आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं का कारण बन रहा है। लोगों की स्किन पर उम्र से पहले ही झुर्रियां, झाइयां, फाइन लाइन्स और अन्य लक्षण नजर आने लगते हैं। उम्र बढ़ने के इन लक्षणों के कारण न सिर्फ आपकी खूबसूरती कम होती है, बल्कि आपके चेहरे पर कई अन्य समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में अक्सर कई महिलाएं स्किन केयर ट्रीटमेंट्स लेती हैं, ताकि उम्र बढ़ने के लक्षणों को छिपाा सकें और स्किन को हेल्दी और जवां रख सकें। इन्हीं स्किन केयर ट्रीटमेंट्स में स्किन बूस्टर ट्रीटमेंट भी शामिल है। तो आइए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कॉस्मेटिक डॉक्टर नेहा बत्रा से जानते हैं क्यां है स्किन बूस्टर और इसके फायदों के बारे में।
स्किन बूस्टर ट्रीटमेंट क्या हैं?
स्किन बूस्टर एक पॉपूलर कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, जिसे स्किन की नमी, बनावट और चेहरे के ओवरऑल रंग रूप को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इस ट्रीटमेंट में हायलूरोनिक एसिड (HA) के माइक्रोइंजेक्शन शामिल हैं, जो स्किन में नेचुरल रूप से पाया जाने वाला पदार्थ है, जो आपके स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करता है। ट्रेडिशनल डर्मल फिलर्स के उल्ट, स्किन बूस्टर का उपयोग वॉल्यूम या कंटूर के लिए किया जाता है। बता दें कि स्किन बूस्टर को स्किन की सतही परतों में इंजेक्ट किया जाता है ताकि त्वचा को गहराई से नमी मिले और त्वचा की गुणवत्ता में सुधार हो सकें।
इसे भी पढ़ें: त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए असरदार हो सकती हैं ये 5 चीजें, जानें इनके बारे में
स्किन बूस्टर के क्या फायदे हैं?
- हाइड्रेशन- ये ट्रीटमेंट स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करता है, जिससे स्किन ज्यादा चमकदार और हेल्दी दिखती है।
- स्किन की बनावट में सुधार- स्किन बूस्टर का उपयोग करके खुरदरी त्वचा को चिकना करने में मदद मिलती है, जिससे चेहरे की महीन रेखाओं और झुर्रियों जैसे बूढ़ापे के लक्षणों को कम करता है।
- लोच में सुधार करें- इस ट्रीटमेंट की मदद से स्किन की लोच को बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा ज्यादा युवा और जवां दिखती है।
- त्वचा की रंगत में सुधार- स्किन बूस्टर ट्रीटमेंट की मदद से स्किन की रंगत में सुधार करने और सुस्ती स्किन को कम करने में मदद मिलती है।
View this post on Instagram
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन बूस्टर ट्रीटमेंट एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लेकिन स्किन पर किसी भी तरह का ट्रीटमेंट लेने से पहले किसी स्किन केयर एक्सपर्ट से कंसल्ट जरूर करें, ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचा सकें।
Image Credit: Freepik