Expert

चेहरे पर चावल और एलोवेरा मास्क लगाने से दूर होंगी ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Rice and Aloevera for Face: चेहरे की सॉफ्टनेस, शाइन और ग्लो बढ़ाने के लिए आप चावल और एलोवेरा से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर चावल और एलोवेरा मास्क लगाने से दूर होंगी ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Rice and Aloe Vera Face Mask Benefits: हम सभी मुलायम, चमकदार और दाग-धब्बों से फ्री त्वचा चाहते हैं। कुछ लोगों की स्किन जेनेटिकली एकदम साफ और खूबसूरत होती है। लेकिन आजकल खराब खान-पान, प्रदूषण और तनाव की वजह से ज्यादातर लोग त्वचा से जुड़ी किसी-न-किसी समस्या से परेशान हैं। ऐसे में वे अपने त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए क्लींजर, फेस मास्क या फिर अन्य प्रोडक्ट्स लेते हैं। इतना ही नहीं, कई लोग तो चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट भी लेते हैं। लेकिन ये काफी महंगा होते हैं, हर व्यक्ति इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता है। ऐसे में वे घरेलू उपायों की तरफ रुख करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा फेस मास्क लेकर आए हैं, जिसे लगाने से आपकी त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याएं धीरे-धीरे दूर हो सकती हैं। ही जां, यह चावल और एलोवेरा फेस मास्क है। चावल और एलोवेरा फेस मास्क त्वचा को पोषण देता है। इससे चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ती है। खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं चावल और एलोवेरा फेस मास्क लगाने के फायदे-    

चेहरे पर चावल और एलोवेरा फेस मास्क के फायदे- Rice and Aloe Vera Face Mask Benefits

1. त्वचा को एक्सफोलिएट करे

चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने में काफी मदद करता है। अगर आप चेहरे पर चावल और एलोवेरा जेल फेस मास्क लगाएंगे, तो इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगे। इस फेस मास्क को लगाने से चेहरे पर जमा सारे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी निकलने लगते हैं। इसलिए अगर आपके चेहरे या नाक पर ब्लैकहेड्स हैं, तो चावल और एलोवेरा जेल फेस मास्क जरूर अप्लाई करें।  

2. झुर्रियां और फाइन लाइंस मिटाए

चावल और एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही, चावल और एलोवेरा एंटी एजिंग का काम भी करते हैं। इस मास्क को लगाने से आपको झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिलेगा। सप्ताह में एक बार इस फेस मास्क को लगाया जाए, तो इससे त्वचा अधिक उम्र में भी जवां बनी रह सकती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके

wrinkles free skin

3. एक्स्ट्रा ऑयल निकाले

जब चेहरे पर सीबम का उत्पादन ज्यादा होने लगता है, तो इससे पोर्स खुलने लगते हैं। जिससे चेहरे पर मुंहासे और फोड़े-फुंसियां होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप चावल और एलोवेरा फेस मास्क लगाएंगे, तो पोर्स टाइट होंगे। इससे चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल भी रिमूव हो जाएगा और त्वचा टोन होगी।

4. टैनिंग कम करे

गर्मियों में चावल और एलोवेरा फेस मास्क लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इस मास्क को लगाने से सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। चावल और एलोवेरा, चेहरे की टैनिंग और डार्कनेस को कम करने में भी मदद करते हैं। टैनिंग से बचने के लिए आप सप्ताह में 1-2 बार इस फेस मास्क को लगा सकते हैं।

5. चेहरे की सूजन कम करे

अगर चेहरे पर सूजन हो गई है, तो चावल और एलोवेरा फेस मास्क लगाना असरदार होगा। दरअसल, इस फेस मास्क में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को आराम पहुंचाते हैं। यह मास्क सूजन को कम करने में मदद करता है। साथ ही, इससे चेहरे की खुजली और जलन में भी आराम मिलता है। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर एलोवेरा और आलू का रस लगाने से दूर होंगी ये 5 समस्याएं, जानें प्रयोग का तरीका

rice and aloevera face mask

चावल और एलोवेरा फेस मास्क कैसे बनाएं?- How to Make Rice and Aloevera Face Mask in Hindi

  • हेयर मास्क बनाने के लिए आप चावल का आटा लें।
  • इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • अब इस हेयर मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। 
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस मास्क सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं।

आप भी अपने चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए चावल और एलोवेरा फेस मास्क अप्लाई कर सकते हैं। रूखी और बेजान स्किन के लिए इस फेस मास्क को काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन अगर आपको चावल के आटे या एलोवेरा में से किसी इंग्रीडिएंट्स से एलर्जी है, तो उसका इस्तेमाल करने से बचें।

Read Next

टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी और शहद बॉडी वॉश, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer