Doctor Verified

बच्चों में आयरन की कमी के क्या लक्षण हैं? जानें हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का तरीका

बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी आयरन की कमी होती है, जिसके कारण उनको कई परेशानियां होती हैं। ऐसे में आइए लेख में जानें इसके लक्षण और उपाय?
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में आयरन की कमी के क्या लक्षण हैं? जानें हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का तरीका


Iron Deficiency Signs In Infants And Dietary Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग शरीर में आयरन की कमी और एनीमिया जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। लेकिन न सिर्फ बड़े बल्कि छोटे बच्चे भी इससे परेशान रहते हैं। जिसके कारण छोटे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें बच्चों में आयरन की कमी होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं और इनसे राहत के लिए कौन से उपायों को अपनाएं?

बच्चों में आयरन की कमी होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं? - What are the symptoms of iron deficiency in children?

डॉक्टर के अनुसार, बच्चों के शरीर में आयरन की कमी होने पर उनको कई परेशानियां होती है और कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

iron deficiency in infants signs and dietary tips to boost hemoglobin in children in hindi 01 (5)

- थकान होने और शरीर में एनर्जी की कमी होने
- बच्चों की त्वचा के पीला पड़ने
- बच्चे के चिड़चिड़ा होने
- बच्चे का सांस खिंचने और सांस लेने में परेशानी होने
- बच्चे के दिल की धड़कन के तेज होने की समस्या होती है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बच्चे के दांत देरी से आने का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS