Can Hard Water Make You Age Faster In Hindi: अक्सर लोग अपने नियमित कामों के लिए खारे पानी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नियमित रूप से चेहरे को धोने या इसका नहाने के लिए इस्तेमाल करने से लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या इसके इस्तेमाल के कारण एजिंग की समस्या बढ़ सकती है? एजिंग होने पर लोगों को चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां आने और फाइन लाइन्स जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें क्या खारे पानी यानी हार्ड वॉटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को एजिंग के जल्दी आने की समस्या होती है?
क्या खारे पानी का अधिक इस्तेमाल करने से एजिंग बढ़ती है? - Does Excessive Use Of Salt Water Increase Aging?
डॉ. आलिया के अनुसार, खारे पानी यानी हार्ड वॉटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को समय से पहले झुर्रियों और एजिंग के लक्षणों के बढ़ाने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही, इसके कारण लोगों को स्किन के डैमेज होने की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।