Doctor Verified

PRP और GFC, नए बाल उगाने और गंजापन दूर करने की दोनों तकनीक में क्या अंतर है? डॉक्टर से जानें

बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से बचाव के लिए अगर आप भी हेयर ट्रीटमेंट लेने की सोच रहे हैं, लेकिन PRP और GFC हेयर ट्रीटमेंट में से कौन-सा बेहतर है, इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो आइए जानते हैं-
  • SHARE
  • FOLLOW
PRP और GFC, नए बाल उगाने और गंजापन दूर करने की दोनों तकनीक में क्या अंतर है? डॉक्टर से जानें


Difference Beetween PRP And GFC in Hindi: हेयर फॉल की समस्या किसी भी व्यक्ति के लिए काफी परेशान करने वाला अनुभव हो सकता है, जिससे दुनियाभर में लाथों लोग प्रभावित हो रहे हैं। बाल झड़ने की समस्या के कारण न सिर्फ गंजेपन की समस्या होती है, बल्कि इससे आपका कॉन्फिडेंस भी कम होता है। लेकिन आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट (Treatments For Hair Growth) मार्केट में मौजूद है। इसी तरह हेयर ग्रोथ के लिए भी PRP और GFC हेयर ट्रीटमेंट किया जाता है। लेकिन, इन दोनों ट्रीटमेंट में क्या अंतर है और कौन-सा आपके बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा है, आइए प्लास्टिक सर्जरी और एस्थेटिक डॉ.पल्लवी फाटक से जानते हैं?

पीआरपी थेरेपी क्या है? - What is PRP Treatment in Hindi?

पीआरपी थेरेपी में आपके स्कैल्प में प्लेटलेट-रिच प्लाज्म (PRP) इंजेक्ट किया जाता है। यह एक नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट प्रक्रिया है, जिसमें रोगी के खून से प्लेटलेट्स को अलग करके उन्हें प्रभावित जगह पर इंजेक्ट किया जाता है। ऐसा करने से ग्रोथ फैक्टर ब्लड फ्लो को बढ़ाकर, कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देकर और बालों के पोर्स के विकास को बढ़ाकार बालों के विकास को बढ़ावा देता है। पीआरपी थेरेपी का इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: PRP ट्रीटमेंट लेने के बाद जरूर बरतें ये सावधानियां, तभी मिलेगा पूरा फायदा 

जीएफसी उपचार क्या है? - What Is GFC Treatment in Hindi?

ग्रोथ फैक्टर कंसन्ट्रेट (GFC) ट्रीटमेंट, बालों के झड़ने की समस्या को कम करने के लिए एक नॉन-सर्जिकल प्रक्रिया है। जीएफसी को डोनर ब्लड या रीकॉम्बीनेंट डीएनए तकनीक से पाया जाता है, जिसमें रोगी से ब्लड निकालने की जरूरत खत्म हो जाती है। जीएफसी में पीआरपी की तुलना में ग्रोथ फैक्टर की हाई कंसंट्रेशन होती है जिससे तेजी से और ज्यादा बेहतर तरीके से बालों का विकास हो सकता है।

Difference Between PRP GFC Treatment

पीआरपी और जीएफसी के बीच अंतर - Difference Between PRP And GFC in Hindi

1. ग्रोथ फैक्टर का सोर्स

पीआरपी यानी प्लेटलेट-रिच प्लाज्म मरीज के अपने खून से प्राप्त होता है, जबकि जीएफसी यानी ग्रोथ फैक्टर कंसन्ट्रेट डोनर ब्लड या रीकॉम्बीनेंट डीएनए तकनीक से मिलता है।

2. ग्रोथ फैक्टर की कंसंट्रेशन

बालों के विकास की बात की जाए तो जीएफसी में पीआरपी की तुलना में ग्रोथ कारकों की बहुत ज्यादा कंसन्ट्रेट होती है।

3. ट्रीटमेंट का तरीका

पीआरपी के लिए रोगी से रक्त निकालने की आवश्यकता होती है, जबकि जीएफसी के लिए नहीं, क्योंकि इसके लिए ब्लड डोनर या रीकॉम्बीनेंट डीएनए से प्राप्त किया जा सकता है जिसमें आपको कम कष्ट होता है।

इसे भी पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट या पीआरपी? इनमें से क्या है गंजेपन को दूर करने के लिए बेहतर विकल्प? 

4. रिजल्ट

दोनों ट्रीटमेंट बालों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं, लेकिन जीएफसी में ग्रोथ फैक्टर की हाई कंसंट्रेशन के कारण ज्यादा तेज और बेहतर परिणाम हो सकते हैं।

पीआरपी और जीएफसी में बालों की ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट क्या है? - Which is Better, PRP or GFC For Hair Growth in Hindi?

हेयरफॉल की समस्या से परेशान लोगों के लिए इस समस्या से बचाव और बेहतर हेयर ग्रोथ के लिए हेयर ट्रीटमेंट लेते समय यह सोचना कि पीआरपी और जीएफसी में से बेहतर हेयर ग्रोथ ट्रीटमेंट क्या है? नॉर्मल है। दरअसल, पीआरपी और जीएफसी के बीच किसी एक ट्रीटमेंट को चुनना आपके ऊपर निर्भर करता है। लेकिन, पीआरपी उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जो ज्यादा नेचुरल, ऑटोलॉगस ट्रीटमेंट पसंद करते हैं। जबकि, GFC ट्रीटमेंट उन लोगों के लिए ज़्यादा बेहतर हो सकता है, जो ज्यादा बेहतर और पावरफुल ट्रीटमेंट चाहते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Pallavi Phatak | Plastic Surgery, Aesthetics, Holistic Health (@plasticsbydoctorp)

निष्कर्ष

बालों के झड़ने या टूटने की समस्या के कारण गंजेपन से परेशान लोग हेयर ग्रोथ को नेचुरल तरीके से बढ़ावा देने के लिए आप पीआरपी और जीएफसी दोनों ही ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। लेकिन अगर इसके तरीके और फायदे जानने के बाद आपको अभी भी किसी तरह का कंफ्यूजन है तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दियों में बालों को घना बनाने के लिए लगाएं गुड़हल और चावल का मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer