Expert

चेहरे पर लगाएं तुलसी और पुदीना फेस पैक, आएगा निखार और बढ़ेगी चमक

पुदीना और तुलसी से बना फेस पैक स्किन के लिए बहुत उपयोगी है। इससे दाग-धब्बे खत्म होते हैं और चेहरा ग्लोइंग नजर आता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं तुलसी और पुदीना फेस पैक, आएगा निखार और बढ़ेगी चमक

Tulsi And Mint Face Pack For Glowing Skin In Winter: गर्मी के दिनों में चेहरे की रंग काफी फीकी पड़ जाती है। कई बार ऐसा काम के दबाव के कारण होता है, तो कई बार खराब जीवनशैली के कारण हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन की प्रॉपर केयर करें, ताकि स्किन का ग्लो बना रहे और डलनेस खत्म हो सके। इसके लिए, आप तुलसी और पुदीना से बना फेस पैक यूज कर सकते हैं। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानें, इसे बनाने का तरीका और इसके अन्य फायदे। 

तुलसी और पुदीना फेस पैक कैसे बनाएं

Tulsi And Mint Face Pack

सामग्री

  • पुदीनाः 10-15 पत्ते
  • तुलसीः 10-12 पत्ते
  • एलोवेराजेलः 1 बड़ा चम्मच

तुलसी और पुदीना फेस पैक बनाने का तरीका

इसे भी पढ़ें: चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए क्या करें? जानें 5 आसान घरेलू उपाय

  • पत्तों को अच्छी तरह से धो लें। ध्यान रहे, पत्तों में मिट्टी लगी न रहे।
  • सभी पत्तों को मिक्स करके ग्राइंड कर लें।
  • पत्तों के मिश्रण में एलोवेरा जेल डालें।
  • तैयार मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि गांठें न रहें।

तुलसी और पुदीना फेस पैक को फेस पर कैसे लगाएं

  • तैयार फेस पैक को अपने फेस पर लगाएं।
  • करीब 20 मिनट के लिए पैक को लगा रहने दें।
  • अंत में चेहरे को सादे पानी से वॉश कर लें।

तुलसी और पुदीना फेस पैक के फायदे

face pack

  • गर्मी और धूप की वजह से अक्सर स्किन डल और टैन हो जाती है। ऐसे में आप इस होम मेड फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इससे स्किन को कूलिंग इफेक्ट मिलता है और चेहरे पर निखार आता है।
  • पुदीने की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड होते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। इसके साथ, अगर स्किन में किसी तरह का डैमेज हो, तो भी तुलसी और पुदीना से बना फेस पैक लगाया जा सकता है। इससे स्किन रिपेयर होती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
  • आप चाहें, तो पुदीना और तुलसी के फेस पैक में दही या शहद भी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिक्स करके, चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन रिफ्रेश होती है और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल भी रिमूव होता है।
  • अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा कील-मुंहासों की समस्या बनी रहती है, जिस वजह से काफी दाग-धब्बे हो जाते हैं। ऐसे में आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर इस तरह की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
  • कई महिलाओं और पुरुषों की स्किन काफी ड्राई होती है। वे भी इस फेस पैक का यूज करके, अपने स्किन की ड्राईनेस को कम कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें इस मिश्रण में शहद या दही को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए। इससे काफी फर्क नजर आएगा।
  • आप चाहें, तो इस मिश्रण को नियमित रूप से चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। लेकिन, हां अगर अपको किसी तरह की स्किन संबंधी समस्या है, तो इस मिश्रण का उपयोग न करें। बेहतर होगा, इस फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट से संपर्क कर लें।
image credit: freepik
 

Read Next

चेहरे के जिद्दी ब्‍लैकहेड्स मिटाने के लिए लगाएं मसूर दाल और नीम स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer