Doctor Verified

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद क्या नहीं करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें 

कई लोग एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन इसके बाद कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद क्या नहीं करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें 


What Not To Do After Botox Treatment In Hindi: कई लोग कम उम्र में ही फाइन लाइन्स और एजिंग जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। इसके लिए बहुत से लोग कई तरह की ट्रीटमेंट्स लेते हैं, जिनमें से एक है बोटॉक्स ट्रीटमेंट। इससे स्किन को यंग बनाए रखने में मदद मिलती है। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

क्या है बोटॉक्स ट्रीटमेंट? - What Is Botox Treatment?

बोटॉक्स ट्रीटमेंट एक तरह की लोकप्रिय कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट हैं, जिसमें झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। इससे स्किन को यंग बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे टेंपरेरी तौर पर फेशियल मसल्स को रिलैक्स करने में मदद मिलती है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम हो जाती है, साथ ही, स्किन यंग और स्मूथ बनाने में मदद मिलती है। यह कॉस्मेटिक्स से अलग एक तरह की मेडिकल ट्रीटमेंट है।

इसे भी पढ़ें: क्या है Hair Botox ट्रीटमेंट? जानें इस प्रक‍िया के बाद क्‍या करें और क्‍या नहीं

बोटॉक्स के बाद क्या न करें? - What Not To Do After Botox?

बोटॉक्स के बाद कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। इनके कारण त्वचा को नुकसान हो सकता है।

चेहरे को रगड़ने से बचें

बोटॉक्स की ट्रीटमेंट के 24 घंटे बाद तक चेहरे को रगड़ने या किसी भी तरह की मसाज से बचना चाहिए। चेहरे को रगड़ने से बोटॉक्स का असर कम होता है, जिसके कारण चेहरे पर दर्द और सूजन आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

what not to do after botox treatment in hindi 01 (2)

भारी एक्सरसाइज से बचें

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद लोगों को भारी एक्सरसाइज को करने से बचना चाहिए। ज्यादा हैवी एक्सरसाइज करने के कारण लोगों को चेहरे पर सूजन और दर्द जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी बोटॉक्स करवाना चाहते हैं? जान लें इससे जुड़े 4 जोखिमों के बारे में

सौना या गर्म पानी से नहाने से बचें

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद कुछ समय के लिए सौना बाथ या अधिक गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से बोटॉक्स ट्रीटमेंट से मिलने वाले परिणाम प्रभावित होते है, जिसके कारण लोगों को चेहरे पर सूजन आने की समस्या हो सकती है।

अल्कोहल और अनुचित दवाइयों के सेवन से बचें

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद अल्कोहल के सेवन से बचना चाहिए। इसके कारण लोगों को बोटॉक्स के फायदे नहीं मिल पाते हैं। इसके अलावा, बोटॉक्स के बाद अनुचित दवाइयों के सेवन से बचना चाहिए। इनके कारण लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बोटॉक्स के बाद सूजन को कम करने के लिए क्या करें? - What To Do To Reduce Swelling After Botox?

बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराने के बाद अक्सर लोगों को चेहरे पर सूजन आने और कई बार दर्द की समस्या होती है। ऐसे में इस ट्रीटमेंट के बाद सूजन को कम करने के लिए बर्फ की सिकाई करें और पर्याप्त पानी पिएं। इसके अलावा, इंजेक्शन वाले एरिया में किसी भी तरह की मूवमेंट से बचना चाहिए।

बोटॉक्स से मिलने वाले फायदे - Benefits Of Botox In Hindi

बोटॉक्स ट्रीटमेंट से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों को कम कर स्किन को नेचुरल रूप से यंग और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, बोटॉक्स ट्रीटमेंट डॉक्टर की सलाह के बाद ही कराएं। इसके अलावा, यह ट्रीटमेंट सर्टिफाइड एक्सपर्ट से ही कराएं।

निष्कर्ष

बोटॉक्स ट्रीटमेंट फाइन लाइन्स और झुर्रियों जैसे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में इसके बाद कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि 24 घंटों तक चेहरे को रगड़ने से बचें, भारी एक्सरसाइज से बचें, सौना या तेज गर्म पानी से नहाने से बचें। इसके अलावा, अल्कोहल और बिना कारण दवाइयों के सेवन से बचें।

ध्यान रहे, बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद कोई भी समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई होने पर दही खाना सही है? आइए एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer