Aloevera And Rice Water Face Mask: बरसात का मौसम त्वचा के लिए कई समस्याएं लेकर आता है। ऐसे में त्वचा में खुजली और डलनेस होना आम बात है। वहीं इस मौसम में चेहरे पर चिपचिपाहट भी होने लगती है। चिपचिपाहट के कारण स्किन बेजान और ड्राई होने लगती है। इस कारण त्वचा की रौनक भी कम होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा और चावल के पानी का फेस मास्क लगा सकते हैं। इससे स्किन को कई फायदे मिलते हैं। आइये जानें इसे कैसे तैयार करना है।
चेहरे की चिपचिपाहट दूर करने के लिए एलोवेरा और चावल के पानी का फेस मास्क- How To Make Aloevera And Rice Water Face Mask
सामग्री
- बादाम तेल- 1 चम्मच
- नींबू- आधा चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
- चावल का पानी- 2 चम्मच
- एलोवेरा- 2 चम्मच
बनाने का तरीका
फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल लीजिये। अगर आपको प्लांट जेल सूट नहीं करता तो आप मार्केट से एलोवेरा जेल खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें शहद और नींबू मिक्स करें। अब इसमें बादाम तेल और चावल का पानी भी मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं। इस फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर चावल और एलोवेरा मास्क लगाने से दूर होंगी ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
एलोवेरा और चावल के पानी के फेस मास्क के फायदे- Benefits of Aloevera and Rice Water Face Mask
स्किन को हाइड्रेट रखें- Hydrate the Skin
यह फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट रखता है। इसमें एलोवेरा, शहद और नींबू इस्तेमाल हुआ है। ये सभी चीजें त्वचा में नमी लाती हैं। जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है।
डार्क स्पॉट्स कम करे- Reduce Dark Spots
नींबू और चावल का पानी डार्क स्पॉट्स कम करते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखते हैं। यह फेस मास्क स्किन की गहराई से सफाई भी करता है।
पिग्मेंटेशन कम करे- Reduce Pigmentation
पिग्मेंटेशन कम करने के लिए भी यह फेस मास्क फायदेमंद है। चावल के पानी और एलोवेरा त्वचा के निशान कम करते हैं। इससे पिग्मेंटेशन धीरे-धीरे कम होने लगती है।
त्वचा में निखार लाए- Makes Skin Glow
त्वचा में निखार बनाए रखने के लिए आप यह फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके पहली बार इस्तेमाल से ही स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी। यह त्वचा में हेल्दी ग्लो बनाए रखने में भी मदद करेगा। एलोवेरा त्वचा में चमक लाने में भी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं एलोवेरा और चावल का पानी, कुछ दिनों में दिखने लगेगा असर
स्किन को हेल्दी रखे- Good For Skin Health
स्किन को हेल्दी रखने के लिए यह फेस मास्क फायदेमंद है। नींबू में विटामिन सी होता है जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। चावल का पानी और एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये इंफेक्शन का खतरा कम करते हैं। साथ ही, इनसे स्किन एलर्जी भी नहीं होती है।
अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो पैच टेस्ट के बाद ही इसे इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।