
Coffee for Face in Hindi: कॉफी का सेवन अधिकतर लोग करते हैं। कॉफी पीने से थकान दूर होती है। साथ ही, कॉफी नींद को भी दूर भगाती है। ऐसे में अक्सर लोग सुबह-सुबह कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं। वहीं, कई लोग शाम को भी कॉफी पीते हैं। आपको बता दें कि कॉफी में कैफीन ज्यादा होता है, इसलिए अधिक मात्रा में कॉफी पीना नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन अगर रोजाना 1-2 कप कॉफी पी जाए, तो इससे सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉफी हेल्थ के साथ ही स्किन के लिए भी काफी अच्छी (Coffee Benefits for Skin) होती है। यही वजह है कि कई कॉस्मेटिक्स कंपनियां भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में कॉफी इंग्रीडिएंट को शामिल करते हैं।
आपको बता दें कि कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड होता है, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। कॉफी एक्जिमा, मुहांसों और सोरायसिस की वजह से होने वाली सूजन को कम कर सकती है। इसके अलावा, कॉफी डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को मिटा सकती है। कॉफी का इस्तेमाल करने से झुर्रियों, फाइन लाइंस और टैनिंग को भी कम किया जा सकता है। ऐसे में आप चाहें तो कॉफी का इस्तेमाल त्वचा पर भी कर सकते हैं। आप चेहरे की चमक और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कॉफी का यूज (Coffee Uses for Skin) कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं कॉफी में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए? (Coffee me Kya Milakar Chehre Par Lagaye)
कॉफी में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं?- What to Mix with Coffee for Face in Hindi
1. कॉफी में शहद मिलाकर लगाएं- Coffee with Honey for Face
आप चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए कॉफी में शहद मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। कॉफी चेहरे की झुर्रियों और दाग-धब्बों को मिटा सकती है। वहीं, शहद चेहरे की त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने का काम करता है। शहद चेहरे को मॉइश्चराइज रखता है।
इसे भी पढ़ें- त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है कॉफी पाउडर, जानें फायदे और प्रयोग
2. कॉफी में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाएं- Coffee with Olive Oil for Face
आप कॉफी में ऑलिव ऑयल मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें और इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। कॉफी और ऑलिव ऑयल चेहरे की रंगत में सुधार करते हैं। साथ ही, चेहरे की चमक को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
3. कॉफी में दूध मिलाकर लगाएं- Coffee with Raw Milk for Face
आप कॉफी को दूध के साथ मिलाकर भी अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें कच्चा दूध मिक्स करें और फिर पूरे चेहरे पर लगा लें। जब यह सूख जाए, तो चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। दूध चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद कर सकता है। दूध चेहरे को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट भी करता है। चेहरे पर निखार लाने के लिए आप कॉफी और दूध फेस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं। कॉफी और दूध मिलकर दाग-धब्बों पर भी काम कर सकते हैं। साथ ही, कॉफी और दूध चेहरे की क्लीनिंग करने में भी मदद करते हैं।
4. कॉफी में नींबू का रस मिलाकर लगाएं- Coffee with Lemon Juice for Face
अगर चेहरे पर डार्क स्पॉट्स या डार्क सर्कल्स हैं, तो आप कॉफी में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को मिटाने में मदद कर सकता है। आप 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें नींबू का रस निचोड़ें और चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और चेहरे की स्किन निखरी हुई नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें- कॉफी से चेहरे को कैसे साफ करें?
5. कॉफी में एलोवेरा मिलाकर लगाएं- Coffee with Aloe Vera for Face
अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो कॉफी में एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इससे चेहरे की स्किन सॉफ्ट और शाइनी बनती है। इसके लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। कॉफी और एलोवेरा को मिक्स करके लगाने से मुहांसों और एक्जिमा की सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। कॉफी और एलोवेरा टैनिंग को भी कम कर सकते हैं और चेहरे की रंजकता को हल्का करते हैं।
आप कॉफी में दूध, एलोवेरा, नींबू का रस, ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपको कॉफी से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।