Doctor Verified

पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर से फैल सकते हैं कीटाणु, ये हैं 5 नुकसान

आप भी पब्‍ल‍िक टॉयलेट के हैंड ड्रायर का इस्‍तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह आपके स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए हान‍िकारक हो सकता है और बीमार बना सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर से फैल सकते हैं कीटाणु, ये हैं 5 नुकसान


पब्‍ल‍िक टॉयलेट में हैंड ड्रायर आजकल आम हो गया है। इस मशीन की मदद से हाथ धोने के बाद, सुखाने में मदद म‍िलती है। यह हाथ सुखाने का आसान तरीका है, लेक‍िन इसमें कुछ नुकसान भी छुपे हैं। शोध बताते हैं क‍ि पब्‍ल‍िक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर, हवा में बैक्‍टीर‍िया और वायरल फैलाते हैं। इससे बीमार‍ियों का खतरा बढ़ जाता है। खासकर उन लोगों के ल‍िए यह एक बड़ा खतरा है जि‍नकी इम्‍यूनि‍टी कमजोर है या जो पहले से ही बीमार हैं। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि पब्‍ल‍िक टॉयलेट के हैंड ड्रायर आख‍िर सेहत को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।

पब्‍ल‍िक टॉयलेट के हैंड ड्रायर हैं हान‍िकारक- Public Toilet Hand Dryers Are Harmful

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेड‍िस‍िन की एक स्‍टडी के मुताब‍िक, पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से हवा में एरोसोल और बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि हैंड ड्रायर का इस्‍तेमाल करने से हवा में बैक्टीरिया की मात्रा 3.81 × 10² CFU/m³ तक बढ़ जाती है। यह अध्ययन सार्वजनिक शौचालयों में हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों की पुष्टि करता है।

इसे भी पढ़ें- पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें, वर्ना हो सकते हैं बीमारी या इंफेक्शन के शिकार

1. हाथ में इंफेक्‍शन का खतरा- Risk Of Hand Infection

hand-dryer-side-effects

डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि अगर पब्‍ल‍िक टॉयलेट में जाकर अक्‍सर हैंड ड्रायर का इस्‍तेमाल करते हैं, तो हाथों की सतह पर मौजूद कीटाणुओं की संख्‍या बढ़ सकती है। संक्रम‍ित हाथों से खाने या चेहरे को छूने से बैक्‍टीर‍िया, हाथों के जर‍िए शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

2. एलर्जी और अस्‍थमा हो सकता है- Allergy And Asthma Risk

डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि हैंड ड्रायर का इस्‍तेमाल करने से श्वसन संबंधी समस्याओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से एलर्जी और अस्‍थमा हो सकता है। हैंड ड्रायर से धूल और एयरोसोल बाहर के वातावरण में फैलते हैं, जो श्वसन तंत्र में इंफेक्‍शन का कारण बनते हैं।

3. पेट की बीमार‍ियां हो सकती हैं- Stomach Diseases

हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से व्‍यक्‍त‍ि बैक्‍टीर‍िया के संपर्क में आ सकता है और इससे पेट की बीमार‍ियों का खतरा बढ़ जाता है। हाथों के जर‍िए बैक्‍टीर‍िया खाने के जर‍िए पेट में प्रवेश करते हैं और बीमार‍ियां फैलती हैं। हैंड ड्रायर के संपर्क में आने से त्‍वचा संंबंध‍ित बीमार‍ियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

4. वायरल इंफेक्‍शन हो सकता है- Risk Of Viral Infection

हैंड ड्रायर के कारण वायरल इंफेक्‍शन हो सकता है। भीड़ वाले पब्‍ल‍िक टॉयलेट में यह र‍िस्‍क और भी ज्‍यादा होता है। हैंड ड्रायर के कारण फ्लू और सर्दी-जुकाम हो सकता है, क्‍योंक‍ि इस मशीन से हवा में मौजूद वायरस तेजी से फैलते हैं।

5. बच्‍चों और बुजुर्गों को होता है ज्‍यादा खतरा- Children And Older Adults Are At Risk

पब्‍ल‍िक टॉयलेट में मौजूद ई.कोलाई (E.coli) और स्टैफिलोकोकस (Staphylococcus) बैक्‍टीर‍िया, हाथों से हवा में फैल सकते हैं। यह बच्‍चों और बुजुर्गों में इंफेक्‍शन के खतरे को बढ़ा सकते हैं क्‍योंक‍ि पब्‍ल‍िक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर से कीटाणु चारों ओर फैलते हैं।

निष्कर्ष:

पब्‍ल‍िक टॉयलेट के हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से जुड़े खतरों को नजरअंदाज न करें। हाथों को धोने के ल‍िए साबुन और पानी का इस्‍तेमाल करें और पेट टॉवल से हाथों को ड्राय करें। हैंड ड्रायर का इस्‍तेमाल कम से कम करें और खुद को बीमार‍ियों से बचाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • हैंड ड्रायर्स के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

    हैंड ड्रायर्स के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से त्‍वचा रोग, पेट में इंफेक्‍शन, वायरल इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। कमजोर इम्‍यून‍िटी वाले लोगों को इससे ज्‍यादा खतरा होता है क्‍योंक‍ि ये हवा में बैक्‍टीर‍िया और वायरल को फैलाते हैं।
  • अपने हाथों को सुखाने का सबसे स्वच्छ तरीका क्या है?

    हाथों को सुखाने का सबसे अच्‍छा तरीका है पेपर टॉवल की मदद से हाथों को ड्राई करना। इससे बैक्‍टीर‍िया और वायरल इंफेक्‍शन के प्रभाव से बच सकते हैं। क्‍लोथ टॉवल का इस्‍तेमाल न करें।
  • हैंड ड्रायर्स से कौन से त्‍वचा रोग होते हैं?

    हैंड ड्रायर्स के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से एक्‍ज‍िमा, एलर्जी और इंफेक्‍शन हो सकता है। ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है, उन्‍हें इसके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से बचना चाह‍िए।

 

 

 

Read Next

क्या सिर्फ स्ट्रेस से बिना डायबिटीज के भी बढ़ सकता है ब्लड शुगर? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 24, 2025 13:24 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS