सर्दियों में घर पर चुकंदर से बनाएं मॉइश्चराइजर क्रीम, मिलेगा गुलाबी निखार

Homemade Beetroot Cream for Winter: चुकंदर की क्रीम स्किन को पोषण देकर त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में घर पर चुकंदर से बनाएं मॉइश्चराइजर क्रीम, मिलेगा गुलाबी निखार

Homemade Beetroot Cream for Winter: दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी है तो स्किन का ड्राई होना और फटना लाजिमी है। सर्दियों में स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम, लोशन, पैक और भी बहुत कुछ मौजूद हैं। हालांकि इसका स्किन पर कितना इफेक्ट होता है ये कहना मुश्किल है। कई बार बाजार में मिलने वाली क्रीम और मॉइश्चराइजर में मौजूद केमिकल की वजह से स्किन खराब भी हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे अब किया क्या जाए? जिस तरह खाने में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल जरूरी है। ठीक उसी तरह सर्दियों में स्किन को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है। सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुकंदर के पोषक तत्व न सिर्फ स्किन को अंदर से मुलायम बनाते हैं, बल्कि चेहरे को गुलाबी निखार भी देते हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर ही चुकंदर से मॉइश्चराइजर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

Homemade-Beetroot-Cream-for-Winter-01

चुकंदर से मॉइस्चराइजर बनाने के लिए सामग्री

  • चुकंदर- 1 बड़ा पीस
  • विटामिन ई कैप्सूल का जेल- 2 चम्मच
  • बादाम या नारियल का तेल- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 2 चम्मच

चुकंदर से मॉइस्चराइजर क्रीम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह धोकर ऊपरी पर्त यानी कि छिलके को छील लें।
  • अब एक प्लेट में इस चुकंदर को घिस लें।
  • अब सूती कपड़े में घिसा हुआ चुकंदर डालकर इसका जूस निकाल लें। 
  • अब एक बाउल में बादाम या नारियल का तेल, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जेल डालें। 
  • इस मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक की एक सफेद क्रीम न बन जाएं। 
  • इसके बाद सफेद क्रीम में चुकंदर का जूस मिलाएं। 
  • सर्दियों में इस्तेमाल करने के लिए आपका चुकंदर का मॉइश्चराइजर तैयार हो चुका है। 
  • आप इसे किसी भी एयरटाइट कंटेंनर में 15-20 दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं। 

Homemade-Beetroot-Cream-for-Winter-01

कैसे इस्तेमाल करें चुकंदर का मॉइश्चराइजर?

चुकंदर से बनें इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद आप इसे लगा सकते हैं। इस क्रीम को चेहरे पर लगाते समय सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे पर गुलाबी निखार आएगा और आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी। आप चाहें तो घर पर बनीं चुकंदर से बनाई हुई मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नाइट क्रीम के तौर पर भी कर सकते हैं।

क्यों फायदेमंद है चुकंदर से बनीं मॉइश्चराइजिंग क्रीम?

  1. चुकंदर एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो त्वचा की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।
  2. चुकंदर में पाया जाने वाला विटामिन सी उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों और झाइयों को आने से रोकता है।
  3. चुकंदर शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद कर सकता है। जिससे मुंहासों, पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या से बचा जा सकता है। 
  4. चुकंदर की क्रीम स्किन को प्राकृतिक तरीके से हाइड्रेटेड रखता है, जिससे त्वचा पर गुलाबी निखार आता है।

Image Credit: Freepik.com

 

 

 

 

 

 

 

Read Next

स्किन का ग्लो बढ़ाने से लेकर दाग-धब्बे दूर करने में फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें लगाने का तरीका

Disclaimer