Doctor Verified

दांत में लग गए हैं कीड़ें! इन 5 जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से खत्म होगी समस्या

दांतों में कीड़े लगने की समस्या से राहत काफी दर्दनाक और समस्याओं से भरी होती है, जिससे राहत पाने के लिए आप इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
दांत में लग गए हैं कीड़ें! इन 5 जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से खत्म होगी समस्या


दांतों में कीड़ा लगना एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना आपके ओरल हेल्थ के साथ-साथ संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। दांत में कीड़े लगने की समस्या को अनदेखा करने पर दांत और मसूड़ों में सड़न और दर्द की समस्या बढ़ सकती है, जो आपके स्थिति को गंभीर बना सकता है और खाने-पीने में भी समस्या का कारण बन सकती है। दांत में कीड़े लगने के पीछे कई कारण हो सकती है। लेकिन, इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बताया गया है, जो दांतों में कीड़े लगने की समस्या से राहत दिला सकते हैं। तो आइए हरियाणा के सिरसा में स्थित रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं कि दांत में कीड़े लगने पर किन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करें?

दांतों में लगे कीड़े खत्म करने के लिए जड़ी बूटी - Herbs To Get Rid Of Tooth Insects in Mouth in Hindi

दांतों में कीड़े लगने के कारण आपको काफी दर्द और मसूड़ों में सूजन की समस्या भी हो सकती है, जिससे न सिर्फ खाने पीने में बल्कि, बोलने में भी समस्या हो सकती है। ऐसे में आप दांतों में लगे कीड़े से राहत पाने के लिए इन जड़ी बूटियों का सेवन कर सकते हैं-

1. इरिमेद की छाल

इरिमेद की छाल में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटी‑इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मसूड़ों की सूजन को कम करने, छाले और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है। इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास पानी में 2 ग्राम इरिमेद छाल उबालें और ठंडा करके इस पानी से कुल्ला करें।

इसे भी पढ़ें: दांत में कीड़े की समस्या दूर करेगी फिटकरी, एक्सपर्ट से जानें प्रयोग का तरीका

2. खदिर की छाल

खदिर में एंटी‑माइक्रोबियल, एंटी‑इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो दांतों की गहरी सफाई करने, कैविटी की समस्या को रोकने, मसूड़ों को मजबूत करने और सांसों को ताजगी देने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप खदिर की छाल से काढ़ा बनाकर उससे गरारे कर सकते हैं।

3. नीम

दांतों में कीड़े लगने पर इस समस्य से राहत पाने के लिए आप नीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण दांतों में इंफेक्शन, मसूड़ों की सूजन और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है, जो कैविटी का कारण बन सकता है। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल आप पेस्ट बनाकर दांतों और मसूड़ों पर लगाकर भी कर सकते हैं।

herbs-to-get-rid-of-tooth-insects

4. कीकर और बरगद की छाल

कीकर और बरगद की छालों में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो ओरल हेल्थ की साफ-सफाई के लिए काफी फायदेमंद माना जाते हैं। इनका इस्तेमाल बैक्टीरिया को मारने और मसूड़ों की सूजन को शांत करने में मदद करते हैं। कीकर और बरगद की छालों के पाउडर को बनाकर नीम के साथ मिलाकर मंजन करने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसका काढ़ा बनाकर कुल्ला कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के दांत में कीड़ा लगने से कैसे बचाएं? जानें डेंटिस्ट से

5. इडिमिट खदिर का तेल

इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी‑माइक्रोबियल प्रभाव होते हैं, जो मसूड़ों को आराम दिलाने में मदद करता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इस तेल में रुई डुबोकर मसूड़ों पर लगाएं। आप हल्के हाथ से मसाज करें और कुछ मिनटों के बाद कुल्ला या साफ पानी से मुंह धो लें।

निष्कर्ष

दांतों में कीड़ें लगने की समस्या से राहत पाने के लिए आप इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, किसी भी हर्ब का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और आयुर्वेदिक डॉक्टर से भी सलाह जरूर लें।
Image Credit: Freepik

Read Next

स्कैल्प में खुजली की समस्या ने कर दिया परेशान, तो ये 5 जड़ी-बूटी दिलाएंगी आराम

Disclaimer

TAGS