What Causes Delay In Baby Teeth In Hindi: छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अक्सर पेरेंट्स सजग रहते हैं। ऐसे में कई बार छोटे बच्चों के दांत देरी से आते हैं, जिसके कारण अक्सर पेरेंट्स स्ट्रेस में रहते हैं और परेशान होते हैं कि यह किसी परेशानी के कारण तो नहीं? ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानें बच्चे के दांत देरी से क्यों आते हैं?
बच्चे के दांत देरी से क्यों आते हैं? - Why do babies' teeth come late?
एक्सपर्ट के अनुसार, नॉर्मली बच्चे के दांत 6 महीने में आने शुरु हो जाते हैं, जो नीचे के 2 दांत होते हैं। लेकिन कई बार कुछ बच्चों के दांत 4 महीने में ही आने शुरु हो जाते हैं और कुछ मामलों में 14 से 15 महीनों में भी बच्चे के दांत नहीं आते हैं। लेकिन बच्चे के दांत देरी से क्यों आते हैं?
पोषक तत्वों की कमी
बच्चे के शरीर में विटामिन-डी, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण दांतों के आने की देरी हो सकती है।
All Images Credit- Freepik