Things to Read on a Baby Skin Oil Label in Hindi: नवजात शिशु की त्वचा गर्भाशय में एक तैलीय पदार्थ जिसे एमनियोटिक द्रव कहा जाता है से घिरी हुई होती है। बच्चे के जन्म के बाद शिशु जब गर्भाशय से बाहर आता है, तो उसे हवा में मौजूद संक्रमण, हवा, हवा में मौजूद नमी और कई प्रकार के बदलावों से गुजरना होता है। यही कारण है जन्म के बाद शिशु की त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। शिशु की त्वचा की देखभाल में पहला कदम उसकी मालिश का होता है। आजकल की लाइफस्टाइल में ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों के लिए बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड ऑयल का इस्तेमाल करते हैं।
बाजार में कई तरह के बेबी ऑयल उपलब्ध हैं, लेकिन शिशु की त्वचा के लिए सही प्रोडक्ट का चयन करना जरूरी है, ताकि उसकी कोमल और नाजुक त्वचा को सुरक्षा मिल सके। अगर आप भी शिशु के लिए बॉटल वाला ऑयल खरीदते हैं, तो आपको लेबल पर 5 बातें जरूर पढ़नी चाहिए। इस लेख में हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं।
बेबी ऑयल के लेबल पर क्या पढ़ना चाहिए?- Things to Read on a Baby Skin Oil Label
फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल पीडियाट्रिक्स एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. आनंद नारायणन (Dr. Anand Narayanan, Associate Consultant - Paediatrics, Sarvodaya Hospital, Sector-8, Faridabad) के अनुसार, नवजात शिशु के लिए बॉटल वाला ऑयल चुनते वक्त पेरेंट्स को ध्यान रखना चाहिए कि उसे तैयार करने के लिए सही प्रोडक्ट, रंग और नेचुरल प्रोसेस को फॉलो किया गया हो। इसलिए पेरेंट्स द्वारा बॉटल वाला ऑयल खरीदते वक्त शिशु की त्वचा की सुरक्षा के लिए नीचे बताई गई चीजों को पढ़ना जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान
टॉप स्टोरीज़
1. सामग्री की लिस्ट- Ingredients List
बेबी ऑयल में मौजूद सामग्री शिशु की त्वचा पर सीधा प्रभाव डाल सकती हैं। इसलिए ऑयल को बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया गया है, यह पढ़ना जरूरी है। नारियल तेल, बादाम तेल, जोजोबा तेल, जैतून तेल से तैयार किए गए बेबी ऑयल त्वचा को प्राकृतिक तरीके से पोषण देकर स्वस्थ बनाते हैं, इसलिए इन तेलों का इस्तेमाल करके बनाए गए ऑयल का ही इस्तेमाल करना ताहिए। डॉ. आनंद नारायणन का कहना है कि कई बेबी ऑयल में खनिज तेल (mineral oil) होता है, जो पेट्रोलियम से बना होता है। इसका इस्तेमाल करने से शिशु की त्वचा के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं। इसलिए लेबल पर अगर लिखा हो "Pure Mineral Oil" तो इसका प्रयोग बिल्कुल न करें।
2. आर्टिफिशियल खुशबू- Artificial Fragrance
कई बार बेबी ऑयल में खुशबू बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल खुशबू का इस्तेमाल किया जाता है। आर्टिफिशियल खुशबू वाले बेबी ऑयल, शिशु की त्वचा पर एलर्जी और जलन का कारण बन सकते हैं। अगर बेबी ऑयल के लेबल पर "Fragrance-Free" लिखा हुआ है, तभी इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी
3. हाइपोएलर्जेनिक - Hypoallergenic
अगर किसी बेबी ऑयल पर "Hypoallergenic" लिखा है, तो इसका मतलब है कि उसे शिशु की त्वचा पर एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों से मुक्त रखने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिन लेबल पर हाइपोएलर्जेनिक लिखा होता है, उसका इस्तेमाल करने से शिशु की त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
4. प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा
बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि कई कंपनियां बेबी ऑयल को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रिजर्वेटिव्स और अन्य केमिकल्स का इस्तेमाल करती हैं। इसलिए बेबी ऑयल खरीदते वक्त प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा पढ़ना जरूरी है। अगर लेबल पर फिनिक्स एथेनॉल (Phenoxyethanol) और फॉर्मल्डिहाइड (Formaldehyde) जैसे तत्वों की जानकारी दी गई है, तो इसका इस्तेमाल शिशु के लिए बिल्कुल न करें।
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
5. डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड- Dermatologically Tested
बेबी ऑयल खरीदते समय देखें कि क्या यह स्किन केयर एक्सपर्ट द्वारा टेस्ट किया गया या नहीं। जिन बेबी ऑयल की बोतल पर Dermatologically Tested लिखा हो, तो इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह
डॉ. आनंद का कहना है कि पेरेंट्स को बच्चों के लिए बाजार वाला बेबी ऑयल खरीदने की बजाय नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नारियल का तेल शिशु की त्वचा की देखभाल के लिए सबसे उपयुक्त होता है। नारियल तेल बच्चे की स्किन को सेल डैमेज से बचाता है और सूजन, रैशेज एवं ड्राईनेस से भी राहत दिलाता है। बच्चे की त्वचा पर कभी भी सरसों का तेल या जैतून के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
निष्कर्ष
शिशु की नाजुक त्वचा की कोमल देखभाल के लिए लेबल पर कलर, सामग्री की इस्तेमाल, प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। न्यू पेरेंट्स लेबल पर इन चीजों को पढ़कर ही बेबी के लिए बाजार से बोतल वाला तेल खरीदें।