एंटी एजिंग
उम्र बढ़ना (Anging) एक नेचुरल प्रोसेस है और इसमें किसी जोर नहीं चलता। इसके चलते लोगों के अंगों और उनकी रूख-रेखा में बदलाव आने लगता है। चेहरे पर उम्र की महीन रेखाएं (fine lines)घिर आती हैं और टिशूज और सेल्स में सिकुड़न आने लगती हैं। त्वचा की इन रेखाओं को झुर्रियां (wrinkles) कहा जाता है। इसी तरह त्वचा पर जवानी वाली रौनक नहीं रहती और चेहरे का रंग भी डल होने लगता है। पर परेशानी तब आती है, जब लोगों में उम्र से पहले एजिंग (early aging) शुरू हो जाती है। एजिंग से जुड़ी इन्हीं तमाम बातों को हम इस पेज में पढ़ेंगे पर आइए सबसे पहले समझते हैं एजिंग के प्रोसेस और इसे से जुड़ी तमाम बातों के बारे में।
नेचुरल एजिंग प्रक्रिया (Natural Aging Process)
उम्र बढ़ने पर त्वचा की सबसे ऊपरी परत एपिडर्मिस (epidermis)पतले होने लगते हैं। यह त्वचा को पारदर्शी और पीला बनाता है, जिसके कारण त्वचा के नीचे की रक्त वाहिकाएं नजर आने लगती हैं। ये रक्त वाहिकाएं भी नाजुक हो जाती हैं, जो आसान घाव या रक्तस्राव का कारण बन सकती हैं। इसलिए आपको झुर्रियों के साथ चेहरे पर नीली नसें भी नजर आने लगती हैं। इसके अलावा फोटो एजिंग (photo aging)नामक एक प्रक्रिया में, सूरज की यूवी किरणें त्वचा में इलास्टिन (elastin in the skin)नामक फाइबर को प्रभावित करती हैं और यह टूट जाती हैं, जिससे त्वचा शिथिल हो जाती है। इसके चलते झुर्रियां बढ़ने लगती हैं।
साथ ही उम्र बढ़ने के साथ भौंहों और आंखों के आसपास की त्वचा भी सूख जाती है। आपकी महीन रेखाएं और चेहरे की सामान्य मांसपेशियों की हलचल आपके चेहरे पर नजर आती हैं। इसके पीछे एक और बड़ा कारण शरीर में फैट की कमी भी है। दरअसल, जब शरीर में फैट की उपचर्म परत भी आपकी उम्र के बढ़ने के बाद कम होने लगती है, इसलिए यह बाहरी तत्वों जैसे मौसम और हानिकारण कणों से चेहरे का बचाव नहीं कर पाती है।
उम्र बढ़ने के प्रारंभिक लक्षण-Early Signs Of Aging
उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षण फाइन लाइन्स और झुर्रियां (fine lines and wrinkles)हैं। फाइन लाइनें हमारे 20 की उम्र के बाद से दिखाई दे सकती हैं। हमारे 30 के दशक में, हमारे चेहरे के भावों के कारण होने वाली रेखाएं जैसे कि हंसने पर मुंह के आस-पास रेखाएं और आंखों के आस पास फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं। पर हमारे 40 के दशक में, त्वचा अधिक शिथिल होने लगती है और अपने त्वचा पर ज्यादा झुर्रियां आने लगती हैं।
एजिंग का कारण- Causes of Aging
1. कोलेजन की कमी (Collagen breakdown)
2. यूवी रेडिएशन के कारण (UV radiation)
3.ऑक्सीडेशन के कारण (Oxidation)
4. सूजन के कारण हीलिंग प्रोसेस धीमा होने से (Inflammation)
5. ग्लाइकेशन (Glycation)
6. प्रदूषण के कारण (Pollution)
7. खराब डाइट की वजह से (unhealthy diet)
8. स्मोकिंग के कारण (Smoking)
9. हाईड्रेशन की कमी के कारण (lack of hydration)
10. खराब स्किन केयर रूटीन के कारण (bad skin care routine)
एजिंग के लक्षण-Signs of aging
- -चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां
- -रूखी, सूखी और खुजलीदार त्वचा
- -इलास्टिन और कोलेजन की कमी के कारण सुस्त त्वचा
- -लटकी हुई त्वचा
- -पारदर्शी एपिडर्मिस और डर्मिस, जिससे चेहरे ती नीली नसें भी नजर आती हों।
- -हल्की सी चोट में निशान पड़ जाना।
- -साबुत अनाज
- - पत्तेदार हरी सब्जियां और फल
- - कम फैट वाले डेयरी उत्पाद
- - लीन मीट जैसे जटिल कार्बोहाइड्रेट
- - विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सिडेंट फूड्स
- -खूब पानी पिएं।
उम्र बढ़ने के निशान भी फोटो एजिंग के साथ भी दिखाई देने लगते हैं। ये सपाट, भूरे रंग के धब्बे होते हैं जो ज्यादातर हाथों, चेहरे, हाथों और पैरों पर देखे जाते हैं। आमतौर पर, वे हल्के चमड़ी वाले लोगों पर अधिक दिखाई देते हैं। साथ ही प्राकृतिक तेलों के कम उत्पादन के कारण, सुस्त और खुजली वाली त्वचा के अलावा उम्र बढ़ने का संकेत ही है।
