हेयर ग्रोथ के लिए आजमाएं जोजोबा और आलमंड ऑयल से बना यह हेयर पैक

हवा में नमी की कमी से बाल टूटने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में जोजोबा और आलमंड ऑयल जैसे दो इंग्रीड‍िएंट्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर ग्रोथ के लिए आजमाएं जोजोबा और आलमंड ऑयल से बना यह हेयर पैक

Hair Pack For Hair Growth: अक्टूबर के मौसम में कई लोग हेयर फॉल का अनुभव करते हैं। इसका एक कारण बदलता मौसम हो सकता है। गर्मी से ठंड में बदलते मौसम के कारण हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे स्कैल्प ड्राई हो सकता है और बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इस मौसम में हम अक्सर अपनी डाइट में बदलाव करते हैं, जैसे कम ताजे फल और सब्जियां खाना, जिससे बालों को जरूरी पोषक तत्‍व नहीं मिल पाते। त्योहारों और काम की व्यस्तता के कारण तनाव और खराब नींद से बालों पर प्रभाव पड़ सकता है। तनाव हेयर फॉल का एक प्रमुख कारण है। ठंडा मौसम स्कैल्प को ड्राई कर सकता है, जिससे बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं। इसलिए, अक्टूबर में बालों की देखभाल के लिए नियमित ऑयलिंग और हेल्दी डाइट महत्वपूर्ण है। अगर हेयर ग्रोथ की उम्‍मीद रखते हैं, तो बालों को ज्‍यादा पोषण देना होगा। इसके ल‍िए हेयर पैक का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। जोजोबा ऑयल और आलमंड ऑयल, दो ऐसे इंग्रीड‍िएंट्स हैं, जो हेयर ग्रोथ प्रमोट करते हैं। इन दो इंग्रीड‍िएंट्स से बनने वाले हेयर पैक को लगाने और बनाने का तरीका आगे जानेंगे।

जोजोबा और आलमंड ऑयल से हेयर पैक बनाने का तरीका- Jojoba and Almond Oil Hair Pack

jojoba and almond oil hair pack

जोजोबा और आलमंड ऑयल में मौजूद पोषक तत्व बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। जोजोबा ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई, ओमेगा-9 फैटी एसिड (ओलिक एसिड), ओमेगा-6 (लिनोलिक एसिड), विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और ज‍िंक जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। वहीं आलमंड ऑयल में मैग्नीशियम, ओमेगा-3, ओमेगा-6, व‍िटाम‍िन-ए और ई जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। जानें इन दोनों इंग्रीड‍िएंट्स से हेयर पैक बनाने का तरीका-

सामग्री:

  • 2 टेबलस्पून जोजोबा ऑयल
  • 1 टेबलस्पून आलमंड ऑयल
  • 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल 

व‍िध‍ि:

  • जोजोबा और आलमंड ऑयल को एक कटोरी में मिलाएं।
  • अगर बाल ज्‍यादा ड्राई हैं, तो म‍िश्रण में एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इस हेयर पैक को एक साफ कंटेनर में रखकर हफ्ते भर के ल‍िए स्‍टोर भी कर सकते हैं।

इस्तेमाल का तरीका:

  • हेयर पैक के इस्‍तेमाल का सही तरीका जानना जरूरी है ताक‍ि बालों को पूर्ण पोषण म‍िल सके।
  • हफ्ते में 1-2 बार इस हेयर पैक को लगाएं।
  • इसे स्कैल्प और बालों की जड़ों में धीरे-धीरे मसाज करें।
  • हेयर पैक को लगाकर 30 मिनट के ल‍िए छोड़ दें।
  • फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
  • इस शैंपू के नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें- बालों से जुड़ी इन 5 समस्याओं को दूर करता है नारियल, डाइट में जरूर करें शामिल

जोजोबा और आलमंड ऑयल से बने हेयर पैक के फायदे- Jojoba and Almond Oil Hair Pack Benefits

  • जोजोबा ऑयल स्कैल्प के प्राकृत‍िक ऑयल (सीबम) के साथ म‍िलाकर बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है।
  • इस हेयर पैक में मौजूद आलमंड ऑयल में विटामिन-ई और मैग्नीशियम होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और बालों के टूटने से बचाते हैं।
  • जोजोबा और आलमंड ऑयल दोनों ही बालों में नमी को लॉक करते हैं, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बने रहते हैं।
  • यह हेयर पैक फ्रिज को कम करने में भी मदद करता है। 
  • जोजोबा ऑयल स्कैल्प में एब्‍सॉर्ब होकर ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और रूसी, खुजली जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।आलमंड ऑयल में मौजूद फैटी एसिड्स स्कैल्प की ड्राइनेस को खत्म करते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों से जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाएगी ये चटनी, हेल्थ कोच से जानें रेसिपी

Disclaimer