बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट की जरूरत क्यों पड़ती है? हमारे बालों में नैचुरली केराटिन मौजूद होता है पर बाल डैमेज होने के कारण ये बालों से खत्म हो जाता है तो केराटिन ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत पड़ती है। कुछ लोग सोचते हैं कि केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं जबकि ऐसा नहीं है, केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से बाल हेल्दी नजर आते हैं जिसके चलते आपको लगता है कि बाल स्ट्रेट हैं। फ्रिज़ी हेयर के लिए केराटिन ट्रीटमेंट को घर पर भी कर सकते हैं, नैचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से आप बालों को हेल्दी बना सकते हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
घर पर केराटिन ट्रीटमेंट कैसे करते हैं? (How to do keratin treatment at home)
- पहला स्टेप: सबसे पहले आप बालों को साफ कर लें, साफ करने का मतलब है बालों पर माइल्ड शैम्पू लगाकर उन्हें धो लें। बाल धो लेने से उनपर जमी धूल या गंदगी निकल जाएगी और बालों को दिए जाने वाला ट्रीटमेंट उस पर अच्छी तरह काम करेगा। आपको केवल बालों को धोना है, इन पर कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।
- दूसरा स्टेप: बालों को धोने के बाद आप बालों को तौलिए से पोछकर एक्सट्रा पानी को निकाल दें। बालों को नैचुरली सूखने दें, इससे उनमें मॉइश्चर रहेगा।
- तीसरा स्टेप: इसके बाद बालों को सुलझाकर, कंघी कर लें।
- चौथा स्टेप: बालों को दो पार्ट में बांट लें, दोनों हिस्से में अच्छी तरह से केराटिन हेयरपैक लगा लें। आप जो भी हेयरपैक बनाएं उसे बालों पर आधे घंटे के लिए लगाएं।
- पांचवा स्टेप: पैक लगाने के बाद आप बालों को आधा घंटा रेस्ट करने दें और उसके बाद बालों पर अच्छी तरह मसाज करें।
- छठा स्टेप: बालों को मसाज करने के बाद अच्छी तरह से धो लें, केराटिन पैक लगाने के बाद जब आप बालों को धोएं तब आपको शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना है।
- सांतवा स्टेप: पार्लर में बालों को सुखाकर ब्लो ड्राय करते हैं पर आप बालों को मशीन से सुखाने के बजाय नैचुरली सूखने दें, मशीन से बाल खराब हो सकते हैं।
1. केराटिन ट्रीटमेंट के लिए लगाएं अंडे+दही का हेयरपैक (Egg + Curd)
केराटिन ट्रीटमेंट के लिए अंडा एक अच्छा विकल्प है। इसे लगाने से आपके बाल ठीक उसी तरह स्ट्रेट हो जाएंगे जैसे केराटिन ट्रीटमेंट के बाद होते हैं। इस पैक को लगाने से आपके डैमेज बाल रिपेयर हो जाएंगे। इस ट्रीटमेंट से बालों पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको इस पैक में एग योक का इस्तेमाल करना है। एग योक में प्रोटीन और फैटी एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, अगर आपके स्कैल्प पर कोई समस्या है तो इस हेयरपैक से वो दूर हो जाएगी। इस पैक में मौजूद दही से आपके बालों में चमक आएगी। दही बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर का काम करता है। इस पैक को लगाने से आपके बालों में केराटिन की मात्रा बढ़ जाएगी।
- अंडे को बाउल में अच्छी तरह से फेंट लें।
- अंडे में दही मिलाएं और दो मिनट तक अच्छी तरह फेंटे।
- मिश्रण को आधे घंटे के लिए सिर पर लगाकर छोड़ दें।
- बालों को धो लें।
- आप इस हेयरपैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों की इन 5 समस्याओं को दूर करता है आंवला, जानें प्रयोग का तरीका
2. केराटिन ट्रीटमेंट के लिए लगाएं मेथी के दाने+अलसी के बीज का हेयरपैक (Methi seeds + Flex seeds)
आप मेथी के दाने और अलसी के बीज को मिलाकर हेयरपैक बना सकते हैं, ये केराटिप ट्रीटमेंट का काम करेगा। अलसी के बीज से बाल मुलायम और सिल्की बनेंगे, अलसी के बीज बालों के लिए हेयर जेल का काम करेंगे और मेथी के दानों से सिर पर डैंड्रफ या बालों की समस्या दूर हो जाएगी। इस पैक को लगाने से बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।
- मेथी के दाने और अलसी के बीज का हेयर पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को रात भर के लिए भिगोकर रखें।
- अगले दिन मिक्सी में चलाकर मिश्रण या पेस्ट बना लें।
- गाढ़ा पेस्ट तैयार होने के बाद उसे सिर पर लगा लें।
- आपको पहले स्कैल्प पर लगाना है और फिर रूट से ऊपर तक लगाएं।
- इस पैक को आधे घंटे तक लगाकर रखें।
- बालों को धोकर सुखा लें।
3. केराटिन ट्रीटमेंट के लिए लगाएं केले+मेयोनीज़ का हेयरपैक (Banana + Mayonnaise)
आप अगर पार्लर जाकर महंगे केराटिन ट्रीटमेंट करवाते हैं तो आपको ये हेयरपैक बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसको एप्लाई करने बाद आपके बाल सिल्की और स्मूद हो जाएंगे। बालों को केराटिन ट्रीटमेंट देने के लिए आप केले और मेयोनीज से बना हेयरपैक लगा सकते हैं। केले में एमिनो एसिड होता है जिससे डैमेज स्कैल्प की समस्या दूर होती है और मेयोनीज़ लगाने से आपको बालों को शाइनी और सॉफ्टनेस मिलती है। इस घर के बने हेयरपैक से आपके बाल खराब भी नहीं होंगे क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई कैमिकल मौजूद नहीं है।
- केले को मैश करके गूदा बना लें।
- केले को गूदे को बाउल में निकालें और उसमें मेयोनीज़ मिला लें।
- आधे घंटे तक हेयरपैक को लगाकर रखें फिर बाल धो लें।
- बालों को सुखाकर कंघी कर लें, आपके बाल कोमल और फ्रिज फ्री हो जाएंगे।
- आप इस हेयरपैक को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों पर जामुन का रस लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं
4. केराटिन ट्रीटमेंट के लिए लगाएं एवोकाडो+कोकोनट मिल्क का हेयरपैक (Avocado + Coconut Milk)
जिन लोगों के बाल ड्राय होते हैं उन्हें एवोकाडो से बना हेयरपैक लगाना चाहिए। एवोकाडो में एमिनो एसिड होते हैं और इसमें विटामिन ई, डी, बी6 और ए भी मौजूद होता है। एवोकाडो का पैक सिर पर लगाने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और बालों को मजबूती मिलती है। एवोकाडो से बालों को हाइड्रेशन मिलता है, एवोकाडो बालों के लिए सबसे अच्छा केराटिन ट्रीटमेंट है। आप इस हेयरपैक को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। एवोकाडो के साथ आप कोकोनट मिल्क मिला सकते हैं। कोकोनट मिल्क से स्कैल्प को पोषण मिलेगा। कोकोनट में भी प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है इसलिए इसे केराटिन ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- एवोकाडो और कोकोनट मिल्क का हेयरपैक बनाने के लिए एवोकाडो का पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट में कोकोनट मिल्क मिलाएं और कुछ मिनट तक चलाते रहें, ताकि गांठ न पड़े।
- इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- ठंडे पानी से सिर धो लें और बालों को सुखाकर कंघी कर लें।
केराटिन ट्रीटमेंट के लिए आप नैचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करें, जितना आप बालों को कैमिकल फ्री रखेंगे उतना बाल हेल्दी रहेंगे।
Read more on Hair care in Hindi