एजिंग के प्रकार- Types of aging
1. सेलुलर एजिंग (Cellular aging)
उम्र बढ़ने के साथ पुराने सेल्स खराब होने लगते हैं और नए का उत्पादन धीमा हो जाता है। मुक्त कणों और अन्य कारकों द्वारा कोशिकाओं को जितना अधिक नुकसान होता है, उतनी अधिक कोशिकाओं के विकास की आवश्यकता होती है। पर इसी का ना हो पाना सेलुलर एजिंग का कारण बनता है।
2. हार्मोनल एजिंग (Hormonal aging)
हार्मोन उम्र बढ़ने में एक बड़ा कारक हैं, खासकर बचपन के विकास और किशोर परिपक्वता के दौरान। जीवन के मध्म यानी की 20 के बाद हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव ज्यादा बढ़ जाता है। जो जवानी मुंहासे और बड़े छिद्र लाता है। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हार्मोनल बदलाव के कारण शुष्क त्वचा बढ़ती जाती है और चेहरे पर झुर्रियां बढ़ने लगती हैं।
3. बाहरी नुकसान (Accumulated damage)
विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने से, सूरज की हानिकारक किरणों से, खाद्य पदार्थ, प्रदूषण, और धूम्रपान के कारण भी भी चेहरे पर तेजी से एजिंग होती है। ये प्राकृतक कारण नहीं है। साथ ही समय के साथ, इन बाहरी कारकों से ऊतक क्षति हो सकती है और फिर इसकी मरम्मत करने की क्षमता में कमी आना भी एजिंग को बढ़ावा देता है।
4. मेटाबोलिक एजिंग (Metabolic aging)
उम्र बढ़ने के साथ आपकी कोशिकाएं में लगातार बदलाव आता है और भोजन व ऊर्जा में कमी आने लगती है जिसके कारण स्किन तेजी से एजिंग की तरफ बढ़ सकती है। समय के साथ शरीर का चयापचय भी धीमा होने लगता है, जिससे चेहरे पर उसका असर नजर आता है।
एंटी एजिंग टिप्स- (Anti aging tips in hindi)
1. कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं (Cosmetic Procedures For Aging Skin)
इन दिनों, उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए कई सर्जिकल और गैर-सर्जिकल विकल्प हैं। लेजर ट्रीटमेंट और कूल स्कल्प्टिंग से लेकर फिलर्स और केमिकल पील्स, प्लास्टिक सर्जरी से लेकर बोटुलिनम टॉक्सिन (बोटोक्स) तक। कॉस्मेटिक सर्जरी युवा दिखने वाली त्वचा को बनाए रखने के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक है। ये सभी उपचार केवल योग्य और अनुभवी पेशेवरों द्वारा ही करवाएं।
2. एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन ( Anti aging skin care routine )
क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग स्किन केयर रूटीन की सबसे जरूरी चीजों में से एक हैं। फाइन लाइनों और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने के लिए सनस्क्रीन और एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग करें। साथ ही आप प्राकृतिक तेलों जैसे कि खुबानी तेल के साथ उत्पादों का चयन कर सकते हैं। फाइन लाइनों और काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए एक अंडर-आई क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।
3. एंटी एजिंग फूड्स ( Anti aging foods)
एजिंग के प्रोसेस को धीमा करने के लिए जरूरी है आप अपने खाने में उन चीजों को शामिल करें, चेहरे में हाइड्रेशन बढ़ाए और कोलेजन को बढ़ावा दे। इसलिए अपने खाने में इन चीजों को जरूर शामिल करें। जैसे कि
4. घरेलू उपचार (Anti aging home remedies )
आप एलोवेरा जेल, केले या कच्चे अंडे का सफेद भाग से एंटी एजिंग फेस मास्क (anti aging face mask) इस्तेमाल कर सकते हैं। केले में प्राकृतिक तेल और विटामिन सी त्वचा को पोषण देते हैं, तो वहीं एलोवेरा और अंडे की सफेदी में कोलेजन बूस्टर हैं, जो कि झुर्रियों की उपस्थिति को कम करते हैं। साथ ही आप नारियल तेल भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
