
Cucumber on Face for Glowing Skin: खीरे में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसलिए खीरे को सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी लाभकारी माना जाता है। स्किन पर ग्लो, निखार लाने के लिए भी अकसर लोग खीरे का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग खीरे से मॉइश्चराइज, क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। तो कुछ लोग घर पर ही खीरे का फेस पैक भी लगाते हैं। लेकिन इसके अलावा भी खीरे का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है, जिससे आपको ग्लोइंग और निखरी त्वचा मिलेगी। खीरा मुहांसों, दाग-धब्बों को मिटाने में मदद कर सकता है। तो चलिए, जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए खीरे का इस्तेमाल कैसे करें?
ग्लोइंग स्किन के लिए खीरे का यूज कैसे करें?- How to Use Cucumber for Glowing Skin in Hindi
1. खीरे का जूस पिएं
अगर आप ग्लोइंग, निखरी त्वचा चाहते हैं, तो आप खीरे का जूस पी सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट खीरे का जूस पीने से शरीर में जमा टॉक्सिंस आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इससे त्वचा पर ग्लो नजर आने लगेगा। साथ ही स्किन हाइड्रेटेड भी बनती है।
2. खीरे का सलाद खाएं
ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा के लिए आप खीरे का उपयोग सलाद के रूप में भी कर सकते हैं। रोजाना खीरे का सलाद खाने से आपकी स्किन पर निखार आने लगेगा। स्किन निखरी, मुलायम और चमकदार नजर आने लगेगी। खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है, इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रहती है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर खीरा कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके जिससे स्किन में आएगी नमी
3. खीरे का फेस पैक लगाएं
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे, मुहांसे या लाल चकत्ते हो गए हैं, तो आप खीरे का फेस पैक लगा सकते हैं। खीरे की तासीर ठंडी होती है, जो मुहांसों और लाल चकत्तों को कम करने में मदद करता है। खीरे से स्किन को कूलिंग इफेक्ट मिलता है, इससे त्वचा पर निखार भी आने लगता है। इसके लिए आप खीरे को कद्दूकस कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। फिर 15-20 मिनट बाद त्वचा को ताजे पानी से धो लें।
4. खीरे का रस लगाएं
आप चाहें तो अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए, स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए सिर्फ खीरे का रस भी लगा सकते हैं। आप खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। अब इस रस को अपने चेहरे पर लगाएं, फिर 15 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा, स्किन मुलायम भी बनी रहेगी। खीरा ड्राई, रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा दिला सकता है।
इसे भी पढ़ें- Cucumber Juice on Face: खीरे का रस चेहरे पर कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके
5. खीरे के स्लाइस लगाएं
आप अपने चेहरे पर खीरे के स्लाइस भी रख सकते हैं। इससे भी आपकी त्वचा को कूलिंग इफेक्ट मिलेगा। खीरे के स्लाइस से स्किन रिलैक्स फील करती है। स्ट्रेस दूर होता है। साथ ही कई बार थकान की वजह से चेहरा डल नजर आने लगता है, ऐसे में खीरे की स्लाइस स्किन में नई जान डाल सकते हैं। इसलिए आप चाहें तो अपने चेहरे पर खीरे के स्लाइस भी रख सकते हैं।