हेयर कलरिंग के बाद झड़ रहे हैं बाल, तो हेयर फॉल से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

बालों को रंगने के कारण हेयर फॉल‍िकल्‍स कमजोर हो जाते हैं और बाल झड़ने लगते हैं। आगे जानेंगे झड़ते बालों को रोकने के ट‍िप्‍स।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर कलरिंग के बाद झड़ रहे हैं बाल, तो हेयर फॉल से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Hair Fall After Coloring: आजकल बालों को रंगने का फैशन जोरों पर है। हर कोई अतरंगी रंगों के साथ बालों को रंगना चाहता है। रंगों में पाए जाने वाले केम‍िकल्‍स के कारण बाल रूखे हो जाते हैं। कई बार बालों पर कलर लगाने के कारण भी हेयर फॉल की समस्‍या होती है। बालों के ल‍िए बनाई गई डाई स्‍कैल्‍प को भी डैमेज करती है। कई बार यह डाई स्‍कैल्‍प पर च‍िपक जाती है ज‍िसके कारण हेयर फॉल की समस्‍या होती है। बालों को रंगने के कारण होने वाले हेयर फॉल से बचने के ल‍िए कुछ आसान ट‍िप्‍स को फॉलो कर सकते हैं। इन ट‍िप्‍स को आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे। 

hair fall after coloring

हेयर कलर करवाने से पहले क‍िन बातों का ख्‍याल रखें?- Hair Care Tips Before Coloring

  • हेयर कलर करवाने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार के हेयर कलर और किस रंग का चयन करना चाहते हैं। 
  • हेयर कलर करवाने से स्किन टेस्ट करना बेहतर होता है, जिससे आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आपको किसी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या तो नहीं है।
  • हेयर कलर करने से पहले, आपको अपने बालों को अच्छे से कंडीशन करना चाहिए। इससे बालों को ताजगी मिलती है और कलर का प्रभाव भी बेहतर होता है।
  • अगर आप पहली बार हेयर कलर करवा रहे हैं या आपके पास बालों की विशेष समस्‍याएं हैं, तो एक पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लेना बेहतर होगा।

इसे भी पढ़ें- हेयर डाई लगाने से हो गई है एलर्जी? डॉक्‍टर से जानें इसका इलाज

कलर करवाने के बाद बालों की केयर कैसे करें?- Hair Care Tips After Coloring

  • कलर करवाने के बाद, बालों को शैम्पू और कंडीशनर के साथ धोएं। मिल्ड और सल्फेट रहित शैम्पू का उपयोग करना बेहतर हो सकता है क्योंकि यह बालों को नरमी से साफ करता है और रंग को फेड होने से बचाता है।
  • गरम पानी बालों को और रंग को फेड कर सकता है, इसलिए बालों को धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का उपयोग करें।
  • कलर करवाने के बाद, हेयर मास्क और कंडीशनर का उपयोग करें ताकि बालों को मॉइश्चराइजर और नरमी दी जा सके।
  • रंग करवाने के बाद, धूप से बालों को बचाने के लिए धूप की तेज क‍िरणों से बचें।
  • नियमित तौर पर बालों को ट्रिम करवाने से उन्हें स्वस्थ रखने में मदद मिलती है और उनके टूटने का खतरा कम होता है।
  • अधिक हेयर स्टाइलिंग और उपकरणों का उपयोग बालों को कमजोर बना सकता है और रंग भी फेड हो सकता है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

Hair Care Tips: कैसे चुनें बालों के लिए सही शैंपू, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer