How Long Does Double Cleansing Cause Acne: हर किसी को क्लीयर और ग्लोइंग स्किन पसंद होती है। लेकिन जब चेहरे पर जिद्दी एक्ने आ जाते हैं, तो यह खूबसूरती कम करने का कारण बनने लगते हैं। धूल-मिट्टी की ज्यादा संपर्क में आने या हार्मोनल बदलाव के कारण एक्ने हो सकते हैं। कुछ मामलों में यह खराब डाइट और ज्यादा स्ट्रेस लेने के कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में फेस क्लींजिंग करने की सलाह दी जाती है। लेकिन कई लोग मानते हैं कि यह एक्ने बढ़ने का कारण भी बन सकता है। क्या ऐसा सच में होता है? इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट गुलहिमा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये इस लेख के माध्यम से जानें इसकी सच्चाई।
क्या डबल क्लींजिंग करने से एक्ने हो सकते हैं? How Long Does Double Cleansing Cause Acne
डबल क्लींजिंग करने से कुछ लोगों को एक्ने की समस्या हो सकती है। दरअसल, इससे स्किन पोर्स खुल जाते हैं और स्किन इरिटेट हो सकती है। आइये एक्सपर्ट से समझें यह एक्ने का कारण क्यों बनने लगता है।
टॉप स्टोरीज़
डबल क्लींजिंग करने से एक्ने होने के कारण- Causes Why Double Cleansing Cause Acne
त्वचा छिल जाती है- Skin Peeling
डबल क्लींजिंग में त्वचा को पहले ऑयल बेस्ड क्लींजर फिर वाटर बेस्ड क्लींजर से क्लीन किया जाता है। अगर ऐसा रोज बार-बार किया जाए, तो इससे त्वचा छिल सकती है। ऐसे में त्वचा में एक्ने की समस्या हो सकती है।
नेचुरल ऑयल कम होना- Reduce Natural Oil
डबल क्लींजिंग करने से त्वचा की गहराई से सफाई हो जाती है। अगर ऐसा बार-बार किया जाए, तो इससे स्किन से नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। इसके कारण त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। साथ ही, स्किन इरिटेशन भी होने लगती है। त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने से एक्ने होने सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए करें डबल क्लींजिंग, जानें स्टेप्स
गलत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना- Avoid Wrong Products
अगर आप अपने स्किन टाइप के मुताबिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो यह भी एक्ने होने का कारण बन सकता है। इसके कारण स्किन में एलर्जी या इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही, इससे मुंहासे होने लगते हैं।
ऑयल प्रोडक्शन बढ़ना- Increase Oil Production
डबल क्लींजिंग करने से स्किन ड्राई होने लगती है। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए हमारी स्किन ऑयल ज्यादा बनाने लगती है। इसके कारण स्किन में नेचुरल ऑयल ज्यादा बनने लगता है। ज्यादा ऑयल रहने से स्किन में पोर्स बंद हो जाते हैं। ये स्किन में एक्ने होने का कारण बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्किन पोर्स की गहराई में छिपे गंदगी को साफ करती है डबल क्लींजिंग, एक्सपर्ट से जानें तरीका
एक्ने की समस्या को कैसे कंट्रोल करें- How To Control Acne Production
- एक्ने से बचने के लिए ऐसे क्लींजर इस्तेमाल न करें जिनमें सल्फेट्स, अल्कोहल जैसे कठोर तत्व होते हैं। क्योंकि ये चीजें त्वचा में जलन पैदा कर सकती हैं।
- सप्ताह में दो बार डबल क्लींजिंग करना आपकी स्किन के लिए काफी है। इससे ज्यादा करने पर आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
- स्किन को हेल्दी रखने के लिए डाइट हेल्दी रखें। डाइट में ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स और वेजिटेबल एड करें।
- अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाकर रखें। क्योंकि अनहेल्दी लाइफस्टाइल की आदतें भी एक्ने का कारण बन सकती हैं।
इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी है। इस पर ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।
View this post on Instagram