बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। शैंपू, कंडीशनर, हेयर स्पा और पार्लर के ट्रीटमेंट पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। जेब ढीली होने के बाद भी जब बालों का टूटना, गिरना और डैमेज रहना जारी रहता है तो स्ट्रेस लेते हैं। अब स्ट्रेस लेंगे तो बाल और भी ज्यादा खराब होंगे। मेरी ही तरह अगर आप भी अच्छे और खूबसूरत बालों के लिए परेशान हैं तो एक बार हॉट ऑयल ट्रीटमेंट ट्राई कीजिए। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट से बालों में चमक आती है।
दिल्ली की हेयर केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह का कहना है कि स्टाइलिंग, कलरिंग और केमिकल्स वाले शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। इसलिए बालों का खूबसूरत बनाए रखने के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट भी इन्हीं में से एक है। एक्सपर्ट का कहना है कि अक्सर लोगों को लगता है कि हॉट ऑयल जैसी चीजें सिर्फ पार्लर में ही की जा सकती है, लेकिन इसे घर पर ही आसानी से किया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर हॉट ऑयल ट्रीटमेंट करने का तरीका और इसके फायदे।
इसे भी पढ़ेंः क्या गर्भावस्था के दौरान कॉफी पीना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानिए जवाब
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के लिए सामग्री
- नारियल का तेल- 2 चम्मच
- ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच
- लहसुन- 3 से 4 कलियां
- टी ट्री ऑयल- 2 से 4 बूंदें
- हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के लिए नारियल तेल में ऑलिव ऑयल और लहसुन की कलियां डालकर 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं।
- पके हुए तेल में टी ट्री ऑयल मिलाएं। आपका हॉट ऑयल तैयार हो चुका है।
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट करने का तरीका
- यह ट्रीटमेंट घर पर करने के लिए बालों और स्कैल्प को भिगोकर अच्छे से क्लीन करें। ऐसा करने से स्कैल्प और बालों में जमा गंदगी साफ हो जाएगी और ट्रीटमेंट सही तरीके से हो जाएगा।
- बालों को साफ करने के बाद स्कैल्प पर हॉट ऑयल लगाएं और मसाज करें। इसके बाद एक टॉवेल को गर्म करें और इसे बालों में लपेटकर 20 मिनट तक रहने दें।
- 20 मिनट के बाद टॉवेल को बालों से हटाकर शैंपू और कंडीशनर से क्लीन करें। बालों को हेल्दी रखने के लिए 15 दिन में एक बार हॉट ऑयल ट्रीटमेंट किया जा सकता है।
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के फायदे- Benefits of Hot Oil Treatment
एक्सपर्ट का कहना है कि हॉट ऑयल ट्रीटमेंट स्कैल्प को पोषण देकर बालों का टूटना, झड़ना और गिरना रोकता है। इस ट्रीटमेंट से स्ट्रेस कम होता है, जिससे बालों की लंबाई बढ़ती है।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए खाएं बेर, सेहत को भी मिलेंगे ये 5 फायदे
इस ट्रीटमेंट से बालों की ड्राईनेस को कम करने में मदद मिलती है। एक्सपर्ट की मानें तो इससे बालों की डीप ऑयल कंडीशनिंग होती है। यह आपके बालों के फॉलिकल्स को आसानी पेनिट्रेट करता है, जिससे बाल सॉफ्ट बनते हैं।
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट स्कैल्प को डीप कंडीशनिंग में मदद करता है, जिससे फ्रिजी बालों से राहत मिलती है। इतना ही नहीं यह ट्रीटमेंट दोमुंहे बालों को भी ठीक करने में मदद करता है।
नोट- बालों की किसी भी प्रकार की समस्या को केवल हॉट ऑयल ट्रीटमेंट मसाज से दूर किया जा सकता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं। यह एक पुरानी प्रक्रिया है, जिसे सालों से बालों की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
Image Credit: Freepik.com