Expert

गर्मियों में बालों पर तेल लगाते समय न करें ये 5 गलतियां, मुंहासों का बन सकती हैं कारण

गर्मियों में बालों पर तेल लगाने की गलत आदतों के बाद आपको मुंहासों की समस्या हो सकती है। आगे जानते इनके बारे में विस्तार से
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बालों पर तेल लगाते समय न करें ये 5 गलतियां, मुंहासों का बन सकती हैं कारण

Hair Oiling Mistakes To Avoid To Prevent Acne In Summers: सर्दी हो या गर्मी बालों को भी हर मौसम में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। गर्मी में धूप के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। वहीं, पसीना आपके बालों की जड़ों को कमजोर करने में मदद करते हैं। इससे बचने के लिए कई घरेलू उपाय बताए जाते हैं। सदियों से बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेयर ऑयलिंग या हेयर मसाज का सहारा लिया जाता है। आयुर्वेद में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं। लेकिन, कई बार हम बालों पर तेल लगाते समय कुछ सामान्य गलतियां कर बैठते हैं। इन गलतियो की वजह से हमारे चेहरे पर मुंहासे (Acne On Face) होने की संभावना बढ़ जाती है। इस लेख में स्किन केयर क्लीनिक के कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जतिन मित्तल से आगे जानते हैं कि बालों में तेल लगाने की किन गलतियों की वजह से आपको मुंहासों की समस्या हो सकती है। 

गर्मियों में बालों पर तेल लगाते समय की जाने वाली इन गलतियां से हो सकते हैं मुंहासों - Hair Oiling Mistakes To Avoid To Prevent Acne In Summers in Hindi

अधिक मात्रा में तेल लगाना  

बहुत ज्यादा तेल लगाने से बाल और सिर से फेस की ओर बहने लगता है। यह त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर सकता है, जिसकी वजह से आपको मुंहासों की समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए आप गर्मियों में कम मात्रा में तेल का उपयोग करें। 

hair oiling mistakes to avoid acne

तेल लगाने के बाद बालों को ज्यादा देर तक न धोना

गर्मियों के मौसम में जब आप बालों पर तेल लगाते हैं, तो इसको करीब एक से दो घंटे के बाद धो सकते हैं। यदि आप बालों के तेल को लंबे समय तक नहीं धोते हैं, तो इस में धूल और गंदगी चिपक सकती है, जो स्किन पर मुंहासों का कारण बन सकती है। इससे बचने का सही तरीका यह है कि आप बालों पर सुबह तेल लगाएं करीब एक से दो घंटे के गैप के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से साफ कर लें। 

गर्मियों मे लाइट हेयर ऑयल का उपयोग करें 

गर्मियों के मौसम में सरसों और कैस्टर ऑयल आदि तेलों से चिपचिपापन महसूस हो सकता है। यह भी मुंहासों की वजह बन सकता है। इससे बचने के लिए आप हल्के हेयर ऑयल, जैसे नारियल का तेल, बादाम का तेल, जैतून का तेल उपयोग कर सकते हैं। 

गंदे हाथों से तेल लगाना

गर्मियो में गंदे हाथों से सिर पर तेल लगाने से स्कैल्प पर बैक्टीरिया होने की संभावना बढ़ जाती है। यह बैक्टीरिया स्कैल्प से फेस तक पहुंचकर मुंहासों की वजह बन सकते हैं। इससे बचने के लिए आप जब भी बालों पर तेल लगाए उससे पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। 

तेल लगाने के बाद चेहरे को न छूना

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बालों पर तेल लगाने के बाद उसी तेल को अन्य अंगों पर भी लगा लेते हैं। इससे आपके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में मुंहासे हो सकते हैं। इससे बचने के लिए आप सिर पर तेल मसाज करने के बाद चेहरे पर हाथ न लगाएं। 

इसे भी पढ़ें: अनचाहे बालों को हटाने के लिए घर पर ही बनाएं हेयर रिमूवल क्रीम, जानें इसके उपयोग का तरीका

Hair Oiling Mistakes To Avoid To Prevent Acne: बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप नियमित रूप से हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं। लेकिन, गर्मियों में यदि सही तरह से सिर पर तेल न लगाया गया तो इससे स्किन पर कई समस्याएं हो सकती है। इससे बचने के लिए आप स्वच्छता के साथ बालों की मसाज करें। 

Read Next

क्या सिर मुंडवाने से बाल घने होते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer