क्या शैंपू और कंडीशनर में मौजूद सल्फेट और सिलिकॉन बालों के लिए हानिकारक होते हैं? जानें इनसे जुड़ी 5 सच्चाई

Facts About Shampoo And Conditioner- शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल से क्या सच में बाल डैमेज हो सकते हैं, आइए जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या शैंपू और कंडीशनर में मौजूद सल्फेट और सिलिकॉन बालों के लिए हानिकारक होते हैं? जानें इनसे जुड़ी 5 सच्चाई


Facts About Shampoo And Conditioner- घने, मजबूत बाल पाने के लिए हम सभी महंगे से महंगा शैंपू और कंडीशनर इस्तेमाल करते हैं। कई शैंपू झड़ते बालों से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं, तो कुछ कंडीशनर बालों को चमकदार बनाने का। बालों के लिए शैंपू के फायदों और नुकसान दोनों तरह की बातें सुनने को मिलती है। लेकिन कौन-सी बात सही है और कौन सी गलत इस बात का पता लगा पना अक्सर ही हम लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है। दिल्ली के गारेकर्स एमडी डर्मेटोलॉजी क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर गुरवीन वराइच गरेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शैंपू और कंडीशनर से जुड़े ऐसे ही कुछ मिथक और उनकी सच्चाई के बारे में बताया है। 

शैंपू और कंडीशनर से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई - Myths And Facts About Shampoo And Conditioner in Hindi 

मिथक: शैंपू और कंडीशनर बालों के झड़ने या बढ़ने का कारण बनते हैं।

तथ्य: शैंपू और कंडीशनर बालों को साफ करने और मॉइस्चराइज करने के लिए होते हैं, बालों के झड़ने या हेयर ग्रोथ में इनकी कोई खास भूमिका नहीं होती है। बालों का विकास जेनेटिक, स्वास्थ्य और बालों की सही देखभाल पर निर्भर करता है। 

मिथक: शैंपू और कंडीशनर में मौजूद सल्फेट और सिलिकॉन हानिकारक होते हैं।

तथ्य: शैंपू या कंडीशनर में मौजूद सल्फेट और सिलिकोन हमेशा खराब नहीं होते हैं। शैंपू में मौजूद सल्फेट्स बेहतरीन क्लींजर के रूप में काम करते हैं, जबकि कंडीशनर में सिलिकोन स्कैल्प की नमी को सील कर देते हैं।

मिथक: बार-बार शैंपू और कंडीशनर करने से स्कैल्प में गंदगी जमा हो सकती है।

तथ्य: स्कैल्प पर गंदगी स्टाइलिंग उत्पादों, पसीने, सीबम और खराब पानी की गुणवत्ता के कारण होता है। इसलिए सभी को एक बेहतर शैंपू और कंडीशनर की आवश्यकता होती है, जो हमारे स्कैल्प के प्रकार पर निर्भर करती है। सही शैंपू से नियमित हेयर वॉश करने से स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल बढ़ते हैं? जानें एक्सपर्ट से

मिथक: कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल झड़ते हैं।

तथ्य: सही तरीके से इस्तेमाल करने पर कंडीशनर से बाल नहीं झड़ते। यह बालों को सुलझाने और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है, जिससे बालों के टूटने की समस्या कम हो सकती है। 

मिथक: बार-बार शैंपू करने से बाल टूटते हैं।

तथ्य: बालों में रेगुलर शैंपू का इस्तेमाल करने से सीधे तौर पर बाल नहीं झड़ते। लेकिन बहुत ज्यादा हेयर वॉश करन से बालों का प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है, जिससे बाल कमज़ोर हो सकते हैं और बालों के झड़ने की समस्या बढ़ सकती है। 

तो हेयर फॉल की समस्या में बालों को शैंपू या कंडीशनर करना न छोड़ें, इससे बालों के झड़ने की समस्या और ज्यादा बदतर हो सकती है। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करती हैं घर में रखी ये 5 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer