
Neem Tulsi and Aloe Vera gel Mist Benefits: गर्मी के मौसम में धूप और हीट की वजह से स्किन बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन वालों को पिंपल्स, एक्ने और स्किन ब्रेकआउट्स जैसी कई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। कई बार गर्मी में फेस वॉश, टोनर और फेस मास्क का इस्तेमाल करने के बाद भी ऑयली स्किन से छुटकारा नहीं मिलता है। कई बार लोग शिकायत भी करते हैं कि सुबह जब उन्होंने चेहरे पर फेस वॉश किया था, तब उनकी स्किन फ्रेश फील कर रही थी, पर जैसे ही कुछ घंटे बीतें, स्किन पर ऑयल फिर से आ गया, ऐसे में आखिरकार ऐसा क्या अपनाया जाए, जो आसानी से कैरी भी हो सके और गर्मी में होने वाली ऑयली स्किन से छुटकारा भी दिला दें।
अगर आप भी गर्मी में इस तरह की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं नीम, तुलसी और एलोवेरा जेल के एक स्पेशल मिस्ट के बारे में। यह मिस्ट न सिर्फ स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाएगा, बल्कि त्वचा को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा। आइए जानते हैं नीम, तुलसी और एलोवेरा जेल मिस्ट बनाने का तरीका और इसे लगाने के फायदों के बारे में।
नीम, तुलसी और एलोवेरा जेल मिस्ट कैसे बनाएं? - Neem Tulsi and Aloe Vera gel Mist For Skin
सामग्री
- नीम की पत्तियां - 2 कटोरी
- तुलसी के पत्ते - 1 कटोरी
- पानी- 2 से 3 कप
- एलोवेरा जेल - 4 से 5 बड़े चम्मच
बनाने का तरीका
- मिस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉस पैन में 2 से 3 कप पानी को गर्म करें।
- जब पानी गर्म हो जाए, तो इसमें नीम की पत्तियों को धोकर उबाल लें।
- जब पानी सॉस पैन में आधा रह जाए तो, उसे साइड में ठंडा करने के लिए रख दें।
- जब नीम का पानी ठंडा हो जाए, तो इसे एक गिलास या बोतल में छानकर निकाल लें।
- नीम के पानी में 3 से 4 चम्मच एलोवेरा जेल डालें और मिक्स करें।
- अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा जेल नहीं है, तो इसमें एलोवेरा जूस भी डाल सकते हैं।
- इसके बाद आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें।
- आप इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल दिन में 2 से 3 बार आसानी से कर सकते हैं।
- एलोवेरा, नीम और तुलसी के इस मिस्ट को पर्स में भी आसानी से कैरी कर सकते हैं।
नीम, तुलसी और एलोवेरा जेल से फेस मिस्ट के फायदे
नीम एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी होती हैं। जो स्किन पर एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है। मिस्ट में इस्तेमाल होने वाला एलोवेरा जेल गर्मी के मौसम में त्वचा को ठंडक दिलाता है, जिससे एक्ने और पिंपल्स की प्रॉब्लम नहीं होती है। इस मिस्ट का इस्तेमाल करने से स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है और स्किन ग्लोइंग बनती है। गर्मी में चेहरे पर यह मिस्ट लगाने से स्किन को नरिशमेंट और सूदनेस मिलती है।
Pic Credit: Freepik.com