Doctor Verified

झुर्रियां कम करने और कोलेजन बढ़ाने में असरदार है PRP Facial, जानें क्या है यह कॉस्मेटिक प्रक्रिया

प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा फेशियल ट्रीटमेंट स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या को कम करने और त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
झुर्रियां कम करने और कोलेजन बढ़ाने में असरदार है PRP Facial, जानें क्या है यह कॉस्मेटिक प्रक्रिया

PRP Facial Benefits in Hindi: बढ़ता तनाव, केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल जैसे कारणों से त्वचा से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ने लगी हैं, जिसके कारण चेहरे पर एक्ने, झुर्रियां, फाइन लाइन्स कम उम्र में ही नजर आने लगते हैं। स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए महिलाएं आज के समय में महंगे से महंगा फेशियल करवाती हैं। इतना ही नहीं, मार्केट में मिलने वाले कई ब्यूटी और एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं, ताकि समय से पहले चेहरे पर नजर आने वाले बुढ़ापे के लक्षणों को कम किया जा सकें। स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए महिलाएं कई तरह का फेश ट्रीटमेंट भी करवाती हैं, जिसमें एक प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा फेशियल (PRP Facial) भी है। प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा फेशियल ट्रीटमेंट (Platelet-Rich Plasma Facial) आपके चेहरे पर कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए किया जाता है। इस टीटमेंट की मदद से चेहरे पर उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने के अलावा अन्य कई फायदे मिलते हैं। ऐसे में आइए लखनऊ में एम्बर कॉस्मेटोलॉजी एस्थेटिक्स और वेलनेस क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नाजनीन होलिया से जानते हैं स्किन के लिए प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा फेशियल के क्या फायदे हैं? 

प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा फेशियल के फायदे

1. प्राकृतिक कायाकल्प 

PRP फेशियल आपके खुद के ब्लड का उपयोग करके प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा को निकालता है, जिससे एलर्जी या साइड इफेक्ट का जोखिम कम हो जाता है। यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए इसे एक सेफ ऑप्शन बनाता है। 

इसे भी पढ़ें: प‍िग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के ल‍िए ट्राई करें अलसी वाला फेश‍ियल, जानें फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका

2. कोलेजन उत्पादन को बढ़ाए 

यह ट्रीटमेंट कोलेजन के उत्पादन को उत्तेजित करता है, जिससे एक प्रोटीन आपके स्किन को युवा बनाए रखने में मदद करता है। कोलेजन में बढ़ोत्तरी स्किन की लोच में सुधार करती है और ढीली त्वचा को कम करती है।

3. त्वचा की बनावट में सुधार 

PRP ट्रीटमेंट स्किन की बनावट को बेहतर बनाते हुए चेहरे की महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। यह सेल्स के टर्नओवर को बढ़ावा देकर स्किन को फिर से जिंदा करता है, जिससे त्वचा ज्यादा तरोताजा और युवा दिखती है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा में निखार लाने के लिए ओट्स और दही से करें फेशियल, जानें तरीका  

4. दाग-धब्बे कम करें 

जिन लोगों के चेहरे पर एक्ने के निशान है, उनके लिए PRP ट्रीटमेंट काफी फायदेमंद हो सकता है। यह ट्रीटमेंट स्किन के टिशू के इलाज को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन की रंगत और बनावट और भी समान हो जाती है।

5. लंबे समय तक चलने वाला रिजल्ट 

PRP फेशियल के परिणाम समय के साथ बेहतर हो सकते हैं क्योंकि उत्तेजित कोलेजन उत्पादन आपकी स्किन में जारी रहता है। इससे त्वचा को लंबे समय तक युवा, ग्लोइंग और मजबूत बनाने में मदद मिलती है। 

प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा फेशियल ट्रीटमेंट आपके स्किन को जवां, हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में काफी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन यह ट्रीटमेंट कैसे और किसे लेना चाहिए, इसके लिए आप स्किन स्पेशलिस्ट से कंसल्ट कर सकते हैं। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा होती हैं त्वचा से जुड़ी समस्याएं, जानें इसके कारण

Disclaimer