चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं टमाटर के ये 3 फेस मास्क, आएगा इंस्टैंट ग्लो

Tomato Face Masks For Radiant Skin: चमकदार त्वचा के लिए चेहरे पर इन मास्क को लगाया जा सकता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं टमाटर के ये 3 फेस मास्क, आएगा इंस्टैंट ग्लो


Tomato Face Masks For Radiant Skin: आज के समय में चमकदार त्वचा हर किसी की चाहत होती है। कई लोग चमकदार त्वचा पाने के लिए घंटों में पार्लर में जाकर समय बिताते है और कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट लेने में कई बार बहुत समय खर्चा होता है और कई बार इतना कुछ करने के बाद भी मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में चमकदार त्वचा पाने के लिए किचन में मौजूद टमाटर से स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। टमाटर चेहरे से पुरानी टैनिंग हटाने के साथ दाग-धब्बों को कम करता है और स्किन की रंगत में भी सुधार करता है। इसके फेस मास्क चेहरे पर लगाने से किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता और ये चेहरे की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और लाइकोपीन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते है चमकदार त्वचा के लिए टमाटर के फेस मास्क कैसे बनाएं।

1. टमाटर और दही का फेस मास्क

सामग्री

2 चम्मच- टमाटर का गूदा

1 चम्मच- दही

1 चम्मच- नींबू का रस

मास्क बनाने का तरीका

टमाटर और दही का फेस मास्क बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ दाग-धब्बों को भी आसानी से दूर करेगा।

GLOWING SKIN

2. टमाटर और खीरे का फेस मास्‍क

सामग्री

2 चम्मच- टमाटर का गूदा/रस

1 चम्मच- खीरे का रस

1 चम्मच- शहद

मास्क बनाने का तरीका

टमाटर और खीरे का फेस मास्‍क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क चेहरे को ठंडक का एहसास कराएगा और स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा।

इसे भी पढ़ें- दाग-धब्बे और मुंहासे कम करने के लिए इन 4 तरीकों से करें सौंफ का इस्तेमाल

3. टमाटर और चंदन पाउडर का फेस मास्क

सामग्री

2 चम्मच- टमाटर का रस

1 चम्मच- चंदन पाउडर

1/4 चम्मच- हल्दी

मास्क बनाने का तरीका

टमाटर और चंदन पाउडर का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल्स को भी आसानी से दूर करेगा।

चमकदार त्वचा के लिए टमाटर के इन फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

हफ्ते में एक दिन बिल्कुल न करें मेकअप, त्वचा को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

Disclaimer