Guar Gum Benefits For Hair Growth In Hindi: आजकल खराब लाइफस्टाइल और अनियमित जीवनशैली के चलते लोगों में बालों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। खराब खान-पान और बालों की देखभाल नहीं करना बाल झड़ने और टूटने का बड़ा कारण माना जाता है। अगर आप बाल टूटने या झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो बालों की देखभाल करना आवश्यक है। देखा जाए तो काफी हद तक खान-पान का भी इस पर प्रभाव पड़ता है। अगर आप एक अच्छा और हेल्दी खान-पान रखते हैं तो इससे बालों को मजबूत और हेल्दी बनाया जा सकता है। अगर आप बाल से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए ग्वार की गोंद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ होती है साथ ही साथ बाल का टूटना और झड़ना काफी हद तक कम होता है। इस लेख में डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानते हैं कि ग्वार की गोंद से बालों को क्या फायदे मिल सकते हैं।
बालों की ग्रोथ के लिए ग्वार की गोंद कैसे फायदेमंद होती है? - Guar Gum Benefits For Hair Growth In Hindi
बालों को बढ़ाएं
ग्वार की गोंद बालों के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होती है। ग्वार गम या गोंद में मौजूद प्रोटीन और पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे उनका टूटना और झड़ना काफी हद तक कम होता है। इसका इस्तेमाल करने से नए बाल आते हैं साथ ही पुराने बालों की भी ग्रोथ होती है। इसे लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक नहीं होते हैं और बालों की ग्रोथ भी होती है।
बालों को नमी प्रदान करें
ग्वार गम या गोंद का इस्तेमाल करना बालों को नमी देने का भी काम करता है। यह एक प्रकार के नैचुरल कंडीशनर का काम करता है, जो बालों में नमी बनाए रखने में मददगार साबित होता है। अगर आपके बाल ड्राई हैं या बिलकुल बेजान लगते हैं तो ऐसे में आप बालों पर ग्वार गोंद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से सूखे और बेजान बाल हाइड्रेट होते हैं साथ ही बालों की शाइनिंग भी बनी रहती है।
डैंड्रफ की समस्या को कम करें
ग्वार गम का इस्तेमाल करना आपके डैंड्रफ की समस्या को भी कम करने में मददगार साबित हो सकती है। दरअसल, इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प पर जमा होने वाले बैक्टीरिया और फंगस का सफाया करते हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या कम होती है। इसे लगाने से आपका डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है।
बालों को उलझने से बचाएं
ग्वार गम का इस्तेमाल आप एक नैचुरल कंडीशनर के रूप में कर सकते हैं। अगर आपके बाल उलझते या टूटते हैं तो इसके लिए आप बालों पर ग्वार गम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों को चिकना और सिल्की बनाने का काम करता है, जिससे प्रबंधनीय बनाता है, जिससे उलझने की समस्या खत्म हो जाती है।
बालों का टूटना कम करना
ग्वार गम बालों की जड़ों को मजबूत करता है और टूटने-फूटने से बचाता है। इसके नियमित उपयोग से बालों का घनत्व बढ़ता है।
ग्वार गम का उपयोग कैसे करें? - How To Use Guar Gum for Healthy Hair In Hindi
- ग्वार गम हेयर मास्क बनाकर कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच ग्वार गम पाउडर लें। इसमें 2-3 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। ऊपर से नारियल तेल या एलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
- ग्वार गम को शैंपू में मिलाकर उपयोग करें। इसके लिए आप अपने शैंपू में ग्वार गम पाउडर मिलाएं। इससे बालों को अतिरिक्त नमी और पोषण मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : बालों के लिए रोजमेरी वाटर का इस्तेमाल करते समय न करें ये गलितयां, जानें कैसे करें उपयोग
Guar Gum for Healthy Hair In Hindi: ग्वार गम एक प्रभावी और प्राकृतिक उपाय है जो बालों को घना, स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसे सही तरीके से उपयोग करके आप बालों की समस्याओं से निजात पा सकते हैं और बालों की वृद्धि को बढ़ावा दे सकते हैं। नियमित उपयोग से आपको इसके अद्भुत लाभ देखने को मिलेंगे।