Doctor Verified

स्नेल म्यूकिन क्या है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे, नुकसान और कब कैसे करें इस्तेमाल

Snail Mucin: आजकल Korean Skin Care काफी ट्रेंड में है। इसका एक मुख्य इंग्रीडिएंट है स्नेल म्यूकिन। एक्सपर्ट से जानते हैं कि क्या है यह, किन लोगों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्नेल म्यूकिन क्या है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे, नुकसान और कब कैसे करें इस्तेमाल

Snail Mucin: दुनियाभर में इस समय कोरियन स्किन केयर (korean skin care) प्रोडक्ट्स के खूब चर्चे हैं। हर कोई इनका इस्तेमाल कर रहा है और फेस क्लीनर से लेकर क्रीम और तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में लोग कोरियन स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स पर भरोसा कर रहे हैं। आज हम इसके सबसे मुख्य इंग्रीडिएंट स्नेल म्यूकिन (Snail Mucin) की बात करेंगे जिसका इस्तेमाल लगभग इसके हर प्रोडक्ट में होता है। ये हाइड्रेटर की तरह काम करता है, स्किन को हाइड्रेट करता है और त्वचा को पूरी तरह से मॉइस्चराइज करने का काम करता है। जो लोग ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत रखते हैं उनके लिए ये बेहद कारगर तरीके से काम करता है। लेकिन, सवाल ये है कि यह है क्या, लोग क्यों इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और किन लोगों को इससे बचना चाहिए। आइए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से दो एक्सपर्ट Dr. Atula Gupta, Chief Dermatologist and Medical Director, Skinaid Clinic, Gurgaon और Bhuvneshwari Jadeja Shaktawat, Celebrity Skincoach, owner & founder : Skin Studio by- Bhuvneshwari से।

स्नेल म्यूकिन क्या है-What is Snail Mucin?

Dr. Atula Gupta का कहना है कि स्नेल म्यूकिन, असल में घोंघे से निकलता है। घोंघे द्वारा स्वाभाविक रूप से यह छोड़ा जाता है (snail secretion) जो कि एक गाढ़ा हाइड्रेटिंग पदार्थ है। इसे एकत्र और शुद्ध किया जाता है और यह कोरियाई त्वचा देखभाल में लोकप्रिय घटक है। हयालूरोनिक एसिड (hyaluronic acid) और ग्लाइकोप्रोटीन ( glycoproteins) से भरपूर, यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसमें एलांटोइन (allantoin) होता है, जो त्वचा के पुनर्जनन और घाव भरने को बढ़ावा देता है। यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और त्वचा की लोच में सुधार करता है, जिससे एंटी एजिंग लाभ मिलता है। यह त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला ग्लाइकोलिक एसिड होता है। घोंघा म्यूसिन एक शांत करने वाला एजेंट है और सूजन वाली त्वचा को शांत करता है।

स्नेल म्यूकिन के फायदे-Snail Mucin Benefits

  • -हाइड्रेटर है स्नेल म्यूकिन (Hydration): स्नेल म्यूकिन में हाइलूरोनिक एसिड, ग्लाइकोप्रोटीन और ग्लाइकोलिक एसिड होते हैं, जो नमी को लॉक करने और रूखी त्वचा को आराम देने में मदद करते हैं। ड्राई स्किन की समस्या वाले लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद है।
  • -एंटी एजिंग गुणों से भरपूर (Anti-aging): स्नेल म्यूकिन, एंटीएजिंग गुणों से भरपूर है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और पेप्टाइड्स फाइन लाइन्स, झुर्रियों और एजिंग स्पॉट्स कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे त्वचा अधिक जवां दिखती है।
  • -त्वचा की लोच में सुधार करता है (Improves skin elasticity): स्नेल म्यूकिन के ग्लाइकोप्रोटीन और ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा की लोच में सुधार करने में मदद कर सकते हैं, जिससे त्वचा अधिक चमकदार और कोमल दिखती है।
  • -त्वचा में जलन और सूजन को कम करने में मददगार (Soothes skin irritations and swelling): स्नेल म्यूकिन चिड़चिड़ी त्वचा को शांत कर सकता है, मुंहासे या अन्य त्वचा की स्थितियों के कारण होने वाली रेडनेस और सूजन में कमी ला सकता है।
Snail Mucin benefits side effects

स्नेल म्यूकिन के नुकसान-Snail Mucin Side Effects

स्नेल म्यूकिन के कई नुकसान हैं। जैसे

  • - कुछ लोगों को जानवरों से प्राप्त सामग्री से एलर्जी हो सकती है और ऐसे लोगों को इससे रिएक्शन हो सकता है। इस स्थिति में इस्तेमाल के बाद ही स्किन पर चक्कते नजर आ सकते हैं या खुजली व जलन महसूस हो सकती है।
  • -अतिरिक्त अवरोधक एजेंट वाले कुछ फॉर्मूलेशन रोमछिद्रों को बंद कर सकते हैं जिससे दाने निकल सकते हैं या त्वचा लाल नजर आ सकती है।
  • -स्नेल म्यूकिन कॉमेडोजेनिक हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह कुछ व्यक्तियों, विशेष रूप से एक्ने वाले लोगों में स्किन पोर्स बंद हो जाने की वजह से समस्या और बढ़ सकती है।

किन लोगों को स्नेल म्यूकिन के इस्तेमाल से बचना चाहिए-Who should not use snail mucin

Bhuvneshwari Jadeja Shaktawat बताते हैं कि कुछ लोगों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए, जैसे कि

  • -जिनकी स्किन सेंसिटिव है या स्लग बेस्ड प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती है उन्हें इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • -जो वेगन स्किनकेयर फॉलो करते हैं उन्हें भी इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • -जिनकी स्किन बहुत ऑयली है या एक्ने प्रोन है उन्हें इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि यह एक्ने की समस्या को बढ़ा सकता है।

सावधानियां:

स्नेल म्यूकिन इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अपने चेहरे या शरीर पर उपयोग करने से पहले हमेशा त्वचा के एक छोटे से क्षेत्र पर घोंघा म्यूकिन प्रोडक्ट्स को लगाकर देखें। अगर आपको कोई दिक्कत महसूस नहीं होती तभी इसका इस्तेमाल शुरू करें। ध्यान रखें कि हमेशा कम मात्रा से शुरू करें और धीरे-धीरे बढ़ाएं। अपने अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनकी क्वालिटी अच्छी हो और इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान न हो।

Read Next

क्या गर्मियों में चेहरे पर नारियल तेल लगा सकते हैं? जानें इसके फायदे-नुकसान

Disclaimer