गर्मियों में टैनिंग और सनबर्न की समस्या सबसे ज्यादा होती है। थोड़ी देर के लिए धूप में जाना भी त्वचा पर टैनिंग होने का कारण बन सकता है। टैनिंग की समस्या के लिए लोग मार्केट प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट कुछ लोगों में साइड इफेक्ट्स करने लगते हैं। ऐसी समस्याओं में असरदार साबित हो सकते हैं दादी-नानी के बरसों पुराने घरेलू नुस्खे। इसी तरह फायदेमंद नुस्खा है घर में तैयार किया गया कॉफी और शहद का बॉडी वॉश। इसका इस्तेमाल त्वचा की गहराई से सफाई करने और टैनिंग हटाने में फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कॉफी और शहद का बॉडी वॉश तैयार करने की विधि।
कॉफी और शहद का बॉडी वॉश कैसे बनाएं (how to make coffee and honey body wash at home )
सामग्री
कॉफी - 4 चम्मच
शहद - 3 चम्मच
दही - जरूरत अनुसार
मुल्तानी मिट्टी - 3 चम्मच
हल्दी - आधा चम्मच
इसे भी पढ़े-कॉफी में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं? जानें 5 चीजें, जिनसे दूर होंगे दाग-धब्बे और आएगा ग्लो
बनाने की विधि
कॉफी और शहद का बॉडी वॉश तैयार करने के लिए सबसे पहले कॉफी को महीन पीस लें। बॉडी वॉश के लिए हमें कॉफी के पाउडर की जरूरत है, इसलिए यह जितना महीन हो उतना बेहतर है। अब एक बाउल में 4 चम्मच कॉफी पाउडर के साथ 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। अगले स्टेप में इसमें आधा चम्मच हल्दी और 3 चम्मच दही भी मिलाएं। इसका पेस्ट तैयार करने के लिए दही का इस्तेमाल करें। इसे बहुत ज्यादा पतला या बहुत ज्यादा गाढा न रहने दें। पेस्ट को इतना महीन रखें कि इसे आप शरीर पर अच्छे से अप्लाई कर पाएं।
टॉप स्टोरीज़
कॉफी और शहद का बॉडी वॉश कैसे लगाएं ( how to use coffee and honey body wash)
इस बॉडी वॉश का इस्तेमाल करने से पहले बॉडी स्क्रब करें। इसके लिए 2 चम्मच कॉफी में 3 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और इस मिक्सचर से कोहनी, घुटनों और पैरो की मसाज करें। साद पानी से धो लें और इसके बाद कॉफी और शहद का बॉडी वॉश अप्लाई करें। इसे मसाज करते हुए 15 मिनट तक लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते रहें।
इसे भी पढ़े- कॉफी, शहद और एलोवेरा से बनाएं बेहतरीन फेस मास्क, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे
कॉफी और शहद का बॉडी वॉश के फायदे (Benefits of coffee and honey body wash)
कॉफी के फायदे
कॉफी में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। इसमें मौजूद बारीक कण जिद्दी डेड सेल्स निकालने में फायदेमंद हो सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाये जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और स्किन को सॉफ्ट बनाए रखते हैं।
शहद के फायदे
शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने और सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने में मदद कर सकता है।
दही और मुल्तानी मिट्टी के फायदे
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करके स्मूद स्किन बनाए रखेंगे। वहीं मुल्तानी मिट्टी और दही का मिश्रण टैनिंग कम करने और त्वचा में ठंडक देने में मदद कर सकता है।
इस तरह से आप घर पर कॉफी और शहद का बॉडी वॉश तैयार करके टैनिंग की समस्या से निजात पा सकते हैं। यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने में भी मदद कर सकता है।