5. एंटी एजिंग एक्सरसाइज (anti aging exercise)
एरोबिक एक्सरसाइज जैसे स्विमिंग, कार्डियो, वॉकिंग या यहां तक कि योगा, आपको सालों साल जवां बना सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ फेशिल एक्सरसाइज (facial exercises) भी कर सकते हैं, जो कि आपके चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाएगा और कोलेजन की कमी को दूर करेगा।
तो, इस तरह चेहरे पर फाइन लाइन्स, झुर्रियों और एंटी एजिंग से जुड़े सभी टिप्स आप हमारे एक्सपर्ट से इस पेज पर पढ़ सकते हैं। साथ ही हमारी स्किन केयर कैटेगरी में आप त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याएं, उनके हल और बेहतरीन स्किन केयर टिप्स पा सकते हैं।
Source: American Academy of Dermatology Association
www.ncbi.nlm.nih.gov
Related Articles
-
उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम कर सकते हैं ये फूड्स, जवां दिखना है तो जरूर करें सेवन
Anti aging foods for glowing skin : अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप इन एंटी-एजिंग फूड्स का सेवन कर सकते हैं।
-
स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है अरंडी का तेल, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और एजिंग को करता है कम
कैस्टर ऑयल स्किन की कई समस्याएं दूर करने में सहायक है। यह त्वचा पर होने वाले छोटे छोटे धब्बे, काले निशान को कम करने में मदद कर सकता है।
-
उम्र बढ़ने के साथ धीमा हो सकता है आपका ब्रेन, दिमाग तेज करने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
दिमाग जंवा, तो समझो आधे रोग दफा। जी हां एक हेल्दी शरीर के लिए हेल्दी दिमाग का होना भी बेहद जरूरी है। अब दिमाग को कैसे जंवा रखा जाए ये बड़ा सवाल है।
-
एंटी एजिंग क्रीम के साइड इफ़ेक्ट : गलत एंटी एजिंग क्रीम लगाने से होते हैं ये 5 नुकसान, एक्सपर्ट से जानें
एंटी एजिंग क्रीम के साइड इफ़ेक्ट : क्या आप हर दिन एंटी एजिंग क्रीम लगाते हैं? इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है।
-
Anti Ageing Foods: चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए खाएं ये 10 फूड्स, स्किन दिखेगी यंग
स्किन को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिए आप अपने आहार में इन फूड्स को शामिल कर सकते है।
-
30-40 की उम्र में भी चेहरे को टाइट रखने, जवान दिखने और ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये 5 एंटी-एजिंग टिप्स
अगर आप 30-40 की उम्र के बाद भी अपनी त्वचा को यंग रखना चाहती हैं, स्किन की टाइटनेस और नैचुरल ग्लो को बरकरार रखना चाहती हैं, तो ये 5 टिप्स आपके लिए हैं।
-
बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में असरदार है यह 5 जड़ी बूटी, जानें क्या है इस्तेमाल का तरीका
अगर आप भी अपनी त्वचा पर आए बढ़ती उम्र के लक्षणों से परेशान हैं तो इन 5 जड़ी बूटियों को जरूर अपनाएं।
-
कई फलों को खाने से भी आपकी त्वचा ज्यादा समय तक रहती है जवान, जानें ऐसे ही एंटी-एजिंग गुणों वाले 5 बेहतरीन फल
बढ़ती उम्र के साथ आपको अपनी डाइट में उन चीजों का भी सेवन करना चाहिए, जो कि आपको लंबे समय तक जवां रखने में मदद करें।
-
ढीली स्किन को टाइट बनाने के लिए इस्तेमाल करें घर पर बनी ये एंटी-रिंकल मास्क दिखेंगे अपनी उम्र से ज्यादा जवान
जवान दिखने, त्वचा के ढीलेपन को दूर करने और स्किन में टाइटनेस लाने के लिए आप सिर्फ 3 चीजों को मिलाकर बनाए गए इस होममेड फेस मास्क का प्रयोग करें।
-
ऑलिव ऑयल से घर पर बनाएं ये एंटी-एजिंग नाइट क्रीम, रात में लगाकर सोने से त्वचा से मिट जाएंगे बुढ़ापे के लक्षण
घर पर 5 मिनट में बनाएं ये नाइट क्रीम और रातभर में ही पाएं चेहरे पर चमक और निखार। ये एंटी-एजिंग क्रीम आपके चेहरे से बुढ़ापे के सभी लक्षण मिटा देगी।