के कारण बच्चों के दांतों में कीड़ें लग जाते हैं, आइए जानते हैं इससे बचाव के तरीके।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के दांत में कीड़ा लगने से कैसे बचाएं? जानें डेंटिस्ट से


How to Prevent Worm in Children Teeth: आज के समय में कम उम्र में बच्चों के दांत खराब होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। कुछ बच्चे ऐसे है, जिनके दूध के दांतों में ही कीड़ें लग जाते हैं। पेरेंट्स बच्चों को बहुत ज्यादा जंक फूड्स और मीठी चीजें खाने पीने को देने लगे हैं, जिसका असर सीधे उनकी सेहत और दांतों पर पड़ता है। माता-पिता द्वारा की जाने वाली इस लापरवाही के कारण बच्चों के दांतों में कीड़ें लगने लगते हैं, जिसके कारण न सिर्फ उन्हें दर्द होता है, बल्कि दूध के दांत (Kids Tooth Care Tips) के बाद आने वाले युवा दांतों पर भी इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में आइए लखनऊ के मेदांता अस्पताल की डेंटल साइंस वरिष्ठ सलाहकार डॉ. रागिनी सहगल सेठी से जानते हैं कि बच्चों के दांतों को कैविटी से कैसे बचाएं और बच्चों के दांत में कीड़े लगने से कैसे रोकें? 

बच्चों के दांतों में कीड़ा लगने से बचाने के टिप्स - Tips To Prevent Worms in Child Teeth in Hindi 

  • बच्चों के दांतों में कीड़ा लगने से बचाने के लिए इस बात को सुनिश्चित करें कि बच्चा दिन में कम से कम 2 बार अपने दांतों को ब्रश करें और इस बात का भी ध्यान दें कि वे सिर्फ अपने आगे के दांत नहीं बल्कि सभी दांतों को ठीक तरह से ब्रश करें। 
  • बच्चों के दांतों के बीच फंसे खाने के टुकड़ों और प्लाक हटाने के लिए रोजाना फ्लॉस करना सिखाएं। 
  • मीठे स्नैक्स, जंक फूड्स और पेय पदार्थों को सीमित करें और उनकी डाइट में फल, सब्जियाँ और साबुत अनाज शामिल करें। 
  • हर 3 से 6 महीने पर बच्चों को डेंटिस्ट के पास रेगुलर दांतों के चेकअप के लिए ले जाएं। ताकि डेंटिस्ट दांतों की समस्याओं के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर और कीड़े होने की समस्या को समय पर ही रोक सके। 

इसे भी पढ़ें- दांतों में फिलिंग करवाने (मसाला भरवाने) के बाद कैसे करें इनकी देखभाल? डेंटिस्ट से जानें

  • बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए प्रेरित करें, ताकि मुंह में मौजूद बैक्टीरिया धुल जाएं। 
  • बर्तन, स्ट्रॉ और मुंह में जाने वाली अन्य वस्तुओं को दूसरों के साथ शेयर करने से मना करें, जिससे बैक्टीरिया फैलने का जोखिम रोका जा सके। 
  • बच्चों को ओरल हाइजीन का महत्व सिखाएं और मुंह के स्वास्थ्य को बेहतर रखने की सलाह दें। 

बच्चों के दांतों में कीड़ा लगने की समस्या न सिर्फ उन्हें दर्द दे सकती है, बल्कि दूध के दांतों के बाद आने वाले दांतों में भी इंफेक्शन के खतरे को बढ़ा सकती है। इसलिए बच्चों के दांतों को कीड़ा लगने से बचाने की कोशिश करें और नियमित रूप से डेंटिस्ट से जांच करवाएं। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

बच्चों में क्यों होता है पैराइंफ्लुएंजा वायरल इंफेक्शन? डॉक्टर से जानें इसके कारण और इलाज

Disclaimer