Can Hard Water Cause Acne in Hindi: हममें से बहुत से लोग कई बार हार्ड वाटर का इस्तेमाल करते हैं। बहुत से लोग बालों और त्वचा को हार्ड वाटर से धोना पसंद करते हैं। जबकि, बालों और त्वचा पर हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। हार्ड वाटर का इस्तेमाल करने से न केवल बाल झड़ने और टूटने की समस्या होती है, बल्कि इससे स्किन को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है। हार्ड वाटर को लेकर कई लोगों में यह शंका रहती है कि क्या हार्ड वाटर का इस्तेमाल करने से एक्ने होता है। क्या आप भी ऐसा सोचते हैं? अगर हां, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको हार्ड वाटर के इस्तेमाल से एक्ने होता है या नहीं इसके बारे में बताएंगे।
हार्ड वाटर में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा होती है। यह पानी आमतौर पर साबुन के साथ मिलकर झाग नहीं बनाता है। इसका इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की। (Hard Water ka Istemal Karne se Acne Hota Hai) -
क्या सच में हार्ड वाटर का इस्तेमाल करने से एक्ने होता है?
एक्सपर्ट की मानें तो हार्ड वाटर का इस्तेमाल करना स्किन के लिए नुकसानदायक माना जाता है। अगर आप जरूरत से ज्यादा हार्ड वाटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको एक्ने की समस्या हो सकती (How to Prevent Acne in Hindi) है। दरअसल, इस पानी का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा पर मिनरल्स जमा हो जाते हैं, जो कई बार रोमछिद्रों में एकत्र होने के साथ-साथ त्वचा में चिड़चिड़ापन होने का कारण भी बन सकते हैं।
हार्ड वाटर का इस्तेमाल करने से त्वचा खुरदुरी हो जाती है, जिससे कई बार काफी असहजता भी होती है। हार्ड वाटर में मिलने वाले खनिज साबुन के साथ मिलकर बैक्टीरिया को जमा करते हैं, जिससे एक्ने की समस्या होती है।
टॉप स्टोरीज़
हार्ड वाटर से त्वचा को होने वाले नुकसान
- अगर आप हार्ड वाटर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा को कुछ नुकसान हो सकते हैं।
- हार्ड वाटर का इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी की कमी का एहसास हो सकता है।
- हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको खुजली और जलन का एहसास हो सकता है साथ ही त्वचा लाल भी पड़ सकती है।
- अगर आप हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा पर सूजन आने की समस्या हो सकती है।
- ऐसे में आप कम उम्र के होकर भी कई बार ज्यादा के दिखाई दे सकते हैं।
- हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करना कुछ मामलों में आपके लिए एग्जिमा और ड्राई स्किन की भी समस्या पैदा कर सकता है।
हार्ड वाटर से हो सकते हैं अन्य नुकसान
- अगर आप हार्ड वाटर को पीते हैं या इस्तेमाल करते हैं तो इसके अन्य भी कई नुकसान हो सकते हैं क्योंकि इसमें कैल्शियम की ज्यादा मात्रा होती है।
- हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको कब्ज, उल्टी और मतली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- हार्ड वाटर पीने से कई बार आपको पेट में दर्द का भी सामना करना पड़ सकता है।
- ऐसे में आपको बहुत ज्यादा सुस्ती और थकान महसूस हो सकती है।
- ऐसे में कई बार ज्यादा यूरिन आने के साथ ही साथ हार्टबीट से जुड़ी समस्या भी देखने को मिल सकती है।
- ऐसे में कई बार डिहाइड्रेशन होने के साथ-साथ भूख की कमी का भी एहसास हो सकता है।
- हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से कई बार मांसपेशियों में कमजोरी आ सकती है और जोड़ों में दर्द भी हो सकता है।
FAQ
हार्ड वाटर की पहचान कैसे करें?
हार्ड वाटर की पहचान करना काफी आसान होता है। हार्ड वाटर आमतौर पर ऐसा होता है, जो साबुन के साथ मिलकर झाग नहीं बनाता है। इसका इस्तेमाल करने से साबुन लगाने पर बहुत हल्का झाग बनता है।क्या कठोर पानी त्वचा के लिए सुरक्षित है?
जी नहीं, कठोर पानी या हार्ड वाटर न तो पीने में सुरक्षित है और न ही त्वचा पर इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के कई नुकसान भी हो सकते हैं।हार्ड वाटर से होने वाले नुकसान
अगर आप हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको डिहाइड्रेशन, त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने के साथ ही साथ कुछ मामलों में भूख की कमी का भी एहसास हो सकता है।