Doctor Verified

IUI करवाने का सोच रही हैं तो न करें ये 5 गलतियां, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

Mistakes To Avoid After IUI In Hindi: आईयूआई प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए महिलाओं को अपनी जीवनशैली में जरूरी बदलाव करने चाहिए और कुछ गलतियों से दोहराने से बचना चाएह। इस लेख में, उन गलतियों के बारे में जानें-
  • SHARE
  • FOLLOW
IUI करवाने का सोच रही हैं तो न करें ये 5 गलतियां, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान


Things to Avoid After IUI In Hindi: जब महिला नेचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पाती हैं, तब वे आईवीएफ और आईयूआई जैसी प्रक्रियाओं की मदद लेती हैं। आमतौर पर जिन्हें एंडोमेट्रियोसिस, फाइब्रोएड जैसी प्रॉब्लम होती है, उनमें इंफर्टिलिटी हो जाती है, जो उन्हें नेचुरली कंसीव करने में अक्षम बनाती है। बहरहाल, अगर कोई कंसीव करने के लिए आईयूआई की मदद ले रही है, तो उन्हें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। इस प्रक्रिया में स्पर्म को डाइरेक्टली महिलाओं के यूट्रस में डाला जाता है, ताकि कंसीव करने की संभावना बढ़ सके। लेकिन, आपकी कुछ गलतियां इस प्रक्रिया को पूरी तरह से फेल कर सकती है। अगर आप ऐसा नहीं चाहती हैं, तो यहां बताई गई गलतियों के बारे में जानें और उन्हें दोहराने से बचें। इस बारे में हमने Mumma's Blessing IVF और वृंदावन स्थित Birthing Paradise की Medical Director and IVF Specialist डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

आईयूआई प्रक्रिया के दौरान कौन-सी गलतियां न करें- What Should I Not Do After An IUI In Hindi

list of mistakes to avoid after iui 01 (7)

स्मोकिंग न करें

आईयूआई प्रक्रिया के दौरान की जाने वाली सबसे गलतियों में से एक है, स्मोकिंग करना। जो महिला कंसीव करवाने के लिए आईयूआई प्रक्रिया की मदद ले रही हैं, उन्हें स्मोकिंग से पूरी तरह दूर रहना चाहिए। इसकी वजह से प्रेग्नेंसी पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। यहां तक कि यह प्रक्रिया पूरी तरह विफल भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: गर्भधारण की समस्या को दूर करती है IUI प्रक्रिया? डॉक्टर से जानें इसे सफल बनाने के 6 टिप्स

हैवी लिफ्टिंग न करें

आईयूआई प्रक्रिया से गुजरने वाली महिलाओं को हैवी लिफ्टिंग नहीं करनी चाहिए। आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए क्यों मना किया जाता है? असल में, आईयूआई प्रक्रिया में भारी सामान उठाने से या हैवी लिफ्टिंग करने से क्रैंप्स आ सकते हैं, जो यूटराइन लाइनिंग को डैमेज कर सकती है।

स्ट्रेस न लें

तनाव, चिंता या अवसाद। आईयूआई प्रोसीजर से गुजर रही महिलाओं के लिए अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है। अगर वे आईयूआई प्रक्रिया के दौरान तनाव में रहती हैं, तो इससे इस प्रोसीजर के फेल होने का रिस्क बढ़ जाता है। असल में, मेंटल हेल्थ सही न रहने के कारण इसका नेगेटिव असर रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर पड़ता है।

स्विमिंग न करें

कई महिलाओं को स्विमिंग करना अच्छा लगता है। इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन, आईयूआई प्रक्रिया के बाद कम से 48 घंटों तक स्विमिंग करना सही नहीं होता है। इससे प्रक्रिया असफल हो सकती है और महिला के लिए कंसीव करना चैलेंजिंग हो सकता है। यही नहीं, डॉक्टर्स यह भी सलाह देते हैं कि महिलाएं आईयूआई प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हैवी या इंटेंस वर्कआउट न करें।

इसे भी पढ़ें: आईयूआई (IUI) से गर्भवती होने की कितनी संभावना होती है? पढ़ें आज इस बारे में सबकुछ

खुद से दवा न लें

अगर आप आईयूआई प्रक्रिया से गुजर रही हैं, तो इस दौरान किसी भी तरह की दवा खुद से न लें। आपने कई बार देखा होगा कि सर्दी-जुकाम या सिरदर्द होने पर अक्सर लोग फार्मेसी से खुद ही दवा खरीदकर ले आते हैं। लेकिन, आईयूआई प्रक्रिया के दौरान ऐसा बिल्कुल न करें। इस दौरान किसी भी तरह की दवा लेने से हेल्थ को नुकसान हो सकता है और आईयूआई प्रक्रिया फेल हो सकती है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि महिलाओं को आईयूआई प्रक्रिया के दौरान अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखना चाहिए। ऐसी गलतियों से बचना चाहिए, जो इस प्रक्रिया को असफल बना सकते हैं। इनमें, ओवर एक्सरसाइज करना, खुद से दवा लेना, स्ट्रेस में रहना आदि शामिल हैं। आईयूआई प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत हो, तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

IVF के दौरान किस पोजीशन में सोना है सबसे बेहतर? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS