
गर्मियों में बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इन दिनों लोग बाल झड़ना, बालों में रूसी और ड्राई हेयर जैसे समस्याओं का सामना करते हैं। बालों की इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बीयर का प्रयोग बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। आपने अक्सर देखा होगा कि बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए कुछ लोग बीयर से बाल धोते हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को सुंदर और मजबूत बनाने के लिए बीयर का इस्तेमाल करती हैं। बालों में बीयर का इस्तेमाल करने से बाल लंबे और मजबूत होते हैं और बालों से जुड़ी कई समस्याओं में भी फायदा मिलता है। हालांकि, बालों पर बीयर का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है नहीं तो इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
अब सवाल यह है कि आप बिना किसी नुकसान के आप बालों पर बीयर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? अगर आप बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आप बालों पर बीयर हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन हम बाजार में मिलने वाले उन हानिकारक केमिकल वाले हेयर मास्क की बात नहीं कर रहे हैं। आप घर पर ही बीयर हेयर मास्क बना सकते हैं और उन्हें अपने बालों पर लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको सुंदर और मजबूत बाल पाने के लिए 5 बीयर हेयर मास्क (Beer Mask For Hair Benefits In Hindi) और उन्हें घर पर बनाने का तरीका (How To Make Beer Mask For Hair In Hindi) बता रहे हैं।
बालों के लिए बीयर हेयर मास्क के फायदे और बनाने का तरीका (Beer Mask For Hair Benefits How To Make In Hindi)
1. बीयर में जोजोबा ऑयल मिलाकर लगाएं
जोजोबा ऑयल बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। यह बालों को मजबूत बनाता है, रूसी से छुटकारा दिलाता है और बालों का झड़ना रोकता है। बीयर में जोजोबा ऑयल मिलाने से यह बालों के लिए अद्भुत तरीके से काम करता है। आप एक कप बीयर लें और इसमें जोजोबा ऑयल मिलाएं। बालों को शैंपू करने के बाद इसे अपने बालों पर लगाएं और कुछ समय बाद सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढें: बालों के लिए बहुत फायदेमंद है अमीनो एसिड, हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदते समय जरूर चेक करें ये इंग्रीडिएंट
2. बीयर में अंडा मिलाकर बालों पर लगाएं
बालों के लिए अंडा बहुत फायदेमंद होता है। अंडा और बीयर का ये मिश्रण बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। अंडा और बीयर का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको बस आधा कप बीयर में अंडे का पीला भाग मिलाना है और इसे अच्छी तरह फेंटना है। इसे अपने बालों पर लगाएं और बालों को कैप से कवर लें। कुछ समय के लिए छोड़ दें और फिर शंपू से धो लें।
3. बीयर में स्ट्रॉबेरी मिलाकर लगाएं
स्ट्रॉबेरी सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होती है, यह आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। बीयर और स्ट्रॉबेरी का कॉम्बिनेश बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही इसका बालों पर इस्तेमाल भी बहुत आसान है। आपको बस एक बीयर में कुछ स्ट्रॉबेरी डालकर, इसे पीस लेना है और एक पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट से अपने स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करनी है। कुछ देर के लिए छोड़े दें फिर शैंपू से धो लें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, साथ ही रूसी से भी छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढें: क्या बालों में रेगुलर तेल लगाने से दूर हो सकती है गंजेपन की समस्या? जानें एक्सपर्ट की राय
4. बीयर में प्याज का रस मिलाकर लगाएं
प्याज के रस का इस्तेमाल बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। यहां तक कि कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स में भी प्याज के रस का प्रयोग मुख्य इंग्रीडिएंट के रूप में किया जा रहा है। आप बीयर में प्याज का रस मिलाकर बालों पर अप्लाई कर सकते हैं, यह बालों को सुंदर मजबूत बनाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। आपको बस बीयर और प्याज को मिक्सर में पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है, और बालों के रोम और स्कैल्प में अच्छी तरह लगाना है। कुछ मिनट मालिश करें, और इसके सूखने का इंतजार करें। उसके बाद शैंपू से धो लें।<
All Image Source: Freepik.com