बालों की देखभाल के लिए कंडीशनर और शैंपू का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। बालों को मजबूत और सिल्की बनाये रखने के लिए उनकी नियमित रूप से साफ सफाई की जानी बेहद जरूरी है। आप भी बालों में शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते ही होंगे। हेयर टाइप के अनुसार ही हम बालों के लिए शैंपू या कंडीशनर का चयन करते हैं। शैंपू या कंडीशनर के इस्तेमाल को लेकर अक्सर लोगों में भ्रम की स्थिति रहती है। ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि बालों की सफाई के लिए शैंपू का इस्तेमाल करने के बाद ही कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन वहीं कुछ लोग कंडीशनर का इस्तेमाल बालों में शैंपू करने से पहले करने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं, आपके हेयर टाइप के अनुसार शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल कैसे (Conditioner or Shampoo What to Use First) किया जाना चाहिए?
शैंपू के बाद या पहले, कब करें कंडीशनर का प्रयोग? (Conditioner or Shampoo What to Use First?)
शैंपू का उपयोग बालों को साफ करने और किसी भी अवांछित बिल्डअप को हटाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर शैंपू को गीले बालों पर लगाया जाता है। वहीं कंडीशनर का इस्तेमाल लोग बालों को चिकना और सिल्की बनाने के लिए करते हैं। बालों के क्यूटिकल्स पर एक लेप के रूप में कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है ये बालों को हाइड्रेट करने का भी काम करते हैं। शैंपू के बाद या पहले कंडीशनर के इस्तेमाल को लेकर कई फैक्टर काम करते हैं। जानें आपके हेयर टाइप के अनुसार शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।
1. आपका हेयर टाइप (Hair Type)
आपका हेयर टाइप बालों में शैंपू या कंडीशनर के इस्तेमाल में सबसे अहम होता है, आपको अपने हेयर टाइप के हिसाब से ही इनका चयन और इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगों के बाल रूखे या घने हैं, उन्हें शैंपू के बाद कंडीशनर का उपयोग करना उपयुक्त होता है, खासकर सर्दियों के महीनों में जब बालों के झड़ने की शिकायत बहुत आम होती है। वहीं अगर आपके बाल अच्छे हैं और इनमें रूखापन या और कोई समस्या नही है तो आपको शैंपू के पहले कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बालों को अतिरिक्त पोषण मिलेगा। इसके अलावा अगर आप कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बाद बालों में शैंपू करते हैं तो इससे शैंपू अच्छी तरह से आपके बालों में मिलेगा और बाल अच्छे से साफ होंगे।
इसे भी पढ़ें: बालों पर नीलगिरी तेल (यूकेलिप्टस ऑयल) लगाने के 6 फायदे और सही तरीका
2. अवशेषों की समस्या (The Problem of Residues)
यदि आप शैंपू करने से पहले अपने बालों को कंडीशन करते हैं, तो आपके बालों और खोपड़ी में किसी भी प्रकार की गन्दगी का कोई कण या अवशेष कम बचते हैं या बिल्कुल भी नही रहते। लेकिन वहीं अगर आप बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों में कंडीशनर के कण या उसके अवशेष रह जाते हैं और इसकी वजह से भी बालों के झड़ने की समस्या होती है। इसीलिए रिवर्स हेयर वाशिंग यानि कि कंडीशनर का इस्तेमाल शैंपू से पहले करना फायदेमंद और सही माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Keratin Treatment at Home: घर पर करें केराटिन ट्रीटमेंट, पाएं स्वस्थ बाल
3. तैलीय बाल (Greasy Hair)
बालों में शैंपू करने से पहले उसमें कंडीशनर लगाना उन लोगों के लिए सही होता है जिनके बाद ऑयली या तैलीय होते हैं। कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बाद शैंपू करने से बालों में मौजूद तेल और गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाती है। वहीं अगर आप तैलीय बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल शैंपू करने के बाद करते हैं तो इसकी सफाई अच्छी तरह से नही हो पाती है।
शैंपू करने से पहले कंडीशनर का इस्तेमाल कैसे करें (How To Use Conditioner Before Shampoo)
अगर आप अपने बालों की देखरेख अच्छी तरह से करना चाहते हैं तो अपने हेयर टाइप के अनुसार बालों में शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बालों में अच्छी तरह से कंडीशनर का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- बालों को अच्छी तरह से धो लें, अच्छी तरह साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
- कंडीशनर या डीप कंडीशनर का इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सैचुरेट कर लें।
- जब बाल अच्छी तरह से गीले हो जाएँ तो इसमें कंडीशनर का इस्तेमाल अच्छी तरह से करें।
- कंडीशनर लगाने के बाद कुछ समय के लिए इसे छोड़ दें।
- अब अपने बालों को शैंपू की सहायता से अच्छी तरह से धो लें।
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें। अगर बालों की देखरेख से जुड़े किसी मुद्दे पर आपके कोई सवाल हैं तो उसे आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हम तक भेज सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Read more on Hair care in Hindi