Doctor Verified

हाथों को धोना या हैंड वाइप्‍स का इस्‍तेमाल करना, दोनों में से त्‍वचा के ल‍िए क्‍या है बेहतर?

कई लोग हाथों को साबुन और पानी से धोते हैं और वहीं कुछ लोग हैंड वाइप्‍स का इस्‍तेमाल करते हैं। यह दोनों ही तरीके हाथों को साफ रखते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथों को धोना या हैंड वाइप्‍स का इस्‍तेमाल करना, दोनों में से त्‍वचा के ल‍िए क्‍या है बेहतर?


Hand Washing Vs Hand Wipes: बीमार‍ियों से बचने के ल‍िए हाथों की सफाई जरूरी है। पूरे द‍िन, हमारे हाथ कई सतहों के संपर्क में आते हैं और बैक्‍टीर‍िया, वायरस जैसे सूक्ष्‍मजीव हमारे हाथों पर च‍िपक जाते हैं। हाथों की सफाई करके, बीमारी फैलाने वाले कणों से बचा जा सकता है। कुछ भी खाने से पहले हाथों को साफ करना जरूरी है ताक‍ि फूड पॉइजन‍िंग की समस्‍या न हो। महामारी और कोव‍िड-19 जैसे संक्रामक रोगों से बचने के ल‍िए हाथों की सफाई जरूरी है। ज‍िन लोगों की इम्‍यून‍िटी कमजोर है, उनके ल‍िए हाथों की सफाई और भी ज्‍यादा जरूरी बन जाती है। सही तरीके से हाथों को साफ करके आप आंख, नाक और मुंह के जर‍िए सूक्ष्‍मजीवों को शरीर में प्रवेश करने से रोक सकते हैं। हाथों को कई तरीकों से साफ क‍िया जाता है। हाथों को साफ करने के पारंपर‍िक तरीके में साबुन और पानी का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है, वहीं कुछ लोग हैंड वाइप्‍स का भी इस्‍तेमाल करते हैं। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि हैंड वाइप्‍स और हैंड वॉश में से, त्‍वचा के ल‍िए क्‍या ज्‍यादा बेहतर है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

hand washing benefits

साबुन और पानी से हाथ धोने के फायदे- Hand Washing Benefits  

  • हाथों को साबुन व पानी की मदद से साफ करें। इससे शारीर‍िक स्‍वच्‍छता को बनाए रखने में मदद म‍िलती है।
  • साबुन और पानी की मदद से हाथों को साफ करके आप पसीने और गंदगी से बच सकते हैं।
  • साबुन और पानी से हाथ धोने से गंदगी, तेल और अन्य अशुद्धियों को भी प्रभावी ढंग से हटाया जा सकता है।
  • साबुन और पानी का इस्‍तेमाल हाथों से बैक्टीरिया, वायरस और अन्य रोगजनक सूक्ष्मजीवों को हटाने में प्रभावी है।

हैंड वाइप्‍स का इस्‍तेमाल करने के फायदे- Hand Wipes Benefits  

  • हैंड वाइप्‍स की मदद से त्‍वचा को कहीं भी और कभी भी साफ क‍िया जा सकता है।
  • अगर आपके पास साबुन और पानी की सुव‍िधा मौजूद नहीं है, तो हैंड वाइप्‍स का इस्‍तेमाल एक बेहतरीन व‍िकल्‍प है।
  • हैंड वाइप्स पोर्टेबल होते हैं और आसानी से किसी भी जगह ले जाए जा सकते हैं।
  • ज्‍यादातर हैंड वाइप्स में एल्कोहल या एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं, जो हाथों से बैक्टीरिया और वायरस को खत्‍म करने में प्रभावी होते हैं। ये विशेष रूप से फ्लू सीजन या महामारी के दौरान उपयोगी साबि‍त हो सकते हैं।
  • कई हैंड वाइप्स में मॉइश्चराइजिंग एजेंट होते हैं, जो हाथों को साफ करने के साथ-साथ उन्हें मुलायम और हाइड्रेटेड रखते हैं।
  • हैंड वाइप्स का इस्‍तेमाल करने के लिए पानी की जरूरत नहीं होती। ऐसी जगहों पर जहां पानी मौजूद नहीं है, वाइप्‍स बेहद उपयोगी साब‍ित होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- मानसून में बच्‍चों के ल‍िए क्‍यों जरूरी है हाथों की सफाई? जानें हैंड वॉश के 5 फायदे

हाथों को धोएं या वाइप्‍स से साफ करना बेहतर है?- Hand Washing Vs Hand Wipes

हाथों को धोना और हैंड वाइप्स का इस्तेमाल करना, दोनों ही हाथों को साफ रखने के अच्छे तरीके हैं। लेकिन त्वचा के लिए कौन सा तरीका ज्‍यादा बेहतर है, यह कई कारकों पर निर्भर करता है। साबुन और पानी की मदद से हाथ धोने से गंदगी, बैक्‍टीर‍िया और वायरस को हटाया जा सकता है। साबुन और पानी से हाथ धोने में केम‍िकल्‍स का इस्‍तेमाल कम होता है, ज‍िससे त्‍वचा को कम परेशानी होती है। वहीं दूसरी ओर हैंड वाइप्‍स में एल्‍कोहल और अन्‍य केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं। इससे सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन वाले लोगों को समस्‍या हो सकती है। अगर आपके पास साबुन या पानी उपलब्‍ध है, तो बेहतर है आप हाथों को साबुन और पानी की मदद से साफ करें। हैंड वाइप्‍स का इस्‍तेमाल तब क‍िया जा सकता है जब आप यात्रा कर रहे हों या साबुन और पानी की सुव‍िधा उपलब्‍ध न हो। दोनों ही तरीकों का मकसद है हाथों की सफाई करना। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 18 July 2024, पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer