Doctor Verified

हार्ड वॉटर के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकते हैं त्वचा को ये नुकसान

अक्सर लोग हार्ड वॉटर के इस्तेमाल से स्किन की समस्याओं से परेशान रहते हैं। इसके कारण स्किन को कई तरीकों से नुकसान भी होता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ड वॉटर के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकते हैं त्वचा को ये नुकसान


Excessive Use Of Hard Water Can Cause Skin Problem In Hindi: कई लोग नहाने और बालों को धोने के लिए हार्ट वॉटर का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं। इसके कारण कई बार लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण स्किन को कई तरह से नुकसान भी होता है। इससे लोगों को स्किन के लाल होने और रैशेज होने जैसी कई समस्याएं होती हैं। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें हार्ट वॉटर के कारण स्किन को क्या नुकसान होते हैं?

हार्ड वॉटर के कारण स्किन के नुकसान - Skin Damage Due To Hard Water In Hindi

हार्ड वॉटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो त्वचा से जुड़ी गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है।

त्वचा में रूखापन होना

हार्ड वॉटर में अधिक मात्रा में मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिज होते हैं, जो धीरे-धीरे त्वचा की नमी कम को करने लगते हैं। बता दें, हार्ट वॉटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को त्वचा पर मिनरल्स की परत जमने लगती है, जो त्वचा की नमी को कम करने लगती है। इनके कारण लोगों को स्किन के ड्राई होने और त्वचा में रूखापन होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में हार्ड वॉटर के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए लाभकारी है प्रियंगु, जानें फायदे और उपयोग के तरीके

excessive use of hard water can cause skin problem001

खुजली होना

हार्ड वॉटर से नहाने या इसके अधिक इस्तेमाल से त्वचा पर मिनरल्स की जमने वाली परत के कारण लोगों को स्किन में ड्राईनेस आने और त्वचा की नमी के कम होने की समस्या होती है, जिसके कारण लोगों को स्किन में अधिक खुजली होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो स्किन के लिए नुकसानदायक है।

त्वचा के लाल होना

हार्ड वॉटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को स्किन पर मिनरल्स की परत जमा होती है, जिससे स्किन के लाल होने, रूखे होने और रैशेज होने की समस्या होती है। इसके कारण कई बार लोगों को त्वचा पर जलन होने और खुजली होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इससे स्किन सेंसिटिव हो जाती है, जो स्किन के लिए नुकसानदायक होता है।

इसे भी पढ़ें: क्या ओरल स्किन सप्लीमेंट्स से सच में निखरती है त्वचा? जानें डॉक्टर की राय

सूजन आने की समस्या

कई बार लंबे समय तक हार्ड वॉटर को नहाने के लिए इस्तेमाल करने या इसके संपर्क में रहने के कारण लोग च्नचा में जलन होने या सूजन आने जैसी समस्या भी हो सकती है, जो कई बार त्वचा से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है।

एक्जिमा की समस्या

लंबे समय तक हार्ड वॉटर का इस्तेमाल करने से त्वचा की नेचुरल नमी कम होने लगती है, जिसके कारण लोगों को त्वचा पर रेडनेस आने और खुजली होने की समस्या होती है, साथ ही, कई बार यह त्वचा से जुड़ी एक्जिमा और सोरायसिस जैसी गंभीर समस्याओं को भी बढ़ावा दे सकता है, जो त्वचा से जुड़ी गंभीर समस्याएं हैं।

एजिंग को दे बढ़ावा

हार्ड वॉटर को नियमित रूप से नहाने के लिए इस्तेमाल करने से लोगों को त्वचा पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं। इसका अधिक इस्तेमाल करने से त्वचा में मौजूद कोलेजन टूटने लगता है, जिसके कारण त्वचा ढीली पड़ने लगती है।

पिंपल्स की समस्या

त्वचा पर हार्ड वॉटर का इस्तेमाल करने के कारण स्किन पर मिनरल्स की परत जमने के कारण स्किन के पोर्स बंद होने लगते हैं, जिसके कारण लोगों को पिंपल्स और मुंहासों जैसी स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं, जिनके कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं।

निष्कर्ष

हार्ड वॉटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को स्किन के ड्राई होने, स्किन के लाल होने, रैशेज होने, खुजली होने, पिंपल्स होने, एक्जिमा जैसी त्वचा की बीमारियों का खतरा बढ़ने और एजिंग के लक्षण बढ़ने जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे राहत के लिए हार्ड वॉटक के अधिक इस्तेमाल से बचें।

ध्यान रहे, स्किन से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने या स्किन पर धब्बे नजर आने और लाल होने जैसी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • क्या कठोर पानी त्वचा की समस्या पैदा कर सकता है?

    कठोर पानी का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों की त्वचा की नमी कम होने लगती है, जिसके कारण स्किन के ड्राई होने, खुजली होने और कई बार रेड होने की समस्या हो सकती है। 
  • कठोर जल का उपयोग क्यों हानिकारक है?

    कठोर पानी में अधिक मात्रा में मिनरल्स होते हैं, जिसका अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को स्किन और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
  • कठोर जल क्या है और इसके नुकसान क्या हैं?

    कठोर जल यानी हार्ड वॉटर में अधिक मात्रा में मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स होते हैं, जो स्किन के रेड होने, खुजली होने, एक्जिमा और सिरोयसिस जैसी स्किन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। इसके अलावा, कई बार इसके कारण लोगों को बालों के झड़ने, डैंड्रफ होने और समय से पहले सफेद होने जैसी समस्याएं भी होती हैं।  

 

 

 

Read Next

त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए चावल के आटे में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें

Disclaimer