Is Coconut Oil Good For Beard Dandruff In Hindi: आपने आजकल देखा होगा कि ज्यादातर पुरुष दाढ़ी रखना पसंद कर रहे हैं। यही आजकल का ट्रेंड हो गया है। इससे पुरुषों का लुक बेहतर नजर आता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अगर आप दाढ़ी रखते हैं, तो इसकी अच्छी केयर करनी पड़ती है। ऐसा न किया जाए, तो इससे दाढ़ी रूखी हो जाती है और इसमें रूसी भी होने लगती है। विशेषकर, सर्दियों में इस तरह की समस्या अधिक देखने को मिलती है, क्योंकि इन दिनों स्किन भी ड्राय हो जाती है। अगर स्किन को सही तहर से मॉइस्चर न किया जाए, तो यह प्रॉब्लम बढ़ जाती है। कई लोग दाढ़ी पर नारियल तेल अप्लाई करते हैं। सवाल है, क्या यह वाकई दाढ़ी की रूसी दूर करने के लिए कारगर उपाय है? इस संबंध में हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।
क्या दाढ़ी की रूसी दूर करने के लिए नारियल तेल लाभकारी है?- Is Coconut Oil Good For Beard Dandruff In Hindi
हमारे यहां सालों से घर-घर में नारियल तेल का उपयोग किया जाता रहा है। आज भी बालों को हेल्दी और शाइनिंग बनाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल होता है। इससे बालों की चंपी की जाती है, जिससे स्कैल्प बेहतर होती है और ब्लड फ्लो में भी सुधार होता है। इसी तरह, अगर हम दाढ़ी की बात करें, तो कई पुरुष इसे सॉफ्ट और स्मूद लुक देने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं। इससे दाढ़ी की ग्रोथ भी बढ़ती है। विशेषज्ञों की मानें, तो नारियल तेल की मदद से दाढ़ी की रूसी को भी दूर किया जा सकता है। डॉ. करुणा मल्होत्रा के शब्दों में, "दाढ़ी को न सिर्फ शाइनी लुक देने के लिए, बल्कि डैंड्रफ जैसी समस्या को दूर करने के लिए भी दाढ़ी में नारियल तेल लगाया जा सकता है। असल में, नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं। यह स्किन को सॉफ्ट रखते हुए दाढ़ी को भी मुलायम बनाता है, जिससे स्किन फ्लेकी नहीं होती है और रूसी की समस्या में कमी आती है।"
दाढ़ी की रूसी दूर करने के लिए नारियल तेल के फायदे- Benefits Of Using oconut Oil Good For Beard Dandruff In Hindi
हेयर फॉलिकल मॉइस्चराइज करे
जब पुरुष नियमित रूप से अपनी दाढ़ी पर नारियल तेल का उपयोग करते हैं, तो इससे दाढ़ी की जड़ों तक पहुंचती हैं। इससे स्किन सॉफ्ट होती है और वहां की हेयर फॉलिक पर भी इसका पॉजिटिव असर दिखता है। इस तरह चेहरे की डेड स्किन दूर होती है और डैंड्रफ की समस्या में भी कमी आने लगती है।
इसे भी पढ़ें: घनी दाढ़ी और मूंछ पाने के लिए इस्तेमाल करें प्याज के रस और नारियल तेल का ये खास उपाय
एंटीबैक्टीरियरल प्रॉपर्टी
नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी पायी जाती है। जब पुरुष अपने चेहरे पर नारियल तेल अप्लाई करते हैं, तो इसकी यह क्वालिटी चेहरे का साफ करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करती है। सर्दियों में अक्सर आपने देखा होगा कि स्किन ड्राई होने पर इससे पपड़ीदार परत निकल जाती है। ऐसा ही दाढ़ी के नीचे मौजूद स्किन के साथ भी होता है। वहीं, नारियल तेल में मौजूद इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी स्किन को ड्राई होने से रोकती है और रूसी की समस्या भी दूर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: क्या नारियल तेल दाढ़ी बढ़ाने के लिए फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें इसे लगाने का तरीका
दाढ़ी सॉफ्ट होती है
इसका जिक्र हम बार-बार कर रहे हैं कि नारियल तेल लगाने से दाढ़ी सॉफ्ट हो जाती है। इससे दाढ़ी पर बाहरी गंदगी कम चिपकती है और रूसी होने की आशंका में कमी आने लगती है।