बढ़ते प्रदूषण और बाहर की धूल-मिट्टी का हमारी त्वचा पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसके कारण हमें त्वचा से जुड़ी समस्याएं होना शुरू हो जाती हैं। ये चेहरे पर डार्क स्पॉट्स, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं का कारण बनने लगते हैं। हमारी स्किन पोर्स के डेड सेल्स जब ऑयल स्किन सर्फेस के बाहर आ जाते हैं, तो यह हवा से ऑक्सीडाइज होकर काले ब्लैकहेड्स का रूप ले लेते हैं। चेहरे पर ब्लैकहेड्स काले धब्बे की तरह नजर आने लगते हैं, जो देखने में बेहद अजीब लगने लगते हैं। इस समस्या के लिए बेहद असरदार साबित हो सकता है मसूर दाल और नीम का फेस स्क्रब, जो चेहरे की गहराई से सफाई करके ब्लैकहेड्स से निजात पाने में मदद कर सकता है। तो अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यह होममेड रेमेडी आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकती है।
मसूर दाल और नीम से फेस स्क्रब कैसे बनाएं - How To Make Moong Dal and Neem Scrub For Face
सामग्री
नीम की पत्तियां - 15 से 20
मसूर दाल - 2 चम्मच
बेसन - 1 चम्मच
दही - 2 चम्मच
बनाने की विधि
मसूर दाल और नीम का फेस स्क्रब तैयार करने के लिए सबसे पहले नीम की कुछ पत्तियां लेकर पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच मूंग की दाल का पाउडर और 1 चम्मच बेसन मिलाएं। पेस्च तैयार करने के लिए 2 से 3 चम्मच दही का इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रहे कि इस पेस्ट को गाढा ही रखना है।
इसे भी पढ़े- चेहरे पर ब्लैकहेड्स क्यों आते हैं? जानें कारण
टॉप स्टोरीज़
मसूर दाल और नीम का फेस स्क्रब कैसे इस्तेमाल करें - How To Apply Moong Dal and Neem Scrub For Face
मसूर दाल और नीम का स्क्रब इस्तेमाल करने से पहले किसी लाइट क्लींजर से चेहरा साफ कर लें। चेहरे को गीला ही रहने दें जिससे यह चेहरे पर अच्छे से अप्लाई हो पाए। अब थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर चेहरे पर मसाज करना शुरू करें। हल्के हाथों से मसाज करते हुए करीब 3 से 4 मिनट तक स्क्रब का इस्तेमाल करें। ध्यान रखे कि आप तेजी से मसाज न करे, अन्यथा यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
मसूर दाल और नीम फेस स्क्रब के फायदे - Benefits of Moong Dal and Neem Scrub For Face
मसूर दाल करेगा गहराई से सफाई
मसूर की दाल में बारीक कण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद कर सकते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-बी की अधिक मात्रा होती है, जिससे चेहरे पर ब्लैकहेड्स, फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या नहीं होती। विटामिन-बी होने के कारण यह त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़े- माथे के जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? इन आसान उपायों से पाएं छुटकारा
इन्फेक्शन का खतरा कम करेगा नीम
नीम की पत्तियों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे स्क्रब में इसका इस्तेमाल इन्फेक्शन का खतरा कम कर सकता है। त्वचा पर इसका इस्तेमाल एलर्जी, एक्सट्रा ऑयल, खुजली की समस्या से निजात दिला सकता है।
बेसन और दही
बेसन और दही चेहरे पर नैचुरल फाउंडेशन की तरह काम करते हैं। दही में लैक्टिक एसिड की अधिक मात्रा होती है, जिससे यह चेहरे के ब्लैकहेड्स और डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद कर सकता है। बेसन में मौजूद बारीक कण चेहरे की गहराई से सफाई करने और ग्लो लाने में मदद कर सकते हैं।
इस तरह से आप घर पर मसूर दाल और नीम से फेस स्क्रब बनाकर ब्लैकहेड्स की समस्या से राहत पा सकते हैं। यह न सिर्फ त्वचा की गंदगी साफ करेगा, बल्कि चेहरे पर निखार लाने में भी मदद करेगा।