एलोवेरा जेल से घर पर बनाएं Face Mist, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

Aloe Vera Face Mist at Home in Hindi: एलोवेरा मिस्ट स्किन को हाइड्रेट रखता है, जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
एलोवेरा जेल से घर पर बनाएं Face Mist, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं


Aloe Vera Face Mist at Home in Hindi: गर्मी में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लोग क्रीम, टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मिस्ट भी बहुत फायदेमंद होता है। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए वैसे तो बाजार में कई कंपनियों के फेस मिस्ट मौजूद हैं, लेकिन इसमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। स्किन के लिए फेस मिस्ट बाजार से खरीदने की बजाय आप इसे एलोवेरा से घर पर ही बना सकते हैं। चेहरे पर एलोवेरा और उससे बनी चीजों का इस्तेमाल करने से स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं घर पर एलोवेरा फेस मिस्ट कैसे बनाया जाता है और इसे लगाने के फायदों के बारे में।

फेस मिस्ट क्या है?- What is Face Mist in Hindi

फेस मिस्ट को आसान भाषा में एक फेस स्प्रे कहा जा सकता है। कई तरह की नेचुरल चीजों को मिलाकर बनाया गया फेस मिस्ट गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। फेस मिस्ट को एक खास तरह के फॉर्मूले से तैयार किया जाता है, ताकि स्किन की थकान को तुरंत दूर किया जा सके। कुछ महिलाएं चेहरे पर मेकअप करने से पहले भी फेस मिस्ट लगाती हैं, ताकि वह लंबे समय तक टिका रहे।

इसे भी पढ़ेंः नीम, तुलसी और एलोवेरा जेल से घर पर बनाएं Face Mist, गर्मी में चेहरे के लिए है वरदान

Aloe-Vera-Face-Mist-at-Home-ins2

कैसे बनाएं एलोवेरा फेस मिस्ट?- How to Make Aloe Vera Face Mist in Hindi

सामग्री की लिस्ट

  • एलोवेरा जेल- 2 कप
  • पानी- 1/2 कप
  • एसेंशियल ऑयल- 2 से 4 बूंदें।

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों से जेल को निकाल लें।
  • 1 से डेढ़ कप एलोवेरा जेल निकालने के बाद ब्लेंडर में इसे पीस लें और पानी मिलाएं।
  • सबसे आखिर में इस मिश्रण में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल में स्टोर करके इस्तेमाल करें।
  • घर पर एक बार बनाने के बाद आप इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल 15 दिन तक कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में टैनिंग खत्म करने के लिए क्या करें? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट से

Aloe-Vera-Face-Mist-at-Home-ins2

चेहरे पर एलोवेरा मिस्ट लगाने के फायदे- Aloe Vera Mist Benefits for Skin in Hindi

एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन पर होने वाली खुजली और जलन को ठीक करने में मदद करते हैं। गर्मी में जिन लोगों के चेहरे पर सनबर्न और रेडनेस की प्रॉब्लम होती है उनके लिए भी एलोवेरा फेस मिस्ट बहुत फायदेमंद होता है। 

एलोवेरा में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है, जो गर्मी के मौसम में स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। यह फेस मिस्ट स्किन की ड्राइनेस को भी खत्म करता है।

गर्मी के मौसम में जिन लोगों को पिंपल्स और एक्ने की समस्या होती है उनके लिए भी एलोवेरा मिस्ट बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा मिस्ट के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करके पिंपल्स और एक्ने को खत्म करते हैं।

चेहरे पर एलोवेरा मिस्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है, जिसकी वजह से उम्र से पहले होने वाली झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा मिलता है।

नोट : कई लोगों की स्किन को एलोवेरा और एसेंशियल ऑयल से एलर्जी होती है। इसलिए इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने से पहले हाथों पर पैच टेस्ट लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको जलन, खुजली या किसी तरह की समस्या महसूस होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

Image Credit: Freepilk.com

Read Next

चेहरे पर लगाएं नमक के ये 4 फेस मास्क, दूर होगी एक्ने की समस्या

Disclaimer